advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. दिल्ली हाईकोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला होगा. अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. ओडिशा ट्रेन हादसे में मौत की संख्या 275 हो चुकी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
ओडिशा: दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक किया गया, ट्रेन की आवाजाही शुरू
हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की है: राहुल गांधी
बिहार: नाव से SDRF की टीम हर तरफ कर रही खोज, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बिहार में पुल गिरने के बाद भागलपुर में सुल्तानगंज के सहप्रभारी सीओ अमित राज ने कहा कि, "हमने घटना के तुरंत बाद SDRF की टीम मौके पर भेजी थी... यहां SDRF की 4 नाव सारी तरफ खोज कर रही है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन फिर भी हम खोज कर रहे हैं. आज मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के आने की उम्मीद है."
न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबंधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "घर (भारत) में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है. एक जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरी जिसका बीजेपी और RSS प्रतिनिधित्व करते हैं. आसान शब्दों में इस लड़ाई को समझाया जाए तो एक तरफ हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की है."
ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर कर्मियों द्वारा ट्रैक को ठीक किया गया है जिसके बाद रात से ही ट्रेन की आवाजाही शुरू की गई है.
राजस्थान के बारां में अंता पुलिस स्टेशन में ASI घनश्याम मीणा ने बताया कि, एक नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई है. लड़की ने बताया कि जब वह अपने घर में अकेली सो रही थी तब 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए और उसे उठाकर ले गए. करीब 500 मीटर दूर जाने पर उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सऊदी अरब प्रति दिन 1 मिलियन बैरल तेल उत्पादन में कटौती करेगी, जबकि बाकी ओपेक+ देश 2024 तक पिछली कटौती को जारी रखेंगे.
गाजियाबाद के DCP निपुन अग्रवाल ने बताया कि, 30 मई को थाना कविनगर में बहला फुसला कर धर्मांतरण का एक अभियोग पंजीकृत हुआ था. इसमें 2 लोग नामजद थे. हमें मामले में बद्दो नामक एक व्यक्ति के बारे में पता चला जिसका असली नाम शाहनवाज मकसूद खान है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. इसके साथ ही एक मौलवी (अब्दुल रहमान) का भी नाम सामने आया था. एक नाबालिग जैन और 2 हिंदू लड़कों को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराने में इसकी अहम भूमिका रही है. इसके संबंध में हमें साक्ष्य मिले हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने दिल्ली में त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम शिंदे ने कहा कि, हमने तय किया है कि शिवसेना और बीजेपी लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव सहित आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी.
ओडिशा के बारगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बारगढ़ में पटरी से उतर गए हैं. हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं है.
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात ही ट्रेन दुर्घटना में 275 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 1100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.
भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इसपर काम शुरु हुआ था. कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, 12 तारीख को जो बैठक होने वाली थी वो अभी नहीं होगी. बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को शामिल होना चाहिए. ये सहीं नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो. हमने कांग्रेस को भी कहा है कि आप भी आपस में बात कर तय कर लीजिए, उसके बाद जो भी तारीख तय होगी, उस दिन बैठक होगी.
उत्तर प्रदेश | अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है.
3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन में आग लगी. दमकल की 6 गाडियां मौके पर भेजी गईं. आग एक सर्वर रूम में लगी थी और उस पर काबू पा लिया गया है: दिल्ली फायर सर्विस
UP: जालौन के एसीपी असीम चौधरी ने कहा, "थाना एट के अकोढ़ी गांव में करीब डेढ़ महीने पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया था. पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने तत्काल कार्रवाई नहीं की. पीड़िता के पिता ने आज आत्महत्या कर ली. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस पर जो आरोप लगे हैं उसकी CO को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपनी है, दोषी पाए जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी."
ANI के साथ बातचीत में पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना. मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, मैंने रेलवे में OSD के रूप में अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के मृतकों के सम्मान में पुष्प अर्पित किया. सीएम ने कहा कि बालासोर दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए. ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे."
बालासोर: दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "कुछ जगहों पर गलत खबर चल रही है कि रेलकर्मी भाग गए हैं. ऐसा कुछ नहीं है सभी कर्मचारी हमसे संपर्क में हैं. रेलकर्मियों के गलत नाम चलाए जा रहे हैं वैसा कुछ नहीं है. जो भी जानकारी रेलवे द्वारा जी जा रही है वे ही सही है. लोको पायलट के मृत होने की खबर भी चल रही है पर ऐसा कुछ नहीं उनका इलाज AIIMS भुवनेश्वर में चल रहा है. वे खतरे से बाहर हैं."
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, "950 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, अभी तक 170 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है।.मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं. अभी कुल मृतकों का आंकड़ा 275 ही है. हम पूरी प्रक्रिया के बाद मृतकों का अंतिम आंकड़ा बताएंगे."
पटना में गैर-NDA विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा, "हम चाहते हैं कि एक जिम्मेदार विपक्ष हो लेकिन यह तो अलग तरह की विपक्षी एकता है, इनमें आधे ऐसे हैं जिन्हें नेतृत्व चाहिए, आधे ऐसे हैं जो किसी के खिलाफ हैं."
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में पौधारोपण किया.
छत्तीसगढ़: कांकेर स्थित एक शेल्टर होम में शेल्टर मैनेजर सीमा द्विवेदी द्वारा बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने पर कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा, "हमने इसका संज्ञान लेते हुए संस्था के विरुद्ध FIR के निर्देश दिए हैं, कल इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी. हमें पता चला है कि यह कुछ महीने पहले की घटना है. हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं."
भगवान नागराज प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमारी संस्कृति में गाय को मां माना गया है. गौ माता हमारे लिए पूजनीय हैं. प्रदेश सरकार गौ संरक्षण हेतु सदैव कार्यरत है."
दिल्ली: DCP साउथ चंदन चौधरी ने कहा, "दोपहर करीब 12 बजे हमें कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को किसी ने चाकू मारा है उसे अस्पताल लेकर जाया गया है. 23 वर्षीय सचिन नामक व्यक्ति को चाकू लगी है. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है. हमने हत्या का FIR दर्ज कर लिया है, जांच जारी है. सचिन जनवरी में ही जेल से बाहर आया था."
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा, "मैं थोड़ा चिंतित हूं लेकिन उम्मीद करता हूं कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी जीवित और अच्छा रहेगा. मुझे लगता है कि यह इस समय अच्छी जगह पर है."
5 जून को असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे असम के धेमाजी जिले में बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की सूचना है. धेमाजी जिले के एसपी रंजन भुइयां ने बताया कि यह घटना पनबारी इलाके में हुई है. मृतकों की पहचान बोगा चुटिया और मोनिटू गोगोई के रूप में हुई है. हमारी जांच चल रही है.
लखनऊ: स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, "1991 में बनारस के चेतगंज में अवधेश राय की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज हुआ था. आज MP-MLA कोर्ट में सबूतों और गवाहों के आधार पर मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास के साथ 1 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है."
भुवनेश्वर: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कल रात में प्रभावित इलाके को बहाल किया गया, उसके बाद वहां से 50-60 ट्रेन गुजर चुकी हैं. स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. हम यात्रियों के परिवारजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं."
मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धि पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में जमीन-आसमान का अंतर है. लोगों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा और भ्रष्टाचार सब जगह होगा, हम सुधरने वाले नहीं हैं, यह देश की मानसिकता बन गई थी. हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी. कोई नेतृत्व, इरादा या नीति नहीं थी. हालांकि, लोगों ने भाजपा को वोट दिया और 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे बढ़ा रहा है."
केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के रिसर्च में सामने आया है कि अवैध खनन, भूमि अतिक्रमण, शहरीकरण के कारण अरावली रेंज में पहाड़ियों के गायब होने से राजस्थान में रेत के तूफान में वृद्धि हुई है.
लखनऊ: डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने कहा, "थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आंधी के चलते एक बोर्ड गिरने की सूचना मिली. इकाना स्टेडियम का एक बोर्ड एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया. गाड़ी के अंदर तीन लोगों थे, जिसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बल, दमकल विभाग और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है. कार्रवाई की जा रही है."
विनीत जायसवाल ने आगे कहा, "गाड़ी में सवार 2 महिलाएं, जो मां बेटी बताई गईं हैं उनकी मृत्यु हो गई है. चालक का इलाज जारी है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."
अमेरिका में कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर TMC नेता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, "राहुल गांधी सच्चाई से दूर नहीं हैं. क्योंकि BJP वास्तव में समावेशी भारत के विचार को आगे नहीं बढ़ाएगी क्योंकि उनका एक अलग एजेंडा है."
अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "हम कोई हिस्सा नहीं मांग रहे हैं. हरियाणा तो 1966 में ही बन गया था. उसके बाद भी हमें पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त थी. मैंने 1972 में ग्रेजुएशन किया है. मेरा कॉलेज अलग था लेकिन मान्यता पंजाब यूनिवर्सिटी से थी. उसके 1-2 साल बाद मान्यता खत्म हुई थी. हमें बस मान्यता वापस लेनी है. हिस्सा तो हमारा पहले से ही है, नहीं तो 1966 में ही खत्म हो जाता."
ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 154 और 175 के तहत कटक में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई. बालासोर जीआरपीएस के एसआई पापु कुमार नाइक की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.
महाराष्ट्र | एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने दो ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की है.
हैदराबाद| तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "खुद का प्रचार करने का कोई मतलब नहीं है, लोगों को कहना चाहिए कि यह सरकार अच्छी है. उनके (बीआरएस) परिवार वालों को सब कुछ मिल गया है. उनके शासन में जनता को क्या मिला है? वे (बीआरएस) बस सपना देख रहे हैं. बीजेपी सरकार बनाएगी, इसमें कोई शक नहीं."
ED ने कहा, "एक मोहम्मद एजाज बोमर और अन्य के खिलाफ दर्ज GST धोखाधड़ी मामले में अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर, बोटाड, गांधीधाम, मुंबई और बेंगलुरु में 25 स्थानों पर तलाशी ली गई. पुलिस चार्जशीट के अनुसार, आरोपियों द्वारा 461 फर्जी फर्मों का उपयोग करके 122 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी से जुड़े 1,102 करोड़ रुपये से अधिक के नकली चालान जारी किए गए थे."
दिल्ली पुलिस ने कहा, "31 मई को घिटोरनी इलाके में एक CISF कर्मी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है."
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि कई जगहों पर छापेमारी की गई है. छत्तीसगढ़ में कोयले, लोहे के छर्रों आदि की आवाजाही पर कथित रूप से अवैध उगाही करने के आरोप में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई के खिलाफ विशेष अदालत (PMLA) रायपुर में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 2 अभियोजन शिकायतें दायर की गईं.
इस जबरन वसूली रैकेट में 540 करोड़ रुपये के अपराध की आय अर्जित की गई थी और इसका उपयोग राजनीतिक खर्च, बेनामी संपत्ति के निर्माण और अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए किया गया था. 220 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी गई.
HPTDC के निदेशक-पर्यटन और एमडी अमित कश्यप ने कहा, "इस साल अब तक करीब 72 लाख पर्यटक हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कर चुके हैं. हाल ही में, कुल्लू-मनाली में रहने वाली करीब 100 फीसदी जगह पूरी तरह से भरी रही. शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए फिक्स्ड-विंग उड़ानों की मांग में हाल ही में वृद्धि देखी गई है."
तमिलनाडु: ओडिशा में पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार NDRF के जवान वेंकटेशन एनके ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा, "मैंने अपनी टीम को दुर्घटना के बारे में सतर्क किया और लोगों को ट्रेन से बाहर निकालने में मदद की. मैंने ओडिशा NDRF की टीम को सूचित किया. 1 घंटे के भीतर NDRF की टीम मौके पर थी. आस-पास के नागरिकों ने भोजन, पानी और प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में हमारी बहुत मदद की."
छत्तीसगढ़ सरकार ने बताया है कि कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने गोद लेने वाले शेल्टर होम निलंबित कर दिया है. आरोपी सीमा द्विवेदी पुलिस गिरफ्त में है. शेल्टर होम के खिलाफ शिकायतों की जांच में लापरवाही बरतने पर कांकेर के जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को निलंबित किया गया है."
नई राष्ट्रीय सहयोग नीति दस्तावेज का मसौदा तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रभु ने सोमवार, 5 जून को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह के सामने एक प्रेसेंटेशन दिया. कमेटी संशोधित मसौदा तैयार करेगी. राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों, राष्ट्रीय सहकारी समितियों सहित सभी हितधारकों से परामर्श के बाद जुलाई में नई सहयोग नीति का अनावरण होने की उम्मीद है.
BJP के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है. आप (राहुल गांधी) कहते हैं कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं."
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के बाद राहत बचाव कार्य और रेलवे लाइन को बहाल करने के बाद दिल्ली लौटे.
ADGP बठिंडा रेंज रिंदरपाल सिंह परमार ने कहा, "घल्लूघारा दिवस को लेकर बठिंडा और मानसा में पुलिस ने चौकसी बढ़ाई है. नाकाबंदी कर चेकिंग भी की जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर हमने निगरानी रखी हुई है. किसी भी प्रकार की परेशानी या कोई सूचना के लिए लोग 112 नंबर हेल्पलाइन डायल कर दे सकते हैं."
पारामारिबो, सूरीनाम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति महल का दौरा किया और प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश: SP कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद पर रंगदारी वसूलने का अभियोग पंजीकृत हुआ था. मामले में इसे गिरफ्तार किया गया है. ये पुराना शातिर अपराधी है और मृतक अपराधी अतीक अहमद का करीबी भी रह चुका है. मामलें में एक अभियुक्त अभी फरार है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)