Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BREAKING NEWS: दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश

BREAKING NEWS: दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BREAKING NEWS: दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदें</p></div>
i

BREAKING NEWS: दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदें

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News Live Updates in Hindi: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. IPL 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. अब मुंबई को फाइनल में चेन्नई के खिलाफ खेलने के लिए 26 मई को गुजरात को हराना होगा. अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ सभी विपक्षा पार्टियों का समर्थन मांग रहे हैं. इसी कड़ी में आज वो NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात किए.

दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के लिए पहली और देश के लिए 18वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी.

विदेश यात्रा से लौटे पीएम, एयरपोर्ट पहुंचे नड्डा, मीनाक्षी लेखी

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया. पीएम अपनी विदेश यात्रा से लौटे हैं.

Karnataka: बीजेपी विधायत के खिलाफ FIR दर्ज

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ मैसूर के देवराजा पुलिस स्टेशन में उनके कथित बयान के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने सिद्धारमैया को टीपू सुल्तान की तरह हराने के लिए कहा था.

Maharashtra: पुणे के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग

महाराष्ट्र के पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में आज सुबह करीब 4 बजे एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की कुल 18 गाड़ियां पहुंचीं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Karnataka: बेंगलुरु के चौदेश्वरी नगर में 42 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता रवि की हत्या

कर्नाटक के बेंगलुरु के चौदेश्वरी नगर में 42 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता रवि उर्फ ​​मथिरवी की हत्या की खबर सामने आई है. नंदिनी लेआउट थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया, जो उसके सिर में जा लगा.

वारदात को मोटरसाइकिल पर आए पांच लोगों ने अंजाम दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा है.

AAP नेता सत्येंद्र जैन को DDU अस्पताल ले जाया गया, तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है. वे कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे. उन्हें मामूली चोटें आई हैं और चेकअप के लिए लाया गया है.

India Covid Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 535 नए मामले सामने आए

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 535 नए मामले सामने आए है. एक्टिव मामलों की संख्या 6,168 है. कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कुल आधिकारिक संख्या 5,31,854 हो गई है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, महिला पुलिसकर्मी और चालक की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के पास अर्टिगा कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए एक्सप्रेस से नीचे आ गिरी. हादसे में सोनीपत पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल बबीता और निजी चालक की मौत हो गई.

चार पुलिसकर्मी हरियाणा के सोनीपत से गायब हुई किशोरी को छत्तीसगढ़ से बरामद कर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तड़के सुबह पांच बजे के करीब ये हादसा हुआ. हादसे में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. तीनों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, महिला पुलिसकर्मी और चालक की मौत

क्विंट हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पीएम मोदी ने दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि "दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी. इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा. ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है."

उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं और महाराष्ट्र HSE 12वीं के नतीजे घोषित

उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं और महाराष्ट्र HSE 12वीं के नतीजे घोषित

सुप्रीम कोर्ट में याचिका- राष्ट्रपति ही करें नए संसद भवन का उद्घाटन

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति के हाथों ही किया जाना चाहिए.

रकबर खान मॉब लिंचिंग केस में अलवर कोर्ट ने 4 लोगों को दोषी करार दिया

रकबर खान मॉब लिंचिंग केस में अलवर कोर्ट ने 4 लोगों को दोषी करार दिया. एक आरोपी बरी हो गया है. मवेशी तस्करी के शक में रकबर खान को 2018 में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था.

AAP नेता सत्येंद्र जैन को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है

दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे, इस दौरान CM हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपक्ष को संसद की कदर नहीं, कर रहे राजनीति- आरके सिंह

विपक्षी दलों द्वारा नए संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि इन लोगों को संसद की कदर नहीं है. वे लगातार संसद को बाधित कर रहे हैं. वे संसद में बोलने के सदस्यों के अधिकारों को बाधित कर रहे हैं. उन्हें संसद का बिल्कुल भी सम्मान नहीं है. उद्घाटन का दिन देश के लिए महत्वपूर्ण है और वो (विपक्ष) इसमें राजनीति कर रहे हैं.

दिल्ली: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया राज्य मंत्रिमंडल के गठन को लेकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक करने के बाद 15 जीआरजी पर वॉर रूम से रवाना हुए.

राजस्थान में होमगार्ड की अब पांच की जगह 15 साल में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होगा  

विद्याधर नगर में होमगार्ड मुख्यालय का उद्घाटन करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, होमगार्ड का पांच साल में अनुबंध नवीनीकरण होता है तो इस पांच साल की अवधि को बढ़ाकर 15 साल किया जा रहा है इससे अब कोई तकलीफ नहीं आएगी.

हम कल कानपुर में 150 करोड़ रुपए के एकीकृत टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, हम कल कानपुर में मुख्यमंत्री जी के साथ 150 करोड़ रुपए के एकीकृत टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. इससे आवागमन की सुविधाओं और निवेश के कई दरवाजे खुलेंगे. मैं जिले के और उसके आस-पास के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.

Uttarakhand: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तराखंड को आज पहली वंदे भारत का तोहफा मिला है. साथ ही रेलवे के बहुत सारे प्रोजेक्ट जिनका विकास हो रहा है उसके बारे में भी आज PM मोदी ने कहा कि पूरा उत्तराखंड इलेक्ट्रिफाइड रेलवे नेटवर्क बन गया है.

Maharashtra: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.

New Parliament Inauguration: संसद भवन के उद्घाटन को मिला मायावती का समर्थन

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है.

Assam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में 'असम पुलिस सेवा सेतु' पोर्टल का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहें.

Mumbai: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश में संकट है और यह दिल्ली तक सीमित मुद्दा नहीं है. एनसीपी और महाराष्ट्र की जनता केजरीवाल का समर्थन करेगी. हम केजरीवाल का समर्थन करने के लिए अन्य नेताओं से भी बात करेंगे. हमें सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ लाने पर ध्यान देना चाहिए.

Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो ओर शावकों की मौत

मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत हुई. उसके एक शावक की पहले ही मौत हो गई थी. सभी चीता शावक कमजोर, सामान्य से कम वजन एवं अत्यधिक डिहाइड्रेटेड पाए गए. एक शावक बचा है, जिसकी हालत गंभीर है.

सीनियर IPS अधिकारी प्रवीण सूद ने CBI के नए निदेशक का पदभार संभाला- अधिकारी

Guwahati: मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद मणिपुर में झड़पें हुईं. मैं दोनों गुटों से अपील करूंगा कि वे शांति बनाए रखें, सबके साथ इंसाफ होगा. कुछ देर बाद मैं खुद मणिपुर जाऊंगा वहां तीन दिन रहेंगे और शांति स्थापित करने के लिए मणिपुर के लोगों से बात करेंगे.

Delhi: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला 15 जीआरजी मार्ग पहुंचे.

PM Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.

Weather Update India: दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 May 2023,07:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT