advertisement
Manipur Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 जून को दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएंगे. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर मंगलवार (27 जून) को यह जानकारी दी.
वेणुगोपाल ने लिखा, "राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे. वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.
मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और वो लोगों के दुख-दर्द में शामिल होंगे, जिसकी सख्त जरूरत है ताकि समाज हिंसा से शांति की ओर बढ़ सके. यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें."
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. दिन की बड़ी खबरों की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. BJP सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में MP/MLA कोर्ट में आज सुनवाई होगी. दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश हुई, दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है.
भोपाल के 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में सुनवाई आज
दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये गाड़ियां भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, मुंबई से गोवा, बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ और पटना से रांची के रूट पर चलेंगी. भोपाल से चलने वाली ट्रेन को प्रधानंमत्री खुद हरी झंडी दिखाएंगे, जबकि बाकी ट्रेन को वर्चुअली रवाना करेंगे.
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में दायर चार्जशीट पर दिल्ली की MP/MLA कोर्ट में आज सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. हालांकि, पोक्सो की धाराएं पहले ही हटाई जा चुकी हैं.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. उसके पास हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा आज दिल्ली में होगी. क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारीखों को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के गीतलदाहा में सुबह दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक बाबू हक नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मौके पर है.
प्रगति मैदान के पास टनल में लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक 4 लोगों को पकड़ा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे. पीएम यहां से पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. उन्होंने स्कूली बच्चों से भी बात की.
पुलिस ने सोमवार रात सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट इलाके से करीब 1,587 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है. उन्हें सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत हिरासत में लिया गया है. स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, दीपेंद्र पाठक ने कहा कि, "दिल्ली के कई इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है. अपराध आपराधिक छावनी पर दबिश इस पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य है. यह पेट्रोलिंग एक संस्थागत व्यवस्था है. आगे आने वाले दिनों में कब यह पेट्रोलिंग होगी, किस दिन होगी इसे गुप्त रखा जाता है"
पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, मुंबई से गोवा, बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ और पटना से रांची के रूट पर चलेंगी. भोपाल से चलने वाली ट्रेन को प्रधानंमत्री खुद हरी झंडी दिखाई, जबकि बाकी ट्रेनों को वर्चुअली रवाना किया.
आईपीएस अधिकारी डॉ शेख दरवेश साहब केरल के नए डीजीपी नियुक्त किए गए. गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ वी वेणु केरल के नए मुख्य सचिव होंगे.
5 अक्टूबर को 2019 के फाइनल की दो टीमों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.
क्रिकेट का महाकुंभ यानी 50 ओवर्स वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तारीख तक खेला जाएंगा. वर्ल्ड कप से ठीक 100 दिन पहले शेड्यूल की घोषणा की गई है.
सोलापुर के सरकोली में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में महाराष्ट्र के कई नेता बीआरएस पार्टी में शामिल हुए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में अपने संबोधन के दौरान कहा कि, "जो लोग ट्रिपल तलाक का समर्थन कर रहे हैं वो मुस्लिम बेटियों के साथ भीषण अन्याय कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि "बीजेपी कार्यकर्ता न केवल बहीपी के बल्कि देश के संकल्पों को सिद्ध करने के भी मजबूत सिपाही हैं. बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, जहां दल से बड़ा देश है."
पीएम मोदी ने भोपाल में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए UCC पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि "आज UCC के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है... सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है. ये (विपक्ष) लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं."
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लव जिहाद के बाद युवती की हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला है. राजस्व टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स वा पीएसी मौजूद रहे. देर रात मृतका का परिजनों ने आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी.
22 जून की रात युवती के साथ रेप की घटना के बाद युवक फरार हो गया था. तीन दिनों तक युवती कानपुर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही, लेकिन आखिर में दम तोड़ दिया.
दिल्ली | PM मोदी की UCC टिप्पणी पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "यह (समान नागरिक संहिता) एक ऐसा विषय है, जिसपर सभी राजनीतिक दलों को, सभी हितधारकों को बात करनी चाहिए. बीजेपी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, जिससे धार्मिक ध्रुवीकरण हो."
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव की महाराष्ट्र के तीर्थनगरी पंढरपुर की यात्रा पर पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी को बीजेपी की 'बी' टीम बताया है.
पटना: बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट ने मंगलवार 27 जून को नई नियमावली के संशोधन पर मुहर लगा दी है. इसके तहत अब शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली में संशोधन कर स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. पहले टीचर भर्ती में बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी था. यह नियम हटते ही अब देश भर के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली | PM मोदी की UCC टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने कहा, "वे (PM मोदी) बेरोजगारी, गरीबी, मंहगाई, मणिपुर के हालात पर बात क्यों नहीं करते हैं. मणिपुर 60 दिनों से जल रहा है, एक बार भी उन्होंने शांति की अपील नहीं की. इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं."
हैदराबाद | PM मोदी की UCC पर की गई टिप्पणी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री को यह समझने की जरूरत है कि अनुच्छेद 29 एक मौलिक अधिकार है, मुझे लगता है प्रधानमंत्री को यह समझ नहीं आया. संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात है. इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है, हिंदूओं में जन्म-जन्म का साथ है. क्या आप सबको मिला देंगे? भारत की विविधता को वे एक समस्या समझते हैं."
महाराष्ट्र | IMD ने 28 जून के लिए रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे और सतारा के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. मुंबई और ठाणे के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार: पटना में आज बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार, 27 जून दोपहर सिलीगुड़ी के पास सेवोके हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.
अधिकारियों ने PTI को बताया कि जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी बागडोगरा हवाईअड्डे जा रही थीं, तभी बैकुंठपुर जंगल के ऊपर उड़ान भरते समय उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आ गया.
एक अधिकारी ने बताया, ''यहां बहुत भारी बारिश हो रही थी और पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया."
कोलकाता| पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "हमारा उद्देश्य राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी पंचायतें व जिला परिषद देना है. अंतिम 10 सालों में तृणमुल सरकार ने जो धांधली की है उससे लोगों को मुक्ति दिलाकर हमें उन्हें एक पारदर्शी सरकार देनी है."
भोपाल | IMD वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने कहा, "पूरे मध्य प्रदेश में मानसून आ चुका है. पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके आने वाले 2-3 दिनों में नॉर्थ-वेस्ट मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है. आने वाले 4-5 दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है. अगले 24 घंटे के लिए सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, गुना ज़िलो के लिए तेज बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दमोह, जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, भोपाल, सीहोर, छींदवाडा, रायसेन, शाजापुर, विदिसा, राजगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है."
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह-II में लेफ्टिनेंट जनरल पी.एन. अनंतनारायणन, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास और लेफ्टिनेंट जनरल हरमिंदर सिंह काहलों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आम आदमी पार्टी प्रगति मैदान अंडरपास लूट की घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग कर रही है. मैं अरविंद केजरीवाल को याद दिलाना चाहता हूं कि असली जंगल राज पंजाब में है, जहां 8 करोड़ रुपये की डकैती हुई, सिद्धू मूसेवाला जैसे स्टार की हत्या कर दी गई."
PTI ने नोएडा पुलिस के हवाले से कहा, "उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग महिला को कथित तौर पर अपने स्कूटर से टक्कर मारने के आरोप में तंजानिया के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है."
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) का कहना है कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से निर्वाचित राज्य परिषद के 10 सदस्यों का कार्यकाल इस साल जुलाई-अगस्त में समाप्त होने वाला है.
असम | बारपेटा जिले में बाढ़ से प्रभावित लोग जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों के साथ-साथ सड़कों और तटबंधों पर शरण ले रहे हैं. कायाकुची क्षेत्र में, बाढ़ के पानी में अपने घर डूब जाने के बाद लगभग 100 परिवारों ने पाका बेटबारी विकास खंड परिसर में शरण ली है.
बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन लगभग 88,000 लोग अभी भी प्रभावित हैं. जिले के 113 गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं. बाढ़ के पानी से जिले की 312.75 हेक्टेयर फसल जलमग्न हो गई.
ECI के अनुसार, जुलाई-अगस्त के बीच रिटार्यड होने वाले सदस्यों की सीटें भरने के लिए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 24 जुलाई को होंगे. जानकारी के अनुसार, गोवा से एक, गुजरात से तीन और पश्चिम बंगाल के 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में समाप्त हो रहा है.
ओडिशा| IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, "ओडिशा में 22 जून को मानसून की शुरूआत हुई. ओडिशा पर जो लो प्रेशर बना हुआ था वो उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. अभी ये उत्तरी छत्तीसगढ़ में सक्रिय है. अगले 24 घंटे के बाद ओडिशा में बारिश में कमी आएगी. अभी ओडिशा में 24 घंटे के लिए मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है कि कोई समुद्र के अंदर न जाए. लगभग 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, आज और कल बारिश की संभावना है."
प्रगति मैदान सुरंग लूट मामले में हुई गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने कहा, "हमारे पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन के कारण हम कम समय में मामले को सुलझाने में सक्षम थे. हमारी सभी टीमों ने पूरी लगन और पूर्ण समन्वय के साथ काम किया. अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हम इसमें शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे."
जम्मू-कश्मीर| डोडा उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने कहा, "एक सड़क दुर्घटना में डोडा की तरफ आ रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. 12 लोग घायल हैं. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से जम्मू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा है."
कोलकाता| पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "जैसे धारा-370 हटाकर PM मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया, वैसे ही UCC भी पूरे देश की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे मन की बात की है. PM मोदी ने आज बताया कि TMC भ्रष्टाचारी पार्टी है. इन्होंने 23,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है."
पटना| बिहार CMO ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के टीकापट्टी थाना अंतर्गत ग्राम गोरियर बहियार में बिजली करंट लगने से धान रोपनी करते हुए 4 महिलाओं की मौत एवं अन्य 2 लोगों के झुलसने की खबर पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक महिलाओं के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. घटना में झुलसे लोगों के निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं."
PTI के अनुसार, कर्नाटक दूध ब्रांड नंदिनी, जिसने हाल ही में केरल में अपने कुछ आउटलेट खोले हैं, ने दक्षिणी राज्य में अपनी विस्तार योजना को रोकने का फैसला किया है.
PTI ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा को गिरफ्तार किया.
दिल्ली | सिग्नेचर ब्रिज के पास एक डीटीसी बस ने एक परिवार के चार सदस्यों - विक्रम (32), दीपा (30) और उनके 2 साल और 10 महीने के दो बच्चों को टक्कर मार दी. दीपा की मौके पर ही मौत हो गई. यह परिवार खाटू श्याम के दर्शन के बाद स्कूटी से गाजियाबाद स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
आरोपी ड्राइवर, कुंवर पाल सिंह (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है, बस जब्त कर ली गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
मुंबई | एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल), क्राइम ब्रांच ने सीबीसीएस (कोडीन-आधारित कफ सिरप) रैकेट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दो लोगों को पकड़ा. 14 जून को, एएनसी घाटकोपर यूनिट ने मामला दर्ज किया और दो आरोपियों से 663 किलोग्राम सीबीसीएस बोतलें जब्त कीं. एएनसी टीम ने वाराणसी के मुख्य मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया. दोनों आरोपियों को 30 जून तक रिमांड पर लिया गया. आगे की जांच जारी है.
उत्तर प्रदेश: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आपात बैठक जारी है. UCC को लेकर PM मोदी के बयान के बाद बैठक बुलाई गई है. बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने भी हिस्सा लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)