Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking Wrestlers Protest: प्रदर्शन आयोजकों, अन्य के खिलाफ FIR- दिल्ली पुलिस

Breaking Wrestlers Protest: प्रदर्शन आयोजकों, अन्य के खिलाफ FIR- दिल्ली पुलिस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Wrestler's Protest Live:धरने पर बैठे टिकैत, पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया</p></div>
i

Wrestler's Protest Live:धरने पर बैठे टिकैत, पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया

(फोटोः PTI)

advertisement

Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पहलवानों के धरना स्थल को हटा दिया गया है. आज दिन में जब पहलवान संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

संसद का उद्घाटन पूरा हो गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

नए संसद भवन की ओर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मार्च पर दिल्ली पुलिस ने कहा: निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

नए संसद भवन की ओर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मार्च पर दिल्ली की गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात DCP पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने कहा कि, दिल्ली पुलिस इस तरह के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारे पास अतिरिक्त मात्रा में सुरक्षा बल है और सभी की तैनाती की गई है.

टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है क्योंकि खाप पंचायत के नेता और किसान आज दिल्ली में नए संसद भवन की ओर प्रदर्शनकारी पहलवानों के मार्च में शामिल हो सकते हैं.

दिल्ली: पुलिस निरीक्षण के कारण सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई.

Menstrual Hygiene Day: पहले पीरियड्स संबंधी 11 जरूरी बातें आपको जाननी चाहिए

हर साल 28 मई को दुनिया भर में मेन्स्ट्रुएशन हाइजीन डे मनाया जाता है. अपना पहला पीरियड्स हर लड़की/महिला को याद ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम अपनी बेटियों को पहले पीरियड्स यानी मेनार्की (menarche) के बारे में मेन्स्ट्रुएशन साइकिल शुरू होने से पहले ही बातें करें, उन्हें सही तरीके और उसके महत्व के बारे में बताएं ताकि आने वाले भविष्य के लिए एक मजबूत नींव तैयार हो सके. यहां जानिए मेनार्की के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण बातें.

बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एंबुलेंस और ट्रक के बीच टक्कर में एक मरीज सहित 3 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

पुलिस ने रविवार को बताया कि बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए हैं. एसएचओ सुनील कसाना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब मरीज ऋषिपाल को एंबुलेंस में बिजनौर के हल्दोर से मुजफ्फरनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था.

पहलवानों के समर्थन में दिल्ली आ रहे पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर पर रोका गया

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर पर रोक दिया गया है. वे कल अमृतसर से नई संसद के सामने महिला पहलवानों की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए निकले थे.

दिल्ली बोर्डर से आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है

दिल्ली-हरियाणा बोर्डर पर नाके लगाए गए हैं, महिला पुलिस बल भी तैनात है. बोर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.

कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं: बजरंग पुनिया

पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं. परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा. आज महा पंचायत होगी. हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था. पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है. हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है.

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति रमेश डी धानुका ने शपथ ली

न्यायमूर्ति रमेश डी धानुका ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

'महिला सम्मान महापंचायत' के लिए हम 11:30 बजे नई संसद की तरफ कूंच करेंगे: बजरंग पुनिया

पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, 'महिला सम्मान महापंचायत' के लिए दिए गए समय पर हम 11:30 बजे नई संसद की तरफ कूंच करेंगे. मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम शांतिपूर्वक जाएंगे, हमें परेशान न किया जाए. सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें.

नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

पुलिस जंतर मंतर से हमारा मोर्चा उखाड़ रही है: साक्षी मलिक

पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "सभी पहलवानों और बुजुर्गों माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर मंतर पर हमारा मोर्चा उखाड़ना शुरू कर दिया है. हमारा सामान उठाया जा रहा है. ये कैसी गुंडागर्दी है?"

जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के टेंट को पुलिस ने हटाया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में सत्येंद्र जैन से मुलाकात की

दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की.

हमने जो गारंटी दी थी हम उस पर कायम हैं: डीके शिवकुमार

प्रवीन नेट्टारू की पत्नी की नौकरी को लेकर सवाल पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि, हमने जो गारंटी दी थी हम उस पर कायम हैं. हम एक सिस्टम के तहत काम कर रहे हैं.....मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की बीजेपी के लोग क्या कहते हैं. उन्हें मुद्दों पर राजनीति करनी है, उन्हें करने दीजिए. हम शांति और विकास के लिए काम कर रहे हैं.

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.

Wrestler's Protest: दिल्ली में प्रवेश करने से रोके जाने पर राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने किया धरना, गाजीपुर बॉर्डर बंद

मलिक्कार्जुन खड़गे का पीएम पर हमला- BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा

पहलवानों के प्रदर्शन और उनके साथ कतिथ तौर पर हुई बदसुलूकी के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. ट्वीट कर खड़गे ने लिखा कि,नई संसद के उद्घाटन का हक राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं.

1. लोकतंत्र 2. राष्ट्रवाद 3. बेटी बचाओ याद रहे मोदी जी, लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज से चलता है.

मणिपुर में रक्षात्मक अभियानों में 30 आतंकवादी मारे गए: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

नागरिक आबादी के खिलाफ परिष्कृत हथियारों का इस्तेमाल करने वाले इन आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों में, इनमें से लगभग 30 आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में मारे गए हैं. कुछ को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार भी किया है- मणिपुर सरकार

Wrestler's Protest: नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि, "यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है, 'इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए'."

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक शोध छात्रा द्वारा एक प्रोफेसर पर छेड़खानी के आरोप का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें डीजीपी और एसएसपी से ऑनलाइन शिकायत के बाद पुलिस ने महिला थाने में प्रोफ़ेसर के विरुद्ध छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर अफीफुल्ला खान पर शोध पत्र जमा करने के नाम पर गलत मांग और अश्लील हरकतों के विरोध में धमकी देने की शिकायत छात्रा द्वारा की गई है.

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, पहलवानों की रिहाई और उन्हें हिरासत में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है

पहलवान विनेश फोगट ने बताया, "उन्होंने (पुलिस) मुझे, साक्षी (मलिक) और संगीता (फोगट) को रिहा कर दिया है. बाकी (पहलवान) अभी भी हिरासत में हैं."

"जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे"-साक्षी मलिक

ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस उन्हें शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर ले गई.

साक्षी मालिक ने कहा, आज हमारे साथ जो हुआ है, वह सभी ने देखा. कोई भी इसे कभी नहीं भूलेगा. जब हम लड़कियों को दिल्ली में सड़क पर पीटा और घसीटा जा रहा था, तब हमारे प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे.

Wrestlers Protest: प्रदर्शन आयोजकों, अन्य के खिलाफ FIR- दिल्ली पुलिस

पहलवानों से जुड़ी घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, "विरोध आयोजकों, अन्य पर दंगा करने, लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया"

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज़ की गई है- दिल्ली पुलिस

Wrestlers Protest: दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है - विनेश फोगाट 

दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2023,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT