Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरे के 2600 पेड़ कटेंगे,HC ने जंगल घोषित करने वाली याचिका खारिज की

आरे के 2600 पेड़ कटेंगे,HC ने जंगल घोषित करने वाली याचिका खारिज की

मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बड़ी संख्या में लोग आरे के जंगल में पेड़ों की कटाई के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं
i
बड़ी संख्या में लोग आरे के जंगल में पेड़ों की कटाई के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं
(फोटो: PTI)

advertisement

मुंबई के आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाओं को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. याचिका दायर करनेवालों में से वनशक्ति के स्टालिन दयानंद को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए 2700 के करीब पेड़ काटे जाने हैं. BMC की ट्री अथॉरिटी ने 29 अगस्त, 2019 को मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना को मंजूरी दी है. तभी से इस प्रोजेक्ट का विरोध हो रहा है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने इसका विरोध किया है.

फोटो:Twitter 

क्या है सरकार का स्टैंड?

इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि आरे कॉलोनी की जिस जमीन पर मेट्रो 3 का कार शेड प्रस्तावित है, वह सरकार की जमीन है. वह फॉरेस्ट लैंड नहीं है. जो दावा किया जा रहा है कि वहां दुर्लभ जानवर रहते हैं, जंगल की इकोलॉजी को नुकसान होगा, ये सही नहीं, इतना ही नहीं फडणवीस ने पुणे में कहा कि आरे के लिए सजेशन और ऑबजेक्शन आए हैं. 13 हजार में से 10 हजार ऑनलाइन ऑबजेक्शन बेंगलुरु की वेबसाइट से आए हैं. समझ सकते हैं कि ये किस मंशा के तहत किया जा रहा है.

फोटो:Twitter 
जबकि कई सालों से जंगलों में काम करने वाले वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट नयन खानोलकर और राजेश सानप का कहना है कि, मकड़ियों की कुछ दुर्लभ प्रजातियां भी हैं, जो आरे में पाई जाती हैं. यहां पाए जाने वाली करीब 120 प्रजातियां प्रवासी पक्षियों की है.

NEERI की एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया जा रहा है, जिसमें कहां गया है कि मेट्रो साइट के निर्माण से मॉनसून के वक्त आसपास के कई इलाकों में बाढ़ की आशंकी बढ़ जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी से अलग शिवसेना की राय

दूसरी ओर बीजेपी की साथी पार्टी शिवसेना ने आरे के पेड़ के कटने का विरोध किया है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कहा था कि जो नाणार रिफाइनरी प्रोजेक्ट का हाल हुआ वही आरे का भी होगा.

बीजेपी-शिवसेना के बीच तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला(फोटो: क्विंट हिंदी)

आरे के पेड़ कटने के खिलाफ आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी उतरे सड़क पर

अभी हाल ही में मुंबई में हजारों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल थे. दिया मिर्जा, शरद्धा कपूर, रणदीप हुडा जैसे एक्टर ने भी लोगों का साथ दिया. 1 सितंबर को करीब 1,500 लोगों ने इस फैसले के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Oct 2019,12:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT