Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News Live: शालीमार स्टेशन से 7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस

Breaking News Live: शालीमार स्टेशन से 7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: शालीमार स्टेशन से 7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस</p></div>
i

Breaking News Live: शालीमार स्टेशन से 7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश की गई है. वहीं इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने CBI जांच पर सवाल उठाए हैं तो वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों ने अब नौकरी छोड़ने तक की चेतावनी दे डाली है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 6 से 8 जून के बीच होने जा रही है. इस बार भी RBI रेपो रेट को यथावत रख सकता है. महंगाई दर के 6 फीसदी से नीचे आने और मजबूत GDP के आंकड़ों के चलते RBI ऐसा कर सकता है.

  • ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश

  • बालासोर रेल हादसे में अज्ञात के खिलाफ FIR

  • पहलवानों का प्रदर्शन जारी, नौकरी छोड़ने की चेतावनी

  • RBI की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश, TMC-BJP आमने-सामने

ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश की गई है. वहीं इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने CBI जांच पर सवाल उठाए हैं तो वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी.

Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे में अज्ञात के खिलाफ GRP ने दर्ज की FIR

GRP ने शुक्रवार को दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी की टक्कर के संबंध में बालासोर जीआरपी स्टेशन पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर के पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा वट्टीचेरुकुरु गांव में हुआ है.

आंध्र प्रदेश: गुंटूर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 8 घायल

मुंबई: साबिर हत्याकांड में चारों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मुंबई के गोवंडी स्थित बैगनवाड़ी इलाके में 31 मई को 4 दोस्तों ने साबिर की हत्या कर दी. 31 मई को साबिर का जन्मदिन था और पार्टी के बिल को लेकर उसका अपने दोस्तों से कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने ये हत्या की. पुलिस ने 2 आरोपी शाहरुख और निशार को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया और अन्य 2 नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है. शिवाजी नगर पुलिस, आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 323, 109 और 34 के तहत मामला दर्ज आगे की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के परिसर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं

बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर

Share Market: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 82.56 पर पहुंच गया

NCB ने एक पैन-इंडिया डार्क नेट ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पैन-इंडिया डार्क नेट ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. यह मामला ड्रग कार्टेल के पैन इंडिया नेटवर्क से संबंधित है, जहां आरोपी डार्कनेट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे थे.

पंजाब: ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थन में नारे

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लोगों ने भिंडरावाले के पोस्टर लेकर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए.

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 13 घायल

कर्नाटक के यादगिरी जिले के बालीचक्रा क्रॉस के पास एक खड़ी ट्रक से एक कार की टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

असम 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, साइंस स्ट्रीम में 84.96% स्टूडेंट्स पास

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 70.12% है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 79.57% और साइंस स्ट्रीम में 84.96% है.

भारत में कोरोना वायरस के 124 नए मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 124 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,193 से घटकर 3,001 हो गई है.

NIA ने पंजाब में 9 और हरियाणा में एक जगह पर तलाशी अभियान चलाया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने और सीमा पार से इसके लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी करने की आपराधिक साजिश के संबंध में आज पंजाब में नौ और हरियाणा में एक स्थान पर तलाशी ली.

कर्नाटक में किरायदार समेत हर सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी

कर्नाटक में किराए के घर में रहने वालों सहित सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची

CBI अपना काम कर रही है। अलग-अलग स्थानों पर CRS और CBI अपना काम कर रही है और साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं। CBI और CRS दोनों आपस में तालमेल बैठाकर काम कर रहे हैं: दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी

"अमृतसर में कोई भी कुछ गलत करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी"

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर में डीसीपी जेएस वालिया ने कहा कि, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर तरफ पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात है. स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है. शहर में कोई भी कुछ गलत करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, प्रशासनिक असंयम, डीएनए टेस्ट में भी सहायता कर रहे हैं"

पश्चिम बंगाल के हावड़ा ADM जितिन यादव ने कहा कि, बालासोर दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था. पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, प्रशासनिक असंयम, डीएनए टेस्ट में भी सहायता कर रहे हैं.

इंजीनियर्स को हटाया गया है, नए सिरे से बनेगा पुल: तेजस्वी यादव

भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, इंजीनियर्स को हटाया गया है, कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी. हमें पहले ही इसपर शक था. नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा. हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो.

5 महीनें में 13 बाघों की मृत्यु के सवाल पर सीएम धामी ने कहा: हम जांच कराएंगे 

देहरादून में 5 महीनें में 13 बाघों की मृत्यु के सवाल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, इसका हम निश्चित रूप से आंकलन कराएंगे. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो हम कार्रवाई करेंगे.

बीजेपी हमें सम्मान देगी तो हम 2024 का चुनाव उनके साथ लड़ेंगे: शिरोमणि अकाली दल  

2024 के चुनावों पर शिरोमणि अकाली दल के महेशिंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि, "हम ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते. अगर बीजेपी इस नतीजे पर पहुंचती है कि साझेदार को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए तो राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है."

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी के बीज नहीं खरीदने के हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ किसानों ने कुरुक्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया

ओडिशा ट्रेन हादसे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले: बीजेपी सरकार ने कहा था कि ट्रेनों में 'कवच' होता है, लेकिन ओडिशा में वह 'कवच' कहां गया.

MP: जिला शिक्षा अधिकारी पर फेंकी गई स्याही

दमोह (मध्य प्रदेश): जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई. जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने बताया, "कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी. मैं उनके नाम नहीं जानता हूं. वे किसी गंगा-यमुना प्रकरण की बात कर रहे थे, जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है. इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे. वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 82.60 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 5.41 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 पर बंद हुआ; निफ्टी 5.15 अंक की बढ़त के साथ 18,599 पर पहुंच गया.

लखीमपुर खीरी | समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कन्नौज में एक सांसद अपने सभी गुंडों के साथ जाकर चौकी में सभी पुलिस बल की पिटाई करता है. अगर ये किसी और ने किया होता ते ये सरकार बुलडोजर चलवा देती. क्यों सरकार सांसद के घर पर बुलडोजर नहीं चलवा रही है? दिल्ली में बेटियां न्याय मांगते-मांगते थक गईं."

कश्मीर 15 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने कहा, "घाटी की स्थिति अभी अच्छी है नियंत्रण रेखा सहित दोनों ओर घाटी में सामान्य बनी हुई है. इस वर्ष घुसपैठ की घटना नहीं हुई है और हम सुनिश्चित करेंगे कि साल के बाकी दिनों में भी ऐसा न हो. हमने अभी-अभी जी20 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब हम अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं."

गुजरात | DSP सिद्धपुर केके पांड्या ने कहा, "काकोशी टाउन में क्रिकेट खेलने को लेकर कल कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और उसका अगुंठा कट गया. मामले में 7 अभियुक्त में से 4 को गिरफ़्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."

भारत के सुनील कुमार ने दक्षिण कोरिया में एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में डेकाथलॉन स्वर्ण जीता

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज NHPC और टोरेंट को मिलकर 13,500 मेगावाट के PSP प्रोजेक्ट के MoU पर आज हस्ताक्षर किए हैं. इसमें कुल 71,000 करोड़ की लागत है और 30,000 लोगों को रोजगार भी दिए जाएंगे. जिस समय हमारी सरकार आई थी तब हमने कहा था हम महाराष्ट्र में FDI को वापस पहले नंबर पर ले जाएंगे. ताजा घोषित आकड़ों में वापस से महाराष्ट्र नंबर 1 हुआ है."

जम्मू-कश्मीर के हालात खराब हो चुके हैं: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर| नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनाव हमारा हक है, जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव चाहते हैं. अगर चुनाव आयोग पर कोई दबाव है तो वे कहें कि हम पर दबाव है और हम चुनाव नहीं करवा सकते हैं. हालात खराब हो चुके हैं, जी20 का आयोजन कर हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही."

मोदी सरकार ने महिलाओं को दिए 27 करोड़ मुद्रा लोन: गृह मंत्री अमित शाह

हमे आधिकारिक और अनाधिकारिक रूप से पुल गिरने की जानकारी पहले से नहीं मिली थी: धनंजय कुमार, SDO सदर, भागलपुर, बिहार

बालासोर हादसे में 15.6 करोड़ की राशि अभी तक मुआवजे के तौर पर दी जा चुकी है: दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO

बालासोर | दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "531 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, जिनमें सामान्य चोट वाले 303, गंभीर रूप से घायल होने वाले 109 और 119 मृतकों को मुआवजा दिया गया है. 15.6 करोड़ की राशि अभी तक दी जा चुकी है."

अरब सागर में अगले 24 घंटों में चक्रवात बन सकता है: IMD

मुंबई |IMD वैज्ञानिक सुनील कांबले ने कहा, "अनुमान है कि अरब सागर में अगले 24 घंटों में चक्रवात बन सकता है. चक्रवात हमारे तटों से 1000-1100 किमी दूर है, इसलिए हमारे तटों पर इसका इतना असर संभव नहीं है. समुद्र में मछुआरों को जाने से मना किया गया है, ये आदेश अगले 10 दिनों तक रह सकता है."

भोपाल: बजरंग सेना के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए

भोपाल: बजरंग सेना के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा, "बजरंग सेना ने आज कांग्रेस को समर्थन दिया है. उन्होंने सच्चाई का साथ दिया है. वे भी एहसास कर रहे हैं कि मध्य-प्रदेश कहां घसीटा जा रहा है. मैं उनका स्वागत करता हूं."

भुवनेश्वर | ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, "अभी तक कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है. 95 शवों का जिला स्तर पर हस्तांतरण किया गया था. 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था, जिसमें से 110 शवों की पहचान हो गई है. कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो गई है. 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है."

गाजीपुर: SP ऑफिस के बाहर महिला का शव रख सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में एसपी ऑफिस के बाहर महिला का शव रख कर समाजवादी पार्टी के नेताओं और मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला को पटका है जिससे उसकी मौत हुई है.

परिजनों का कहना है कि पुलिस तस्करी के आरोप में विकास को पकड़ने उसके घर मधुबन गई थी. इस दौरान नंदिनी पति विकास का बचाव करने लगी. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने महिला को पटका जिससे उसकी मौत हो गयी.

घटना के दौरान मृतक महिला के विरोध का वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की विकास यादव के साथ मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में विकास यादव को गोली लगी गयी जिससे वह घायल हो गया है और उसका अब इलाज चल रहा है. मामला खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का है.

कुरुक्षेत्र: दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर बैठे किसानों के ऊपर वाटर कैनन व लाठीचार्ज का प्रयोग किया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ट्वीट किया, "AIIMS नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा प्रणालियों द्वारा दोपहर 2:50 बजे एक मालवेयर अटैक का पता चला. प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया और खतरे को निष्प्रभावी कर दिया गया."

पालघर में बिल्डिंग का मलबा गिरने से 3 मजदूरों की हुई मौत

महाराष्ट्र: पालघर जिले के विरार इलाके में री-डेवलप की जा रही बिल्डिंग का मलबा गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूर घायल हो गए. मजदूरों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है.

राजस्थान के जैसलमेर में एक युवती का अपहरण कर उसका जबरन विवाह करवाने के मामले पर DSP पोकरण कैलाश विश्रोई ने कहा, "एक लड़की को कुछ लोग उठाकर ले गए थे, हमे जैसे ही सूचना मिली हमने लड़की को अपनी हिफाजत में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लड़की का बयान लिया जाएगा इस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी."

दिल्ली के जामिया नगर स्थित एक फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से में 7 और 8 साल के दो बच्चों के शव मिले हैं, वे कल से लापता थे. जांच चल रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली पुलिस

पश्चिम मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की. CM ने कहा, "हर जिले में इलाज चल रहा है, घायलों में 16 लोग बिहार के भी हैं. कल घायलों के परिवार और मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को बुलाया गया है जिन्हें सहायता राशि का चेक दिया जाएगा."

7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस: CPRO

बालासोर | दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "हादसे के बाद कल से दोबारा कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से चलेगी. ट्रेन अपने पुराने समय पर ही चलेगी. अप (भुवनेश्वर) लाइन पर अभी तक 40 ट्रेनें चली हैं, जिसमें 24 मालगाड़ी है. डाउन(हावड़ा की तरफ) लाइन में कुल 49 ट्रेंने चली हैं जिसमें से 26 मालगाड़ी है. अभी कुल 536 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है."

IMD के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादीली, मॉडल टाउन) के कुछ स्थानों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

Bihar: सीहोर में ढाई साल की बालिका बोरवेल में गिरी

जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम मुंगावली में एक छोटी बच्ची बोरवेल में गिर गई है इस आशय की सूचना ग्राम से मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ग्राम की ओर रवाना कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली में छोटी बालिका बोरवेल में गिर गई है मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम और रेस्क्यू अमला घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.

प्रदेश में बोरवेल में बच्चों की गिरने की घटना को देखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया था और खुले हुए बोरवेल के मालिकों से स्पष्ट कहा था कि खुला बोर नहीं मिलना चाहिए लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना सामने आ गई है जो अपने आप में चिंताजनक है. सृष्टि कुशवाहा पिता राहुल कुशवाहा ग्राम मुंगावली बोर वेल में गिरी है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती में बताया कि उनके ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बालिका बोरवेल में गिरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jun 2023,08:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT