advertisement
गुरुत्वाकर्षण की खोज न्यूटन ने नहीं की थी, बल्कि 1000 साल पहले ब्रह्मभट्ट द्वितीय ने फिजिक्स का यह सिद्धांत खोज निकाला था. ये रिसर्च है राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने जिन्होंने कुछ दिन पहले बताया था कि गाय एकमात्र ऐसा प्राणी है जो ऑक्सीजन लेती भी है और छोड़ती भी है.
देवनानी का कहना है कि न्यूटन ने अभी बताया लेकिन उसके 1000 साल पहले ब्रह्मभट्ट द्वितीय ये बता गए थे. देवनानी के स्कूली शिक्षा मंत्री हैं और राजस्थान यूनिवर्सिटी के 72 साल होने के मौके पर ये नई जानकारी दे रहे थे.
इन्हीं मंत्री महोदय ने कुछ दिनों पहले बता दिया था कि सिर्फ गाय ही ऐसा प्राणी है जो सांस भी ऑक्सीजन से लेता है और इंसान समेत तमाम जीव जंतु कार्बन डायऑक्साइड छोड़ते हैं लेकिन गाय ऑक्सीजन ही छोड़ती है.
देवनानी के मुताबिक न्यूटन के साथ बच्चों को ये भी पढ़ाया जाना चाहिए कि ब्रह्मपुत्र द्वितीय ने ब्रिटेन के वैज्ञानिक से हजार साल पहले ही गुरुत्वाकर्षण के नियम खोज निकाले थे.
देवनानी जब ये नई थ्योरी दे रहे तब उनके सामने राजस्थान यूनिवर्सिटी के तमाम प्रोफेसर और डीन के साथ कॉलेज स्टूडेंट भी बैठे थे. इसमें फिजिक्स के प्रोफेसर भी शामिल हैं.
उन्होंने बीजेपी सरकार बनने के बाद स्कूली पाठ्यक्रम में हुए बदलावों का गुणगान भी किया. जैसे सालों से पढ़ाया जा रहा था कि अकबर महान था, सबने यही पढ़ा. लेकिन अब हमने अकबर महान को हटाकर महाराणा प्रताप महान का पाठ जोड़ दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Jan 2018,02:10 PM IST