advertisement
2001 में जून के महीने में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब मणिपुर जल रहा था. उसके बाद मणिपुर अमन, शांति और विकास के रास्ते पर लौट आया उसका प्रमुख कराण है कि ओकरम इबोबी सिंह (मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री) ने 15 साल वहां स्थिर सरकार दी. 3 मई से हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री इसपर कुछ बोलें- मणिपुर पर हुई सर्वदलिय बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश, दिल्ली
हमने मणिपुर को लेकर अपनी चिंताएं रखी हैं. 100 लोग मारे गए हैं और करीब 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं. इस पर सबसे दुखद यह है कि प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द तक नहीं कहा. वहां की स्थिति का अच्छे से पता लगाने के लिए एक सर्वदलीय दल को मणिपुर भेजना चाहिए गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है- मणिपुर पर हुई सर्वदलीय बैठक पर DMK सांसद तिरुचि शिवा
खुले मन से बात हुई हम सबने अपनी राय रखी. वहां की राजनीतिक नेतृत्व में (लोगों का) अविश्वास है और यह बात सारे विपक्षी दलों ने रखी. हमने कहा कि जो इंसान प्रशासन चला रहा है उसमें कोई विश्वास नहीं है. अगर आपको शांति बहाल करनी है तो आप ऐसे व्यक्ति के रहते नहीं कर सकते- मणिपुर पर हुई सर्वदलिय बैठक के बाद RJD सांसद मनोज झा
तीन दिवसीय सफल और ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा पूरी करने के बाद, प्रधान मंत्री मोदी मिस्र के काहिरा की ओर जा रहे हैं. 1997 के बाद यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.
मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शनिवार को हुई.
3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 120 लोगों की जान चली गई और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए.
बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं.
मेइतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं
अमित शाह ने पिछले महीने चार दिनों के लिए राज्य का दौरा किया था और पूर्वोत्तर राज्य में शांति वापस लाने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की थी.
विपक्षी दल स्थिति से निपटने के तरीके को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि 50 दिनों के बाद भी हिंसा नहीं रुकी है.
Russia Ukraine War: CNBC के अनुसार, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वैगनर समूह और रूसी सुरक्षा बलों के बीच झगड़ा "पूर्ण सैन्य टकराव में बदल गया है."
CNBC ने एजेंसी के हवाले से बताया कि वैगनर के पास अब संभवतः यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों के मुख्यालय सहित रोस्तोव-ऑन-डॉन में प्रमुख सुरक्षा स्थल हैं.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वैगनर के सैनिकों और रूसी सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई के बहुत कम सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि रूसी सुरक्षा बल "निष्क्रिय" बने हुए हैं या वैगनर को "स्वीकार" कर रहे हैं.
इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि रूसी सेनाओं की वफादारी इस बात के लिए सर्वोपरि है कि चीजें कैसे चलती हैं, मंत्रालय ने इसे "हाल के दिनों में रूसी राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौती" कहा है.
पटना| कल पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हम सबका यही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है. अब भी अगर विपक्षी एकता न होती तो 2024 में न विपक्ष बचता और न ही विपक्ष के नेता बचते."
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "नरेंद्र मोदी जब भारत में रहते हैं तो हिंदू-मुस्लिम करते हैं और जब भारत से बाहर जाते हैं तो लोकतंत्र की बात करते हैं, आखिर यह कैसा लोकतंत्र है?"
PDP नेता ने कहा कि पीएम भूल जाते हैं कि उनको जो इज्जत मिलती है, वह उनको नहीं बल्कि गांधी के हिंदुस्तान को मिलती है.
उन्होंने कहा कि पीएम के हिंदू-मुस्लिम करने से न सिर्फ देश को नुकसान होता है, बल्कि इसमें जम्मू कश्मीर का काफी नुकसान होता है. एक मुस्लिम स्टेट होते हुए भी हमने मुश्किल दिनों में हिंदुस्तान से हाथ मिलाया. हमें मालूम है कि यह एक सेकुलर देश है, इसलिए हम इसके साथ आए थे. लेकिन, आज जो कश्मीर में हो रहा वो दूसरों के साथ भी हो सकता है. इसलिए आज अगर विपक्ष एकजुट नही होगा तो कुछ नहीं बचेगा.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 370 हटाने पर बीजेपी का समर्थन किया तो हमारी उनसे शिकायत जरूर थी और हमने यह बातें कल कही भी. लेकिन, अब सबकुछ सही है, हमारी कोई नाराजगी नहीं है, रही बात कांग्रेस और AAP की तो समय आने पर कांग्रेस निर्णय लेगी. "
लखनऊ: महानगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत बादशाह नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पास वाणिज्यिक परिसर में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
पटना | कल हुई विपक्षी दलों की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "देश को दिशा दिखाने के लिए सब एकजुट हुए. हम अपने हित के लिए नहीं बल्कि जनता की मांग पर एक हुए हैं. अगला चुनाव कोई एक विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है, जनता का चुनाव है और उनके मुद्दों पर चुनाव होगा. ये बैठक काफी सफल रही है."
ग्वालियर| पटना में कल हुई विपक्ष की बैठक पर एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए सांप, मेंढक, बंदर सब एक पेड़ पर बैठ जाते हैं. मोदी जी के लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं. कितनी बार भी एकता कर लें कुछ नहीं होने वाला."
दिल्ली: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पानी के मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
गुजरात: भारी बारिश के कारण नडियाद रेलवे स्टेशन के पास जलभराव की समस्या हो गई जिसके चलते कॉलेज के छात्रों की बस पानी में फंस गई. स्थानीय लोगों ने छात्रों को बस से बाहर निकाला.
Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैगनर सैनिकों पर दोशद्रोही होने का आरोप लगाया है. उन्होंने विद्रोह में शामिल लोगों को सजा देने की कसम भी खाई. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैगनर ग्रुप के विद्रोहियों के बीच एकता का आह्वान किया, क्योंकि उसने कहा था कि यह उसके सैनिकों के खिलाफ एक जानबूझकर रूसी हमला था.
TV पर संबोधित करते हुए पुतिन ने वैगनर ग्रुप से अपने आपराधिक कृत्य बंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि विद्रोह में शामिल लोग देशद्रोह कर रहे हैं. उन्होंने रोस्तोव-ऑन-डॉन की स्थिति को भी कठिन बताया, लेकिन वहां स्थिति को स्थिर करने की कसम खाई.
दिल्ली के बृजपुरी इलाके में विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने एक पड़ोसी पर चाकू से हमला किया. अर्धसैनिक बल मौके पर तैनात हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मोहम्मद जैद नामक एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने कहा कि दोनों में किसी छोटी सी बात पर बहस हुई थी. इस घटना में राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी घायल हुआ है. आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं.
पुलिस ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान जारी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.
DCP नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जॉय तिर्की ने कहा, "रात 10 बजे राहुल और सोनू आइसक्रीम खाने गए थे, इस दौरान दोनों की जैद से कहासुनी हो गई. जैद ने राहुल के पेट में तेज हथियार से वार किया. बीच-बचाव में सोनू को भी चोट आई. जैद कारपेंटर का काम करता है, उसकी तलाश जारी है."
BSF के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के 6 बीएन के सैनिकों ने कूचबिहार जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा से 2 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश: वायु सेना के अधिकारी नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के नियमित प्रशिक्षण के रूप में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विमान का संचालन किया गया. इस अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमानों ने भाग लिया.
आपातकालीन अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे. इस अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमानों ने भाग लिया.
Russia Ukraine War: BBC की रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर मर्सिनरी फोर्स (रूसी अर्धसैनिक संगठन) के चीफ द्वारा चुनौती दिए जाने के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन टीवी पर संबोधन करने वाले हैं.
लखनऊ| उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतेगी. उन्होंने दावा किया है कि विपक्ष यूपी में पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
ब्रजेश पाठक ने कहा, "विपक्षी एकता कभी नहीं होगी क्योंकि ये कुर्सी के लिए एकत्रित हुए हैं जबकि बीजेपी देश के लिए लड़ रही है."
West Bengal Panchayat Chunav 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने बीरभूम के कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
Telangana Class 10th Social Science Book: यूपी की पूर्व सीएम और BSP चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा, "तेलंगाना में क्लास 10 के सोशल साइन्स की किताबों की कवर पर छपे संविधान के प्रस्तावना में छेड़छाड़ व उससे ’सेक्युलर’, ’सोशलिस्ट’ शब्द का गायब होना सरकार की निष्ठा व कार्यकलाप पर सवाल खड़े करता है. ऐसी लापरवाही गंभीर मामला. सरकार ध्यान दे. पवित्र संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा जरूरी."
दरअसल, मामला सामने आने के बाद तेलंगाा शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने स्थिति स्पष्ट की है और साफ किया कि 10वीं की पाठ्यपुस्तकों की छपाई से पहले निगरानी में गलती के कारण ये स्थिति बनी है. राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को संशोधित प्रस्तावना की एक छवि डाउनलोड करने और इसे कवर पेज पर चिपकाने का आदेश जारी किया. परिषद ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में गलत प्रस्तावना है.
जम्मू-कश्मीर: LOC पर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद पुंछ सेक्टर में तलाशी अभियान जारी है. भारतीय सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया.
Russia Ukraine War: मॉस्को की सड़कों पर कथित तौर पर एक सैन्य वाहन को गुजरते हुए देखा गया है. द गॉर्डियन के अनुसार, मॉस्को के मेयर का कहना है कि रूसी राजधानी में सुरक्षा मजबूत करने के लिए आतंकवाद विरोधी कदम उठाए जा रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि शहर सड़कों पर अतिरिक्त जांच भी शुरू कर रहा है.
पंजाब | BSF पंजाब फ्रंटियर ने कहा, "बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के लखना गांव में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 RTK) को रोका और मार गिराया."
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कल देर रात राजाजी पुरम इलाके में स्थित एक दुकान में आग लगी. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
Mumbai Rain: मुंबई शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ.
उत्तर प्रदेश: IIT कानपुर ने 23 जून को क्लाउड सीडिंग के लिए एक परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की. यह परियोजना कुछ साल पहले शुरू की गई थी और इसका नेतृत्व IIT कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जाता है.
मुंबई | BMC ने कहा, "गोरेगांव पूर्व में कल एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से शार्दुल संजय आरोलकर नाम के 14 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया."
PM Narendra Modi Egypt Visit| वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए.
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
अमेरिका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2 दिन के दौरे पर मिस्र पहुंचेंगे. बाइलेट्रल ट्रेड दोगुना करने पर बातचीत होगी. मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक होगी. गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे. राज्य में शांति बहाली के प्रयासों पर चर्चा होगी. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक में AAP-कांग्रेस के बीच हुए विवाद के बाद से सियासत गर्मा गयी है. AAP ने दिल्ली में केंद्र द्वारा लाये गये अध्यादेश पर कांग्रेस से रूख साफ करने की मांग की है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर पहुंचेंगे मिस्र
मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक
कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)