Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्‍ट्र बंद से झल्‍लाए बॉलीवुड कलाकार, Twitter पर दिखा गुस्‍सा

महाराष्‍ट्र बंद से झल्‍लाए बॉलीवुड कलाकार, Twitter पर दिखा गुस्‍सा

महाराष्ट्र बंद का बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर पड़ा रहा है असर..

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बॉलीवुड हस्तियों ने कुछ पार्टियों के महाराष्ट्र बंद की निंदा की
i
बॉलीवुड हस्तियों ने कुछ पार्टियों के महाराष्ट्र बंद की निंदा की
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं बरसी पर भड़की हिंसा के बाद दलितों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद कराया. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने महाराष्ट्र में इस बंद की निंदा की है. इनमें राहुल ढोलकिया, अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट और विशाल ददलानी जैसी हस्‍तियां शामिल हैं.

पुणे में भड़की हिंसा के अगले दिन मंगलवार को महाराष्ट्र के कई भागों में गुस्साए दलितों ने प्रदर्शन किए, रेल और सड़क यातायात रोका. साथ ही बुधवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया.

फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट किया, "हिंसा के डर की वजह से लोग अपने काम पर नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण फिल्म सिटी और दूसरे कई स्थानों पर फिल्म और टीवी की शूटिंग रुक गई. ये बेहद दुखद है."

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं पता कि मैं छोटे बच्चों को कैसे समझाऊं कि आज महाराष्ट्र में क्या हुआ. मुझे क्या कहना चाहिए, जिससे वो समझ जाएं? वो जानना चाहते हैं."

राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया, "हिंदू-मुस्लिम राजनीति और जातीय राजनीति भारत को खत्म कर देगी. शासन करने की शक्ति खतरनाक है. सिनेमा नहीं मारता, राजनीति मार देती है."

पुलकित सम्राट ने ट्वीट किया, "एक ही विश्वास को मानने वाले इन्सानों ने जाति की लड़ाई शुरू कर दी है. हम हर बार कारण ढूंढ लेते हैं, हमेशा! महाराष्ट्र बंद."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, "जाति और धर्म वास्तव में लोगों के बीच सबसे निंदनीय, सबसे 'राष्ट्र-विरोधी" बंटवारा है. जो लोग इन बेवकूफ और पुरानी लाइनों के साथ मानवता को बांटने की तलाश में रहते हैं, ऐसे लोग अपने जीवन में कई दु:खों का सामना करते हैं."

महाराष्ट्र के ठाणे में धारा 144 लागू

भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं बरसी पर भड़की हिंसा को देखते हुए महाराष्ट्र के ठाणे में धारा 144 लगा दी गई है, जोकि 4 जनवरी की मध्यरात्रि तक लागू रहेगी. कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

तनाव की वजह से नहीं दौड़े ऑटो रिक्शा

तनाव की वजह से मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा भी नहीं दौड़ रहे हैं. सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो वालों का कहना है, 'हम इस बंद का समर्थन सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हमें नुकसान होने का डर है. अगर हम सड़कों पर निकलेंगे तो प्रदर्शनकारी हमारे ऑटो को तोड़ भी सकते हैं.'

महाराष्ट्र के चेंदानी कोलीवाडा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने ठाणे म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट की बसों और एक ऑटो रिक्शो में तोड़फोड़ की. इस दौरान बस और ऑटो में सवार मुसाफिरों को चोटें भी आईं हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बंद: संसद में गूंजा भीमा-कोरेगांव हिंसा का मुद्दा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT