Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opposition Meeting: 10 या 12 जुलाई को शिमला में विपक्ष की अगली बैठक होगी- खड़गे

Opposition Meeting: 10 या 12 जुलाई को शिमला में विपक्ष की अगली बैठक होगी- खड़गे

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LIVE Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई</p></div>
i

LIVE Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई

(फोटो-स्क्रीनग्रैब)

advertisement

Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. बिहार की राजधानी पटना में आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसके बात सभी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

Opposition Meeting: 11 बजे शुरू होगी विपक्षी दलों की बैठक

बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है. इसमें कांग्रेस, आप, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

यह बैठक 11 बजे शुरू होगी.

भारत, अमेरिका की 2024 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भेजने की योजना है: बाइडन

PM Modi US Visit: उस समय आपकी मुझे प्रेम से कुछ खिलाने की इच्छा आज पूरी हो हो रही है: व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान PM मोदी

व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमारे अद्भुत मेजबानों, राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन को शुभकामनाएं. अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी, स्वतंत्रता, समानता और भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मित्रता के चिरस्थायी बंधन के लिए एक उपहार है.

मैं भारत अमेरिका संबंधों के बारे में और अधिक नहीं बोलना चाहता. जब आपने 2014 में मेरे लिए बैंक्वेट रखा था उस दौरान संयोग से मेरा 9 दिन का नवरात्र का व्रत था, तब आप मुझ से बार-बार पूछ रहे थे कि क्या आप कुछ भी नहीं खाएंगे? इसे लेकर आप बेहद परेशान भी थे. मुझे लगता है उस समय आपकी मुझे प्रेम से कुछ खिलाने की इच्छा आज पूरी हो हो रही है.

Opposition Meeting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए

Opposition Meeting: पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला पटना एयरपोर्ट पहुंचे

Opposition Meeting | हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि, हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और बीजेपी को इस देश से बाहर करना चाहते हैं. वहां जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी. राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा है.

Opposition Meeting | हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं: पवार

हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा: NCP प्रमुख शरद पवार

अरविंद केजरीवाल को यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं सदन में होता है: खड़गे

अरविंद केजरीवाल के 'अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन न मिलने पर वॉकआउट करने' के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है. जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी.

नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, लेकिन इस बारात का दूल्हा (पीएम दावेदार) कौन है? : रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष की बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि, "नीतीश कुमार पटना में 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, पर इस बारात का दूल्हा (पीएम दावेदार) कौन है? हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है."

कल शाम PM मोदी ने US के राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा

वाशिंगटन डीसी में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री कल वाशिंगटन पहुंचे थे. कल प्रधानमंत्री मोदी मुख्य रूप से दो कार्यक्रम में शामिल हुए. पहला कार्यक्रम वाशिंगटन के एक कम्युनिटी कॉलेज में फर्स्ट लेडी के साथ हुआ, जो कि भविष्य कौशल पर आधारित था. उसके बाद कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की.

उन्होंने आगे कहा कि, औपचारिक स्वागत के बाद जब पीएम और राष्ट्रपति जो बाइडेन की चर्चा में प्रौद्योगिकी प्रमुखता से शामिल थी... संयुक्त बयान में प्रौद्योगिकी साझेदारी के 20-25 क्षेत्रों की पहचान की गई है जो दोनों नेताओं के बीच चर्चा का प्रत्यक्ष परिणाम हैं.हैरत

ट्रेन में विवाद हुआ तो दे दिया धक्का: ग्वालियर एसपी

ग्वालियर के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि, एक पुरुष ने बताया कि परसो रात को वे एक महिला के साथ लखनऊ से एक ट्रेन में बैठे थे जिस दौरान इनका एक व्यक्ति से विवाद हो गया और उसने इन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया. महिला ने भी पूछताछ में बताया कि ट्रेन में उनके साथ छेड़छाड़ हुई और फिर उन्हें धक्का दे दिया गया. दोनों का इलाज चल रहा है, रेलवे मामले की विवेचना कर रहा है.

Opposition Meeting | बिहार: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए आरजेडी और जेडीयू के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के बाहर एकत्रित हुए

PM Modi US Visit: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि, पीएम ने कहा कि 9/11 के दो दशक और 26/11 के एक दशक के बाद भी आतंकवाद की समस्या है और वैश्विक समुदाय के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. स्पष्ट रूप से, वह जिस बात पर प्रकाश डाल रहे थे वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह पहचानने की आवश्यकता थी कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं, आतंकवाद का समर्थन करते हैं, वे हमारे समाज की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं और उनसे बहुत सख्ती से निपटना होगा.

Bihar: मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे पटना में कांग्रेस कार्यालय जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Opposition Meeting: पटना पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए पटना पहुंच चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताओं का हवाई अड्डे पर स्वागत किया.

Opposition Meeting: दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर संसद सत्र से पहले लेंगे फैसला: खड़गे

Jammu Kashmir: सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकवादियों को मार गिराया

एक संयुक्त अभियान में, सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जो पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे: जम्मू-कश्मीर पुलिस

Opposition Meeting: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले पहुंचे पटना

Opposition Meeting: अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना में कांग्रेस कार्यालय में कहा कि, इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे...अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.

Opposition Meeting: बीजेपी हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है: राहुल गांधी

पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ बीजेपी की भारत तोड़ो विचारधारा की...बीजेपी हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि, पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है.

Opposition Meeting Live Updates: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे

Opposition Meeting Live Updates: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पटना पहुंचे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं.

Opposition Meeting Live Updates: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे

Opposition Meeting Live Updates: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सर्किट हाउस से रवाना हो गईं हैं

Opposition Meeting Live Updates: पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू 

बिहार | आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है. बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं.

Opposition Meeting: सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें: ओम प्रकाश राजभर

विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, यह एक अच्छी पहल है. बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बीएसपी, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो. सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें.

Opposition Meeting: विपक्षी एकता एक झूठ है: पशुपति कुमार पारस

दिल्ली| केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, "2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी एकता एक झूठ है. ये बस फोटो के लिए है. इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहतें हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Opposition Meeting Live Updates: पटना में जारी विपक्षी दलों की बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ?

पटना में जारी विपक्षी दलों की बैठक में कौन कौन शामिल हुआ?

1. नीतीश कुमार (जेडीयू)

2. ममता बनर्जी (टीएमसी)

3. एमके स्टालिन (डीएमके)

4. मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस)

5. राहुल गांधी (कांग्रेस)

6. अरविंद केजरीवाल (आप)

7.हेमंत सोरेन (जेएमएम)

8. उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी)

9. शरद पवार (एनसीपी)

10. लालू प्रसाद यादव

(आरजेडी)

11. भगवंत मान (आप)

12.अखिलेश यादव (एसपी)

13. सीताराम येचुरी (सीपीआईएम)

14. उमर अब्दुल्ला (एनसी)

15. टीआर बालू (डीएमके)

16.महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)

17. दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)

18. तेजस्वी यादव (आरजेडी)

19. केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस)

20. अभिषेक बनर्जी (टीएमसी)

21. डेरेक ओ'ब्रायन (टीएमसी)

22. आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी)

23. डी राजा (सीपीआई)

24. सुप्रिया सुले (एनसीपी)

25. मनोज झा (आरजेडी)

26. फिरहाद हकीम (टीएमसी)

27. प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी)

28. राघव चड्ढा (आप)

29. संजय सिंह (आप)

30. संजय राऊत (एसएस-यूबीटी)

31. ललन सिंह (जेडीयू)

32. संजय झा (आरजेडी)

जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे: विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा, " योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गई. वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था. जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं, तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता. जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ ना हो बृजभूषण का. जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो.

एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीके से बोला कि ये सब तो चलता रहता है. इसको इतना बड़ा इशू मत बनाओ. कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ. कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिये. उसने कई महिला पहलवानों के घर फोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो. वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया.

वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा. सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है.

समाज में कोई भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है तो योगेश्वर जरूर उल्टियां करता है. पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियां कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है. समाज से गद्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुंह गिरे हो तुम. और मैं चैलेंज करती हूं कि कभी जिंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज जहरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसके कभी पैर नहीं लगने देता.

कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा. महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके. ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए. रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो. तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो. जालिम के हक में खड़े हो उसकी चापलूसी कर रहे हो.

जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे."

Opposition Meeting in Patna: विपक्ष की बैठक खत्म, लंच के बाद करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

BCCI ने वेस्टइंडीड्ज दौरे के लिए ODI और टेस्ट टीम का ऐलान किया 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि बिजली दरों में बढ़ोतरी का 'गृह ज्योति' योजना से कोई लेना-देना है, जो हर महीने आवासीय उपयोग के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की पेशकश करती है

Share Market: सेंसेक्स 259.52 अंक गिरकर 62,979.37 पर बंद हुआ; निफ्टी 105.75 अंक गिरकर 18,665.50 पर आ गया

Congress आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

पटना में हो रही विपक्ष की बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "उस बैठक में शिवसेना है. क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के CM हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भाजपा का समर्थन किया था. उस बैठक में नीतीश कुमार हैं जो NDA के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं. हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं."

Maharashtra: मुंबई कोर्ट ने मुंबई एनसीबी के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े को दी गई गिरफ्तारी से अंतरिम राहत 28 जून तक बढ़ा दी है

Opposition Meeting, Patna: विपक्षी दलों की मीटिंग में क्या हुआ?

पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक इसमें शामिल सभी पार्टियों के अलग-अलग नेताओं ने अपनी बातें रखीं.

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य में कांग्रेस पार्टी के रवैए पर नाराज नजर आईं और उन्होंने खुलकर अपनी आपत्ति जताई.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर सबका साथ मांगा.

  • उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने दिल्ली अध्यादेश पर समर्थन देने की अपील की.

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

(फोटो- पीटीआई)

किन बातों पर बनी आम सहमति?

  • कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने पर हुई चर्चा.

  • सभी दल 2024 में बीजेपी रोकने के लिए एकमत हुए.

  • विपक्षी गठबंधन में बेहतर तालमेल के लिए किसी को संयोजक बनाने की जरूरत जताई गई.

  • कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के झगड़े को सुलझाने के लिए आगे आए शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक साथ आना होगा और आपसी मतभेद दूर करने होंगे.

  • सभी ने एक सुर से बड़ा दिल रखने की बात कही.

  • आपस में लड़ने से बीजेपी को फायदा होने को लेकर सभी नेताओं की सहमति बनी.

Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई

Opposition Meeting: सभी पार्टियों की सहमति एक साथ चलने की हुई है. कुछ दिनों बाद अगली मीटिंग फिर की जाएगी, जिसको मल्लिकार्जुन खड़गे जी करेंगे- नीतीश कुमार

Opposition Meeting: अभी जो शासन में हैं, वो अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं- नीतीश

Opposition Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि सभी नेतागण मिले और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नाम बताए गए. सभी नेता एक होकर हम आगे चुनाव लड़ने का कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं. हम 10 या 12 जुलाई को शिमला में हम वहां फिर मिल रहे हैं.

Opposition Meeting Live Updates: हिंदुस्तान की नींव पर बीजेपी और आरएसएस आक्रमण कर रही है. ये विचारधारा की लड़ाई है, हम इसमें एक साथ खड़े हैं. हमने ये फैसला लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे, फ्लेक्सिबिलिटी के साथ. जो हमारी विचारधारा है, हम उसकी रक्षा करेंगे - राहुल गांधी 

Opposition Meeting Live Updates: बीजेपी की तानाशाही चल रही है, कोई कुछ बोलता है तो उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. मीडिया को तो पूरा कंट्रोल किया गया है- ममता बनर्जी

Opposition Meeting Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि सभी नेतागण मिले और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नाम बताए गए. सभी नेता एक होकर हम आगे चुनाव लड़ने का कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं. हम 10 या 12 जुलाई को शिमला में हम वहां फिर मिल रहे हैं.

विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई - BJP सांसद सुशील कुमार मोदी

Opposition Meeting Live Updates: विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है. बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं. इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे- BJP सांसद सुशील कुमार मोदी, पटना

इस विपक्षी एकता का निशाना पीएम मोदी नहीं बल्कि देश का खजाना है- बीजेपी नेता स्मृति ईरानी

Opposition Meeting: शुरुआत में ही AAP की ब्लैकमेलिंग इस अपवित्र गठबंधन के भविष्य को दिखाती है- विपक्षी एकता बैठक पर बीजेपी की स्मृति ईरानी

सोनाली मर्डर केस में PA को मिली जमानत:10 महीने बाद जेल से बाहर आएगा सुधीर सांगवान; हत्या के दोनों आरोपी बाहर

पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पीएम उम्मीदवार पर कोई फैसला नहीं: चेन्नई में सीएम स्टालिन

आजादी का अमृत महोत्सव अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को देश के सामने लाने का एक आंदोलन- गृह मंत्री अमित शाह

कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश): फतेहपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड मिला, बम दस्ते ने निष्क्रिय किया

गुजरात | साधना कॉलोनी में आज एक अपार्टमेंट की इमारत ढह गई. मलबे में करीब 8 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें से अब तक 5 को बचाया जा चुका है. बचाव अभियान जारी है- जामनगर सांसद पूनमबेन मादम

कई कोच, पहलवानों के माता-पिता ने 6 पहलवानों को दी गई छूट वापस लेने की मांग की

कई स्थापित और उभरते पहलवानों के कोचों और अभिभावकों ने शुक्रवार को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और तीन अन्य को एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से दी गई छूट वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इन महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए चयन निष्पक्ष होना चाहिए

आईओए तदर्थ पैनल को बजरंग की पत्नी संगीता फोगट, साक्षी के पति सत्यवर्त कादियान और जितेंद्र किन्हा सहित छह पहलवानों को फायदा पहुंचाने के लिए कुश्ती जगत की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल प्रदेश सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया: आधिकारिक आदेश

पीएम मोदी 24 जून से शुरू होने वाली मिस्र की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2023,07:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT