advertisement
भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत कौर की सदस्यता रद्द कर दी है. इस फैसले के बाद भविष्य में उनकी कोई भी फिल्म बनाने पर रोक लग गई है.
ये जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने दी है. अशोक पंडित ने बताया, "राम रहीम अब भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकते. आईएफटीडीए ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है."
आईएफटीडीए से राम रहीम को निकाले जाने का कारण बताते हुए कहा, "हमारे एसोसिएशन में इज्जतदार लोग हैं. हमारे बीच गुंडे और अपराधी नहीं रह सकते. कानून ने उन पर बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में उनके छल-कपट के कारण कई लोग मारे गए."
राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने भी कुछ फिल्मों का सह-निर्देशन किया है. बता दें, सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त को दो साध्वियों के रेप के आरोप में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)