Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर में शांति बहाल करने और पीड़ितों की घर वापसी के लिए सरकार प्रतिबद्ध: शाह

मणिपुर में शांति बहाल करने और पीड़ितों की घर वापसी के लिए सरकार प्रतिबद्ध: शाह

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सरकार, मणिपुर में शांति बहाल करने, पीड़ितों की घर वापसी के लिए प्रतिबद्ध: शाह</p></div>
i

सरकार, मणिपुर में शांति बहाल करने, पीड़ितों की घर वापसी के लिए प्रतिबद्ध: शाह

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. PM मोदी राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी एक महीने तक देशभर में कैंपेन चला रही है. ये रैली उसी कैंपेन का हिस्सा है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 4 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. दोबारा सत्ता हासिल करने के बाद ये उनका पहला विदेश दौरा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • पुणे के एक गोदाम में लगी आग, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

  • हैदराबाद: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने लूटे 17 सोने के बिस्किट

  • जासूसी के लिए सैटेलाइट लॉन्च कर रहे उत्तर कोरिया का रॉकेट हुआ क्रैश  

पुणे के एक गोदाम में लगी आग, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

PMRDA (पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) ने बताया कि, पुणे शहर के वाघोली इलाके में एक गोदाम में आज सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली है. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.

हैदराबाद: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने लूटे 17 सोने के बिस्किट, 4 गिरफ्तार

हैदराबाद सिटी के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि, 27 मई को मोंडा मार्केट में एक सिद्धीविनायक नामक दुकान में 8-10 लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर 17 सोने के बिस्किट चोरी की, जिसकी कीमत 60 लाख है. 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान रहमान गफूर अतहर, जाकिर गनी अतहर, प्रवीण यादव और आकाश अरुण होविल के रूप में हुई है. इनसे 7 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. अन्य आरोपी फरार हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

जासूसी के लिए सैटेलाइट लॉन्च कर रहे उत्तर कोरिया का रॉकेट हुआ क्रैश  

उत्तर कोरिया ने कहा कि उसके पहले जासूसी सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल हो गई है. उत्तर कोरिया ने कहा कि जासूसी उपग्रह ले जा रहा रॉकेट अपने पहले और दूसरे चरण के बाद क्रैश हो कर कोरियाई समुद्र में जा गिरा. उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग विफल होने के कारणों की जांच की जा रही है.

हरिद्वार के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि, आज सुबह चंडी चौकी हरिद्वार के पास रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर नीचे गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, SDRF व फायर सर्विस के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.

अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में हुआ स्वागत

कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में राहुल गांधी का स्वागत हुआ. कांग्रेस नेता अमेरिका के तीन शहरों के दौरे के लिए मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे, जहां वह प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भारतीयों के साथ बातचीत की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांता क्रूज में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और भारतीयों के साथ बातचीत की.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मामले में NIA कर्नाटक, केरल और बिहार में कर रही छापेमारी

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के फुलवारी शरीफ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर्नाटक, केरल और बिहार में करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

जांच होने दीजिए, गलत पाया गया तो मेरी गिरफ्तारी होगी: बृजभूषण शरण सिंह

लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों के मामले में कहा कि, जांच होने दीजिए, सब सामने आ जाएगा. आगे-आगे देखिए क्या-क्या होता है. अब हमारे हाथ में खेल नहीं है. अगर गलत पाया जाऊंगा तो मेरी गिरफ्तारी हो जाएगी.

2024 के बाद इस देश में जरूर एक गठबंधन की सरकार आएगी: संजय राउत

2024 के बाद इस देश में जरूर एक गठबंधन की सरकार आएगी...हम उस(जातिगत जनगणना) बारे में विचार करेंगे: उद्धव गुट के नेता संजय राउत

नेपाल के 40 यात्रियों को लेकर ऋषिकेश जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कंडक्टर और छोटी बच्ची की मौत

हरिद्वार के SDM पूरन सिंह राणा ने बताया कि, बस में नेपाल के 40 यात्री सवार थे. बस रुपैडिया से ऋषिकेश जा रही थी. दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक छोटी बच्ची की मृत्यु हुई है. 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे उन्हें ऋषिकेश भेजा गया है. वाहन चालक ने बताया कि अचानक एक कार सामने आ गई थी जिस कारण घटना हुई.

बिहार सरकार ने 1,70,461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की: तेजस्वी यादव

जम्मू कश्मीर: सीमा पार कर रहे 3 आतंकवादी गिरफ्तार, IED बरामद

जम्मू-कश्मीर के PRO डिफेंस ने बताया कि, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर 30/31 मई की रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ पार करने का प्रयास करते 3-4 आतंकवादियों को रोका. सेना ने आतंकवादियों पर फायरिंग की. 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है. एक IED और नार्को सहित कुछ हथियार बरामद हुआ है. गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है.

राहुल गांधी की हर विदेश यात्रा भारत का अपमान करने में कहीं पीछे नहीं रहती: अनुराग ठाकुर

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, राहुल गांधी की हर विदेश यात्रा भारत का अपमान करने में कहीं पीछे नहीं रहती है. इस बार की यात्रा भी उसी दिशा में जहां वे अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी का करना चाहते हैं लेकिन अंत में देश का अपमान करने से नहीं हटते. वे भारत को एक राष्ट्र ही नहीं मानते, वे इसे एक राज्यों का संघ मानते हैं.

बेंगलुरु में 4 जून तक बारिश, कर्नाटक के 8 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने बेंगलुरू में चार जून तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, साथ ही आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

शाहबाद डेयरी हत्याकांड: आरोपी साहिल को आज सुबह मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया

शाहबाद डेयरी हत्याकांड | आरोपी (साहिल) को कम से कम समय में मौत की सजा दी जाए: मनोज तिवारी

शाहबाद डेयरी हत्याकांड के मामले पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि, "बीजेपी मांग करती है कि आरोपी (साहिल) को कम से कम समय में मौत की सजा दी जाए."

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में धारदार चाकू से शख्स की हत्या

श्रीनगर के एसपी साउथ गौरव ने बताया कि, कल रात एक व्यक्ति की कई बार धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी मृतक की बेटी के साथ एक साल से प्रेम संबंध में था, जिसका उसके पिता विरोध कर रहे थे. विरोध का बदला लेने के इरादे से आरोपी ने लड़की के पिता की हत्या कर दी.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के लिए काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

कर्नाटक के सिद्धारमैया बेंग्लुरू में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की

'आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी लगा लूंगा' - बृजभूषण सिंह

डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा, ''अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा. मैं आज भी उसी बात पर कायम हूं."

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के लिए काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हुए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि उनके पास सबूत नहीं हैं...जब CAA का विरोध हो रहा था, जब शाहीन बाग हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे. जब किसानों का आंदोलन हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे. अब देखिए क्या हो रहा है. पहलवानों के मामले पर अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को ही बताना होगा.

सरकार ने सभी पांच चुनावी गारंटी को लागू करने का फैसला किया है: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि, सरकार ने सभी पांच चुनावी गारंटी को लागू करने का फैसला किया है...आज प्री कैबिनेट बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. उन्होंने प्रेजेंटेशन देखा, इसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा.

सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र, पानी छोड़ने की अपील की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि "संबंधित अधिकारियों को वर्ना/कोयना जलाशय से कृष्णा नदी में 2.00 टीएमसी पानी और उज्जनी जलाशय से भीमा नदी में 3.00 टीएमसी पानी तुरंत छोड़ने का निर्देश दें, ताकि उत्तरी कर्नाटक के मनुष्य और पशु दोनों को पीने के पानी की जरूरतों को पूरा किया जा सके."

ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका इलाहाबाद HC से खारिज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पूजा करने के अधिकार की मांग करते हुए वाराणसी कोर्ट में दायर पांच हिंदू महिला उपासकों के मुकदमे की विचारणीयता को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी.

इस मामले पर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे विष्णु शंकर जैन ने कहा कि...

"यह एक ऐतिहासिक फैसला है. कोर्ट ने साफ कहा है कि अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका पोषणीय नहीं है और इसे खारिज कर दिया."

मणिपुर के लोगों से सीएम बीरेन सिंह की अपील- राहत सामग्री की आवाजाही में पैदा ना करें रुकावट

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षाकर्मियों और राहत सामग्री की मुक्त आवाजाही में रुकावटें न पैदा करें.

किसी को गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए, मेरा और आपका नाता अटूटः टोंक में बोले पायलट

राजस्थान में कांग्रेस के दो कद्दवार नेताओं (गहलोत-पायलट) के सुलह के बीच गहलोत के बाद अब पायलय का बयान सामने आया है. टोंक दौरे पर गए पायलट ने कहा कि "मैंने अपने राजनीतिक जीवन में चाहे मैं किसी पद पर रहा या नहीं रहा प्रदेश के नौजवानों की बात को रखने में कमी नहीं रखी. आप मुझे हमेशा अपना समर्थन देते हैं और मैं भी आपके लिए हमेशा खड़ा हूं. किसी को गलतफहमी पालनी नहीं चाहिए आपका और मेरा नाता अटूट है इसे कोई नहीं तोड़ सकता."

जनवरी-मार्च तिमाही 2022-23 में भारत की जीडीपी 6.1% बढ़ी

भारत सरकार का कहना है कि 2022-23 के दौरान वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि 2021-22 में 9.1 प्रतिशत की तुलना में 7.2 प्रतिशत अनुमानित है.

पाक अदालत ने अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की जमानत याचिका तीन दिन के लिए बढ़ा दी है.

BJP सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर अशोक गहलोत को कार्रवाई करनी होगीः सचिन पायलट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य में पिछली BJP सरकार के कथित भ्रष्टाचार की निष्क्रियता पर कार्रवाई के लिए दिए गए 15 दिनों के अल्टीमेटम पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि "परसों दिल्ली में मेरे द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के मुद्दों पर (पार्टी नेतृत्व के सामने) चर्चा की गई थी. राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी."

कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस विंग ने आय से अधिक संपत्ति के संबंध में राज्य भर में 53 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली

बुधवार, 31 मई को कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस विंग ने 11 लोकायुक्त पुलिस स्टेशनों में दर्ज 15 आय से अधिक संपत्ति के संबंध में राज्य भर में 53 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली.

नेपाली पीएम की यात्रा भारत और नेपाल के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएगीः भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर पी शर्मा

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की भारत यात्रा पर भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर पी शर्मा ने कहा कि, "यह मूल रूप से सद्भावना यात्रा है. मुझे लगता है कि हमने नेपाल और भारत के बीच पिछले एक साल में इतनी सारी गतिविधियां की हैं. कुछ उनमें से इस बार पहल की जाएगी और उनमें से कुछ का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें से कुछ की नींव रखी जाएगी और उनमें से कुछ पर सहमति होगी तो, थाली में बहुत सारी चीजें हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह यात्रा नेपाल और भारत के संबंध अच्छी ऊंचाई पर ले जाएगी."

यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा के दौरान सीमा मुद्दों को भी उठाया जाएगा. इस पर उन्होंने कहा कि "आप पीएम से पूछें, मुझे लगता है कि हमें अभी भी यह देखना होगा."

बीएचयू में कोविड को लेकर महत्वपूर्ण खोज, बन सकेगी प्रभावी दवा, जर्मनी से मिला पेटेंट

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों व शोधकतार्ओं ने कोरोनावायरस को लेकर एक महत्वपूर्ण और बड़ी खोज की है. केंद्रीय विश्वविद्यालय की इस खोज से बीमारी का बेहतर उपचार संभव हो सकेगा. साथ ही कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकेगा. भारतीय विश्वविद्यालय की इस खोज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता भी मिल गई है. जर्मनी ने बकायदा बीएचयू के इस नवाचार को पेटेंट दिया है.

बीएचयू ने आईएएनएस को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक सफल नवाचार सोम्निफेरिसिन फाइटो अणु वृद्धि अवरोधक विकसित करने की प्रणाली बनाई गई है. इसके लिए बीएचयू वैज्ञानिकों के कार्य को जर्मन पेटेंट हासिल हुआ है. सेन्टर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स, विज्ञान संस्थान, के शोधकर्ताओं प्रो. परिमल दास, प्रशांत रंजन, नेहा, चंद्रा देवी, डॉ. गरिमा जैन, प्रशस्ति यादव, डॉ. चंदना बसु मलिक और डॉ भाग्य लक्ष्मी महापात्रा ने इस अति महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया.

मणिपुर में शांति बहाल करने और पीड़ितों की घर वापसी के लिए सरकार प्रतिबद्ध: शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमिथ शाह शिविरों में मेइती और कुकी दोनों समुदायों के पीड़ितों से मिले. उन्होंने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार का ध्यान उनके घरों में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है. युद्धरत समुदायों के बीच शांति कायम करने के लिए मणिपुर की अपनी यात्रा के तीसरे दिन, शाह ने टेंग्नौपाल जिले के मोरेह का दौरा किया, उसके बाद कांगपोकपी जिले का दौरा किया और नागरिक, समाजीक संगठनों के साथ व्यापक चर्चा की.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कांगपोकपी में एक राहत शिविर का दौरा किया और कुकी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि...

''हम मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल करने और उनकी (शरणार्थियों की) घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'' बाद में उन्होंने इंफाल में एक राहत शिविर का दौरा किया जहां पहाड़ी जिलों के मेइती समुदाय के सदस्य शरण लिए हुए थे. शाह ने कहा कि "हमारा संकल्प मणिपुर को जल्द से जल्द एक बार फिर शांति और सद्भाव के रास्ते पर वापस लाने पर केंद्रित है."
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

निचली अदालतें जमानत देते समय विदेशियों को डिटेंशन सेंटर भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि निचली अदालतें विदेशी नागरिकों को उनके खिलाफ यहां दर्ज मामलों में जमानत देते समय उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं.

न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ एक नाइजीरियाई व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसे अप्रैल 2021 में दिल्ली आबकारी अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत लाए गए एक आपराधिक मामले में जमानत मिलने के बावजूद एक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया था, उसका वीजा खत्म हो गया था.

एक सत्र अदालत ने तब डिटेंशन सेंटर से उसकी रिहाई का निर्देश इस शर्त पर दिया कि वह निर्देशों का पालन करेगा, लेकिन याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि उसे अभी तक रिहा नहीं किया गया है.

न्यायमूर्ति दयाल ने कहा, याचिकाकर्ता को एक बार जमानत पर रिहा किए जाने के बाद कानूनी प्रक्रिया के बिना हिरासत में नहीं लिया जा सकता. तथ्य यह है कि वह आबकारी अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत अपराधों के लिए मुकदमे का सामना कर रहा है.

शाहबाद डेयरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शाहबाद डेयरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपए की सहायता राशि को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पीड़िता के परिवार को आर्थिक मदद और अच्छी से अच्छी कानूनी सहायता देने की घोषणा की थी. इसी परिप्रेक्ष्य में सीएम ने बुधवार को पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की अपनी मंजूरी दी है.

सीएम केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद देने और उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिया है. सीएम की मंजूरी के बाद फाइल उपराज्यपाल (एलजी) के पास भेज दी गई है. केजरीवाल ने कहा, साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने के लिए फाइल को स्वीकृत कर उपराज्यपाल को भेज दिया है. हम पीड़िता के परिवार के साथ खड़े हैं और उनका हर संभव मदद करेंगे.

झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान में 7 IED बरामद किए

झारखंड की चाईबासा पुलिस ने सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और बीडीएस के साथ संयुक्त अभियान में लगातार दूसरे दिन टोंटो थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा लगाए गए सात आईईडी बरामद किए. बाद में नियंत्रित विस्फोट में आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया.

शिक्षक भर्ती घोटाला : सुजय कृष्ण भद्र को 14 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया

तृणमूल कांग्रेस के विश्वासपात्र सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू (कालीघाट के चाचा), जिन्हें करोड़ों रुपये के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया था, को विशेष पीएमएलए अदालत ने बुधवार को 14 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया.

ईडी के वकील ने बुधवार को अदालत में कुछ गंभीर खुलासे किए, जिसमें दावा किया गया कि एक अन्य आरोपी और युवा तृणमूल के निष्कासित नेता कुंतल घोष ने भद्र को 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए संग्रह राशि के रूप में 70 लाख रुपये दिए.

ईडी के वकील ने दावा किया कि घोष ने उस राशि में से 10 लाख रुपये पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को दिए थे.

पार्थ चटर्जी और कुंतल घोष, दोनों इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.

ANI ने 3 राज्यों में 25 जगह छापे मारे, PFI मामले में आपत्तिजनक चीजें बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की साजिश, आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए अपने कैडरों और सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और प्रशिक्षित करने के सिलसिले में तीन राज्यों में 25 ठिकानों पर छापेमारी की.

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखता हैः केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

भारत पर मॉर्गन स्टेनली की "परिवर्तन" रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की 11वीं-12वीं अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक ले आए हैं. अब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखते हैं. आधुनिक भारत के इतिहास में पहली बार, हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए भविष्य की ओर देख रहे हैं..."

आज रात 10.45 PM पर प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करूंगाः अशोक गहलोत

राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले CM अशोक गहलोत की 'सौगात'

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है. गहलोत ने प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की है. उन्होंने जानकारी दी है कि मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया गया. 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.

100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.

खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 May 2023,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT