advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. NCP नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही उनके 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
NCP चीफ शरद पवार ने आज NCP नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बीच एनसीपी ने अजित पवार समेत 9 विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्यता याचिका दायर की है.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 43 रन से हराकर एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. आज से सुप्रीम कोर्ट छुट्टियों के बाद फिर से खुल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, "मणिपुर में मौजूदा स्थिति से संबंधित महत्वपूर्ण सुरक्षा मामलों पर चर्चा करने के लिए आज मेरे कार्यालय में संयुक्त मुख्यालय (सीएचक्यू) की एक बैठक की अध्यक्षता की. यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं कि राज्य में, विशेषकर तलहटी में हिंसा को तुरंत रोका जाए." बैठक में राज्य सरकार, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया",
सीबीआई ने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे, तत्कालीन रेलवे जीएम, निजी व्यक्ति आदि सहित 17 आरोपियों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दायर किया.
नौकरी के लिए भूमि घोटाले से संबंधित एक मामले में दूसरी चार्जशीट में आरोपी का नाम:-
01) श्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री,
02) श्रीमती. राबड़ी देवी,
03) श्री. तेजस्वी प्रसाद यादव,
04) श्री. महीप कपूर, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के पूर्व जीएम,
05) श्री. मनोज पांडे, डब्ल्यूसीआर के पूर्व सीपीओ,
06) डॉ. पी. एल. बनकर, डब्ल्यूसीआर के पूर्व सीपीओ
07) श्री. दिल चंद कुमार,
08) श्री. ज्ञानचंद राय,
09) श्री. हजारी राय,
10) मेसर्स ए. के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड,
11) श्री. महेश सिंह,
12) श्री. मो. धनीफ अंसारी,
13) श्री. शत्रुधन राय,
14) श्री. विश्वकर्मा राय,
15) श्री. अशोक कुमार यादव,
16) श्री. राम बृक्ष यादव एवं
17) श्री. -राजनाथ सिंह.
हम सब एक हैं इसीलिए इन लोगों (बीजेपी) को घबराहट हो रही है- बिहार में भी महाराष्ट्र जैसे राजनीतिक संकट की खबरों पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हत्या के आरोप में वारणसी जेल में बंद आरोपी को जमानत मिलने के बाद हूटर बजाते वाहनों के काफिले साथ घर वापसी पर नारेबाजी और पटाखे से स्वागत भव्य स्वागत का वीडियो वायरल. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विसुन्दरपुर का बताया जा रहा है. जहां पर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा बाजार में 20 जून 2022 को शाम को चर्चित मुकेश मिश्रा हत्या कांड हुआ था.
इस मामले में वाराणसी जेल में बंद हत्याआरोपी मन्नी यादव को 23 जून को कोर्ट से जमानत मिली थी. कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद वाराणसी जेल से 1 जुलाई 2023 को गाडियो के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए समर्थको के साथ घर पहुचा. जहां पर उसका स्वागत पटाखे और फूल मालाओं के साथ हुआ. इस दौरान मन्नी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. समर्थको ने जिंदाबाद नारे के साथ ही शेर आया का भी नारा लगाया. यह पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिसके बाद वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. क्षेत्राधिकारी शहर परमानन्द का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर गाड़ी सीज कर मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है. लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर किया गया है. इस मामले में लालू यादव और राबडी देवी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर किया जा चुका था. सीबीआई ने अब तेजस्वी समेत दूसरे लोगों को भी अभियुक्त बनाते हुए चार्जशीट दायर किया है.
सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ 11 जुलाई को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया- पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल.
सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा- NCP नेता प्रफुल्ल पटेल
"मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है"- सुनील तटकरे
हमारी उनको(शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें। उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे- NCP नेता प्रफुल्ल पटेल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया.
पटना | आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा, "शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं. उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे."
बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया था कि हम किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेंगे. भले ही नीतीश कुमार बीजेपी के दरवाजे पर अपनी नाक रगड़ें, हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. बीजेपी उनका बोझ नहीं उठाएगी."
UP: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार (3 जुलाई) को बागपत के परामहादेव में किसान भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूसीसी का स्वरूप अभी मालूम नहीं है इसलिए पर चर्चा करना अभी गलत है. चौधरी ने कहा कि आधुनिक भारत में महिला और पुरूषों को समान अधिकार मिलना चाहिए, सरकार उस काम को कैसे करे ये तीसरा विषय है.
एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर जयंत ने कहा, "आप क्या चाहते है मै नया सूट सिलवाऊं. बीजेपी और राजभर के कहने से कुछ नहीं होता है.
NCP को तोड़ने पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ने कहा, "राजनीति में पहली बार ये चीजे नही हो रही है. इन चीजों पर फैसला अब 2024 में जनता करेगी. उन्होंने कहा कि वो गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होंगे.
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले पर उन्होंने कहा, " चंद्रशेखर पर हमला जंगल राज का सबसे बड़ा प्रमाण है. लोगो को इस तरह की नफरत से बचना चाहिए. 2024 में क्षेत्र और विकास के लिए नया सवेरा होगा.
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को लिखे पत्र में सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की तरफ से दावा किया गया है कि बिहार में जल्द ही बड़ा खेला होना वाला है. HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा है कि बिहार में आरजेडी जल्द ही खेला करेगी और तेजस्वी यादव दस दिनों के अंदर मुख्यमंत्री बनेंगे.
संतोष मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार भी समझ रहे हैं इसलिए वो विधायकों से लगातार मिल रहे हैं. ढाई-तीन साल से तो किसी से नहीं मिले और अब मिल रहे हैं जिसका मतलब साफ है कि बिहार में खेला होना वाला है.
एचएएम अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार का युग खत्म हो चुका है और एनडीए में उनकी जरूरत नहीं है. ऐसे में नीतीश की वापसी एनडीए में नहीं होगी. ये भी संभव है कि विधानसभा जल्द ही भंग हो जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को पिछले 3 साल में विज्ञापनों पर खर्च किए गए पैसे का ब्योरा देने का निर्देश दिया.
आरबीआई के अनुसार, मूल्य के हिसाब से 2.72 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं."
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मेरे पास पहले विधायकों के जाने के 2-3 पुराने अनुभव हैं. आगे नतीजे अच्छे होंगे."
NCP के अकोला जिलाध्यक्ष विजय देशमुख को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली (हैदराबाद के व्यवसायी), बिनॉय बाबू बिनॉय, (शराब कंपनी एम/एस पेरनोड रिकार्ड के प्रबंधक) की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर कर दिया है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बड़ा हेरफेर होने वाला है. समाजवादी के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं. वे अखिलेश यादव के रवैये से नाराज़ हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी लखनऊ में मुस्लिम चार खेमें में बट गए हैं, अब मुसलमान बीजेपी को भी वोट दे रहे हैं, मायावती के भी साथ हैं. आप जब नौकरी बांटेगे तब मुस्लिम को नहीं देंगे. इस बात को लेकर हर वर्ग नाराज है. कांग्रेस भी चाह रही है कि मायावती को मोर्चे में लिया जाए.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, अभी मुलाकात है, मुलाकात के बाद कुछ कह पाऊंगा लेकिन लक्ष्य एक है कि हम सबको मिलकर बीजेपी को हटाना है.
विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है. पटना में आयोजित बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों को कांग्रेस की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है.
BJP सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी बगावत की स्थिति बन रही है क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले 17 सालों में कभी भी विधायकों और सांसदों को मिलने का समय नहीं दिया. लोगों को साल भर इंतजार करना पड़ता था. अब वो प्रत्येक विधायक और सांसद को 30 मिनट दे रहे हैं. जब से नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को अगली लड़ाई के लिए नेता स्वीकार कर लिया और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बना दिया तभी से जनता दल में विद्रोह की स्थिति है.
सतारा के कराड में यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि देने के बाद NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ.
शरद पवार ने 5 जुलाई को सभी नेताओं की बैठक बुलाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार से राज्य में जातीय हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों, बेघर और हिंसा प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास शिविरों के लिए उठाए गए कदमों, सुरक्षा बलों की तैनाती और कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 10 जुलाई को तय की है।
महाराष्ट्र NCP में चल रहे घमासान के बीच पार्टी प्रमुख शरद पवार कराड पहुंचे, जहां उन्होंने यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पवार एक रैली को संबोधित करेंगे.
कर्नाटक सरकार ने बिटकॉइन घोटाले की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. बेंगलुरु कमिश्नर बी दयानंद ने सरकार से मामले की सीआईडी जांच का आदेश देने को कहा था. एडीजीपी मनीष कारबिकर जांच का नेतृत्व करेंगे.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बोडो इलाके में बीजेपी नेता का शव मिला है. मृतक की पहचान बंकिम हांसदा के रूप में हुई है. डीएसपी अभिजीत बंदोपाध्याय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
दिल्ली HC आज दोपहर 2:30 बजे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित ED मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट आम आदमी पार्टी के पूर्व संचार निदेशक विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली (हैदराबाद के व्यवसायी), बिनॉय बाबू बिनॉय, (शराब कंपनी एम/एस पेरनोड रिकार्ड के प्रबंधक) की जमानत याचिकाओं पर भी फैसला सुनाएगा.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि, "विपक्ष की अगली बैठक में देरी हो सकती है या 2-4 दिन आगे बढ़ सकती है. अभी संभावित तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभवतः बैठक मानसून सत्र शुरू से पहले होगी.
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम जल्द ही तारीख घोषित करेंगे. हम सभी राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं और तारीख की घोषणा बिना किसी देरी के की जाएगी. मानसून सत्र शुरू होने से पहले बैठक जरूर होगी.
महाराष्ट्र NCP में फूट के मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये NCP का आंतरिक मामला है, इसका विपक्ष की एकता पर असर नहीं पड़ेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि शरद पवार इस स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के काबिल हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने हाल ही में NCP पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा. यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है. इसका महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम बीजेपी के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे.
बिहार के वैशाली में मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होने से उस वक्त बच गया जब पवन एक्सप्रेस का एक चक्का क्षतिग्रस्त हो गया.
मामला वैशाली के भगवानपुर स्टेशन के पास का है. जहां पवन एक्सप्रेस का पहिया टूट जाने के बाद भी ट्रेन 10 किलोमीटर तक का सफर तय कर गई. हालांकि इस हादसे में ना तो ट्रेन को कोई क्षति हुई ना ही यात्रियों को किसी तरह की क्षति हुई है लेकिन जिस तरह ट्रेन का पहिया टूटा था जिससे बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया.
बता दें कि पवन एक्सप्रेस जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाती है. ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद ही ट्रेन से आवाज आने लगी थी. यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन भगवानपुर स्टेशन तक पहुंच गई. यात्रियों को लगा कि ड्राइवर को जानकारी होगी लेकिन जब ट्रेन फिर से खुलने लगी तब यात्रियों ने चेन खींचकर रोका और टूटे पहिए की जानकारी दी.
महाराष्ट्र की सियासी घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वो एक दिन पहले ही कह रहे थे कि 70,000 करोड़ भ्रष्ट लोग इक्ट्ठे बैठे हुए हैं तो उसमें से अब कितना कम हो गया. ये बीजेपी ने जो फेयर एंड लवली की योजना चला रखी है जिसे पूरा देश देख रहा है...पहले आप लोगों को भ्रष्ट कहते हो और फिर उनको ईडी तथा CBI का नोटिस भेजवा देते हो और रेड करवा देते हो और फिर उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर लेते हैं और वो लोग साफ हो जाते हैं... चाहे वो हिमंता बिस्वा सरमा हो या अब जो शामिल हुए है चाहे कोई भी हो. अब वो (अजित पवार) वहां जाकर वही का राग गा रहे हैं.
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर खुले. BSE Sensex 280 अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 65,000 के पार पहुंच गया. निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 19250 का रिकॉर्ड स्तर पार किया.
उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि, "आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है. एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बीजेपी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को तोड़ रही है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. महाराष्ट्र में हम एकजुट होकर लड़ेंगे. यह चौंकाने वाली बात है कि पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी के नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं और अब उन नेताओं ने राजभवन में शपथ ले ली है.''
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी. सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया.
इस मामले में डीसीपी नई दिल्ली ने जानकारी दी कि आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली.
महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उलटफेर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जिस दिन से शरद पवार ने पार्टी का कमान अपनी बेटी सुप्रिया सुले को दिया तभी से अजित पवार नाराज चल रहे थे. अब शरद पवार बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं और पार्टी के विधायकों का बहुमत अजित पवार के साथ है. ये बहुत पहले से होना था और अब शिंदे गुट महाराष्ट्र में काफी मजबूत गुट मना जाएगा और आगामी चुनाव में शिंदे गुट की प्राथमिकता अधिक होगी.
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर पुणे एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि कल अजित पवार ने जो बीजेपी सरकार के साथ शामिल होने का निर्णय लिया, उसके बाद सभी एनसीपी समर्थकों ने पुणे में शरद पवार जी के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे. हमारी बीजेपी और RSS के खिलाफ जंग हमेशा कायम रहेगी. हम ये लड़ाई जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे.
महाराष्ट्र में NCP विधायकों के बीजेपी-शिंदे सरकार में शामिल होने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ''पटना में जुटे लोगों की हालत आप देख सकते हैं. पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, ये तो बस शुरुआत है. विपक्ष के पटना में जुटने का असर शुरू हो गया है''
उन्होंने कहा कि "बीजेपी बिहार में चुनाव की तैयारी कर रही है और बीजेपी को फिर से अच्छे नतीजे मिलेंगे."
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बीच एनसीपी ने शिंदे सरकार में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रस्ताव दाखिल किया है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि, हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अयोग्यता याचिका दायर की है और हम जल्द से जल्द ठोस दस्तावेज भेजेंगे. यह अयोग्यता याचिका 9 नेताओं के खिलाफ दायर की गई थी.
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने किसी को ये नहीं बताया कि वे वह पार्टी छोड़ रहे हैं, जो एनसीपी के खिलाफ है. हमने भारत चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है. हम इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं, इन 9 नेताओं ने ऐसा करने (पार्टी छोड़ने) से पहले हमें सूचित नहीं किया. हमें विश्वास है कि अधिकांश विधायक एनसीपी में वापस आएंगे और हम उन्हें फिर से स्वीकार करेंगे."
Published: 03 Jul 2023,08:01 AM IST