Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का भांडा फोड़, बॉलीवुड प्रोड्यूसर गिरफ्तार 

सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का भांडा फोड़, बॉलीवुड प्रोड्यूसर गिरफ्तार 

सुभाष फिल्म ‘विकल्प’ प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमे फिल्म कलयुग फेम एक्ट्रेस दीपल शॉ लीड रोल में थीं.

द क्विंट
भारत
Updated:
प्रतिबंधित मंड्रेक्स टेबलेट से भरा कार्टून मिला (फोटो: ट्वीटर)
i
प्रतिबंधित मंड्रेक्स टेबलेट से भरा कार्टून मिला (फोटो: ट्वीटर)
null

advertisement

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआईआर) ने भारत के अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडा फोड़ किया है. जिसमे उन्होंने 23,500 किलो मंड्रेक्स गोलियां (methaqualone) बरामद की हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम 4,700 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है. इस मामले बॉलीवुड प्रोड्यूसर सुभाष दुदानी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. सुभाष पर इस ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने का आरोप है.

सुभाष दुदानी फिल्म ‘विकल्प’ प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमे फिल्म कलयुग फेम एक्ट्रेस दीपल शॉ लीड रोल में थीं.

आज तक का सबसे बड़ा भांडा फोड़

डीआरआई महानिदेशक जयंत मिश्रा का कहना है कि यह अभी तक का सब से बड़ा ड्रग्स रैकेट है, जिसे राजस्व खुफिया निदेशालय ने पकड़ा है. 23,500 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 4500 से 4700 करोड़ रुपए कीमत मानी जा रही है.

डीआरआई ने 28 अक्टूबर को उदयपुर की एक मरुधर ड्रिंक्स कंपनी के परिसर में छापा मारा था, जिसमे एक कमरा प्रतिबंधित मंड्रॉक्स टेबलेट से भरा कार्टून मिला था.

अफ्रीका और एशिया में होता है इस ड्रग्स का इस्तेमाल

जयंत मिश्रा ने बताया कि मुंबई डीआरआई को मिली जानकारी के बाद उदयपुर के एक ड्रिंक्स कंपनी पर छापा मारा गया. साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहायता से इतने बड़े ड्रग्स रैकेट के बारे में पता चल सका. जो दावा पकड़ी है वो आमतौर पर मंड्रॉक्स, एम्-फिल्स, बटन और स्मार्टीज के रूप में जाना जाता है. जिसे गांजा के साथ मिला कर लिया जाता है. अफ्रीका और एशिया में नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2016,11:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT