advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पहलवानों के धरना स्थल को हटा दिया गया है. आज दिन में जब पहलवान संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
संसद का उद्घाटन पूरा हो गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
नए संसद भवन की ओर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मार्च पर दिल्ली की गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात DCP पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने कहा कि, दिल्ली पुलिस इस तरह के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारे पास अतिरिक्त मात्रा में सुरक्षा बल है और सभी की तैनाती की गई है.
टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है क्योंकि खाप पंचायत के नेता और किसान आज दिल्ली में नए संसद भवन की ओर प्रदर्शनकारी पहलवानों के मार्च में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई.
हर साल 28 मई को दुनिया भर में मेन्स्ट्रुएशन हाइजीन डे मनाया जाता है. अपना पहला पीरियड्स हर लड़की/महिला को याद ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम अपनी बेटियों को पहले पीरियड्स यानी मेनार्की (menarche) के बारे में मेन्स्ट्रुएशन साइकिल शुरू होने से पहले ही बातें करें, उन्हें सही तरीके और उसके महत्व के बारे में बताएं ताकि आने वाले भविष्य के लिए एक मजबूत नींव तैयार हो सके. यहां जानिए मेनार्की के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें.
पुलिस ने रविवार को बताया कि बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए हैं. एसएचओ सुनील कसाना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब मरीज ऋषिपाल को एंबुलेंस में बिजनौर के हल्दोर से मुजफ्फरनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था.
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर पर रोक दिया गया है. वे कल अमृतसर से नई संसद के सामने महिला पहलवानों की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए निकले थे.
दिल्ली-हरियाणा बोर्डर पर नाके लगाए गए हैं, महिला पुलिस बल भी तैनात है. बोर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.
पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं. परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा. आज महा पंचायत होगी. हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था. पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है. हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है.
न्यायमूर्ति रमेश डी धानुका ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, 'महिला सम्मान महापंचायत' के लिए दिए गए समय पर हम 11:30 बजे नई संसद की तरफ कूंच करेंगे. मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम शांतिपूर्वक जाएंगे, हमें परेशान न किया जाए. सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें.
महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "सभी पहलवानों और बुजुर्गों माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर मंतर पर हमारा मोर्चा उखाड़ना शुरू कर दिया है. हमारा सामान उठाया जा रहा है. ये कैसी गुंडागर्दी है?"
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की.
प्रवीन नेट्टारू की पत्नी की नौकरी को लेकर सवाल पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि, हमने जो गारंटी दी थी हम उस पर कायम हैं. हम एक सिस्टम के तहत काम कर रहे हैं.....मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की बीजेपी के लोग क्या कहते हैं. उन्हें मुद्दों पर राजनीति करनी है, उन्हें करने दीजिए. हम शांति और विकास के लिए काम कर रहे हैं.
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
पहलवानों के प्रदर्शन और उनके साथ कतिथ तौर पर हुई बदसुलूकी के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. ट्वीट कर खड़गे ने लिखा कि,नई संसद के उद्घाटन का हक राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं.
1. लोकतंत्र 2. राष्ट्रवाद 3. बेटी बचाओ याद रहे मोदी जी, लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज से चलता है.
नागरिक आबादी के खिलाफ परिष्कृत हथियारों का इस्तेमाल करने वाले इन आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों में, इनमें से लगभग 30 आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में मारे गए हैं. कुछ को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार भी किया है- मणिपुर सरकार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक शोध छात्रा द्वारा एक प्रोफेसर पर छेड़खानी के आरोप का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें डीजीपी और एसएसपी से ऑनलाइन शिकायत के बाद पुलिस ने महिला थाने में प्रोफ़ेसर के विरुद्ध छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर अफीफुल्ला खान पर शोध पत्र जमा करने के नाम पर गलत मांग और अश्लील हरकतों के विरोध में धमकी देने की शिकायत छात्रा द्वारा की गई है.
ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस उन्हें शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर ले गई.
साक्षी मालिक ने कहा, आज हमारे साथ जो हुआ है, वह सभी ने देखा. कोई भी इसे कभी नहीं भूलेगा. जब हम लड़कियों को दिल्ली में सड़क पर पीटा और घसीटा जा रहा था, तब हमारे प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे.
पहलवानों से जुड़ी घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, "विरोध आयोजकों, अन्य पर दंगा करने, लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया"
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज़ की गई है- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)