Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND VS AUS: तीसरे दिन का खेल खत्म, मैच पर ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा बरकार

IND VS AUS: तीसरे दिन का खेल खत्म, मैच पर ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा बरकार

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

IND VS AUS: तीसरे दिन का खेल खत्म, मैच पर ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा बरकार

Haryana: किसानों से जुड़े मुद्दों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य प्रभारी बिप्लब कुमार देब के साथ चंडीगढ़ में बैठक की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जल जीवन मिशन की परिकल्पना यह सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि प्रत्येक भारतीय को स्वच्छ और सुरक्षित पानी मिले, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण आधार है. हम इस मिशन को मजबूत करना और अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना जारी रखेंगे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि वह कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र चुनाव के लिए नियम बनाने के लिए एक समिति का गठन कर रहे हैं.

"विरोधी भावना हो या चुनाव हारना या जीतना, मैंने देखा है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में चुनाव के बाद, माहौल में अराजकता है. हम व्यवस्था को बदल सकते हैं या नहीं बदल सकते हैं, लेकिन समय आ गया है कि इसका पुनर्मूल्यांकन किया जाए.

Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम में भाग लिया.

राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया. लोकसभा सांसद वी वैथिलिंगम को पुडुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष और वर्षा गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Maharashtra: पिछले दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई झड़पों पर बात करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि कोल्हापुर में शांति बहाल हो गई है. कोल्हापुर में हुई झड़पें राजनीति से प्रेरित थीं. बीजेपी ने कर्नाटक में भी ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. यह महाराष्ट्र के गृह मंत्री की नाकामी है.

WTC Final 2023: भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमटी

WTC Final 2023: भारत की पहली पारी 296 पर समाप्त हो गयी. टीम इंडिया की तरफ से राहणे ने सबसे अधिक 89 रन बनाये. भारत ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के मुकाबले 173 रन पीछे हैं.

मेरे पास कोई नहीं आया: रिपोर्टर के सवाल पर क्या उनके आवास पर पुलिस आई थी पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह

झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान किया जा रहा: विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी जरूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं. महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं.

हरिद्वार| "व्यापारी सम्मेलन" में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पहले व्यापारियों का शोषण होता था, गुंडागर्दी होती थी गुंडा टैक्स तक लगाया जाता था. आज के समय में व्यापारी वर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है. BJP की सरकार बनने के बाद ही व्यापारी बिना किसी डर के व्यापार कर रहे हैं."

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की.

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को दी गई धमकी पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "इस राज्य के प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार किसी भी पार्टी के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि वह धमकियों से आवाज बंद कर सकता है तो यह गलतफहमी है. मुझे सिस्टम और पुलिस की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं है."

दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचे. उसके पश्चात वे बांदीपुरा लघु सचिवालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने वुलर में आयोजित विकास योजनाओं के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि 2014 के बाद कश्मीर बदल गया है. कार्य संस्कृति बदल गई है. इससे विकास को पंख लगे हैं. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सभी विकास योजनाओं की जानकारी ली.

बजरंग पूनिया ने बृजभूषण पर फिर साधा निशाना

पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर कहा, "महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं. बृजभूषण की यही ताकत है. वह बाहुबल,राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है. उसकी गिरफतारी जरूरी है. पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश."

उनकी पहचान करने में पुलिस सफल रही है. उनकी 3 बहनों को बुलाकर पहचान की गई है. शव परिवार को सौंपने का काम जारी है. उनका DNA मिलाया जा रहा है. जांच में पता कि ये लोग शादी-शुदा थे. उम्र में अंतर के कारण ये किसी और को नहीं बताते थे: डीसीपी जयंत बजबले

राजस्थान में सब साथ होकर चुनाव लड़ेंगे: केसी वेणुगोपाल

सचिन पायलट द्वारा 11 जून को एक नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव और संगठन के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता. ये सब अफवाहें हैं. मेरी सचिन पायलट से 2-3 बार बात हुई. चिंता न करें, हम एकजुट होकर लड़ेंगे. राजस्थान कांग्रेस साथ रहेगी. इन अफवाहों पर विश्वास न करें."

शरद पवार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "वरिष्ठ नेता शरद पवार को ट्विटर पर मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मैंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं. शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं. उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं."

ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद बहानागा स्कूल के भवन के ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ. स्कूल परिसर में दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को रखा गया था जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं.

गुवाहाटी: भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हुआ.

दिल्ली|केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "पिछले 9 साल में देश का कायापलट हुआ है. हमने सिर्फ बदलाव ही नहीं किया है, हमने यूपीए के खोए हुए दशक के बुरे दिनों से अब तक लंबी दूरी तय की है. आज हम सबसे अधिक FDI प्राप्त कर रहे हैं और पहले से कहीं अधिक रोजगार सृजित कर रहे हैं."

दिल्ली: AIADMK के पूर्व सांसद वी. मैत्रेयन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए.

अहमदाबाद |मौसम विज्ञान कार्यालय डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा, "अगले 5 दिनों में गुजरात के कई जगहों में बारिश हो सकती है. कल से दक्षिणि गुजरात के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटा रहेगी. 11 जून के बाद से हवा की गति में वृद्धि होगी. तटों के लिए चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात पोरबंदर से अभी 830 किमी दूर है."

IMD महानिदेशक चक्रवात बिपरजोय पर डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "10 जून के आसपास हवा के 150-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. यह चक्रवात गुजरात के पास सबसे नजदीक आएगा, यह 13-14 जून को लगभग 400 किमी की दूरी पर गुजरात तट से अरब सागर पर केंद्रित होगा. मछुआरो को नदी में न जाने की चेतावनी दी गई है."

दिल्ली |केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "हमने एक तरफ ईज ऑफ गवर्नेंस, ईज ऑफ लिविंग लाने की कोशिश की है, मौजूदा नियमों को आसान बनाने की कोशिश की है और दूसरी तरफ वो नियम जो समकालीन समय के लिए प्रासंगिक नहीं थे या जो समस्याएं पैदा कर रहे थे, उन्हें हटाने का भी काम किया है."

NCP प्रमुख शरद पवार को धमकी दिए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है. हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं. किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में पुलिस निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी."

दिल्ली: एक वायरल वीडियो में सोहैब नामक एक व्यक्ति कल नंद नगरी थाना क्षेत्र में कासिम नाम के एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मारते हुए देखा गया था. पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. उसने अभी तक पुलिस को बयान नहीं दिया है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते थे. FIR दर्ज कर जांच की जा रही है.

इस मामले पर पूर्वोत्तर दिल्ली के अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने कहा, "आरोपी शोएब को हमने गिरफ्तार कर 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों के बीच कुछ दिन पहले एक विवाद हुआ था और आज फिर से उनमें झगड़ा हुआ. फिलहाल कासिम खतरे से बाहर हैं."

जालंधर | केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "34 वर्षों के बाद भारत को नई शिक्षा नीति मिली है. नई शिक्षा नीति, एक बहुत बड़ा योगदान मोदी सरकार का भारत के प्रति है. हर वर्ग ने इसकी सराहना की है. आज देश के हर राज्य में इसे बहुत तेजी के साथ लागू किया जा रहा है."

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "ये जो प्रयास सीमा पार से नशा या आतंक फैलाने के होते हैं, इस पर कड़ी कारवाई सभी राज्यों में बॉर्डर क्षेत्रों में करनी चाहिए. इसमें केंद्र भी सहयोग करती है. भारत की सुरक्षा से जुड़े हुए किसी भी विषय पर हम उचित कार्रवाई कर रहे हैं."

अभिषेक बनर्जी को कैसे पता था कि पंचायत चुनाव कब होंगे?: अधीर रंजन चौधरी

कोलकाता |कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज हमारा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जाएगा और हम समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे जिससे लोग अपना नामांकन दाखिल कर पाएं."

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, "पंचायत चुनाव कब होगा कब नहीं यह सरकार को पता होता है लेकिन यहां तो सरकार से पहले खोका बाबू (अभिषेक बनर्जी) को पता था कि चुनाव कब होंगे? न तो ये बंगाल में किसी संवैधानिक पद पर हैं न किसी प्रशासनिक पद पर हैं फिर इन्हें कैसे पता था कि पंचायत चुनाव कब होंगे."

मणिपुर का दौरा करेंगे हिमंत बिस्वा सरमा: सूत्र

ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा, "असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कल मणिपुर का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री राज्य में जारी स्थिति के संबंध में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और अन्य नेताओं से मिलेंगे."

सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने की अटकलों पर बोले वेणुगोपाल- ये सब अफवाहें हैं

कांग्रेस महासचिव और संगठन के प्रभारी, केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट की 11 जून को एक नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मुझे ऐसा नहीं लगता. ये सब अफवाहें हैं... मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कोई आंदोलन नहीं है. मेरी सचिन पायलट से 2-3 बार बात हुई थी. चिंता मत करो, हम एकजुट होकर लड़ेंगे. राजस्थान कांग्रेस साथ होगी. इन अफवाहों पर विश्वास न करें.

पिछले 9 साल में देश का कायापलट हुआ है- राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले 9 साल में देश का कायापलट हुआ है. हमने सिर्फ बदलाव ही नहीं किया है, हमने यूपीए के खोए हुए दशक के बुरे दिनों से अब तक लंबी दूरी तय की है. आज हम सबसे अधिक FDI प्राप्त कर रहे हैं और पहले से कहीं अधिक रोजगार सृजित कर रहे हैं.

गुवाहाटी: भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हुआ

झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान ढहा, तीन लोगों की मौत

झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान ढहने से कम से कम तीन की मौत हो गई. वहीं कई के फंसे होने की आशंका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगले 5 दिनों में गुजरात के कई जगहों में बारिश हो सकती है- मौसम विभाग

मौसम विज्ञान कार्यालय डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने बताया कि अगले 5 दिनों में गुजरात के कई जगहों में बारिश हो सकती है. कल से दक्षिणि गुजरात के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटा रहेगी. 11 जून के बाद से हवा की गति में वृद्धि होगी. तटों के लिए चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात पोरबंदर से अभी 830 किमी दूर है.

दिल्ली: AIADMK के पूर्व सांसद वी. मैत्रेयन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमने एक तरफ ईज ऑफ गवर्नेंस, ईज ऑफ लिविंग लाने की कोशिश की है, मौजूदा नियमों को आसान बनाने की कोशिश की है और दूसरी तरफ वो नियम जो समकालीन समय के लिए प्रासंगिक नहीं थे या जो समस्याएं पैदा कर रहे थे, उन्हें हटाने का भी काम किया है.

शरद पवार को मिली धमकी पर बोले फडणवीस- पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी

NCP प्रमुख शरद पवार को धमकी दिए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है. हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं. किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में पुलिस निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जालंधर में कहा कि 34 वर्षों के बाद भारत को नई शिक्षा नीति मिली है. नई शिक्षा नीति, एक बहुत बड़ा योगदान मोदी सरकार का भारत के प्रति है. हर वर्ग ने इसकी सराहना की है. आज देश के हर राज्य में इसे बहुत तेजी के साथ लागू किया जा रहा है.

रैपिडो मामले में 12 जून को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जाएगा चुनाव आयोग 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में कहा कि पंचायत चुनाव कब होगा कब नहीं यह सरकार को पता होता है लेकिन यहां तो सरकार से पहले खोका बाबू (अभिषेक बनर्जी) को पता था कि चुनाव कब होंगे? न तो ये बंगाल में किसी संवैधानिक पद पर हैं न किसी प्रशासनिक पद पर हैं फिर इन्हें कैसे पता था कि पंचायत चुनाव कब होंगे?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जाएगा और हम समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे जिससे लोग अपना नामांकन दाखिल कर पाएं.

Mumbai Murder Case: आरोपी मनोज साने को पूछताछ के लिए लाया गया नया नगर थाने

आरोपी मनोज साने द्वारा कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में आरोपी को नया नगर थाने लाया गया है. नया नगर थाने के वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. मृतक की बहन भी थाने आई है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 75 जिलों के लिए चयनित 7,182 ANM स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी का राज्य है और चयन की प्रक्रिया में कुछ लोग बाधा डालने का प्रयास करते हैं. पिछले 6 वर्ष में किसी भी चयन की प्रक्रिया में हमने किसी प्रकार की धांधली, अव्यवस्था या भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में स्वाकार नहीं किया.

ईडी ने गुरुवार को रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के निदेशक रूप कुमार बंसल को गिरफ्तार किया

लव जिहाद के जो मामले सामने आ रहे हैं उनपर सख्ती से जांच होगी- पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद के जो मामले सामने आ रहे हैं उनपर सख्ती से जांच होगी. इसे लेकर हम आज DGP पुलिस के साथ एक बैठक करने वाले हैं. उत्तराखंड सरकार इसे लेकर और सख्ती से काम करेगी.

उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील राउत ने कहा, "संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि सुबह मीडिया से बात न करें. मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है."

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर ATR दायर की, जिसमें पहलवानों पर 'अभद्र भाषा' का आरोप लगाया गया. अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है. दिल्ली पुलिस ने प्रस्तुत किया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रदान किए गए वीडियो में, पहलवान नारे लगाते नहीं दिख रहे हैं और अभद्र भाषा का कोई अपराध नहीं किया गया है.

सुप्रिया सुले का दावा- शरद पवार को मिली धमकी

NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने बताया कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं. मैं यहां न्याय मांगने आई हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.

रायपुर: लालगंगा बाजार के एक वाणिज्यिक परिसर में लगी आग

रायपुर के लालगंगा बाजार के एक वाणिज्यिक परिसर में आग लग गई. गोले बाजार SHO योगेश कश्यप ने बताया, "लालगंगा मार्केट में सुबह सवा नौ बजे आग की सूचना मिली. तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पास के इलेक्ट्रॉनिक दुकान, एटीएम में भी आग लगी थी, उसे बुझा दिया गया है. पंजाब नेशनल बैंक की आग को बुझाया जा रहा है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है."

Kolhapur clash: कोल्हापुर में आंशिक रूप से इंटरनेट सेवाएं बहाल 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद आज आंशिक रूप से इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने 3 मई से हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के खिलाफ एक याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के आरबीआई के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर तत्काल सुनवाई से फिर से इनकार कर दिया है.

लखनऊ| सिविल कोर्ट फायरिंग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "पूरे प्रदेश में हम कानून व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद है और इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

असम सें आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. भूकंप के झटके तेजपुर से 39 किमी पश्चिम की ओर महसूस किए गए.

कोल्हापुर में भड़के दंगों के पीछे कौन है- संजय राउत

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगजेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए जिंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं.

कोच्चि: शहर में आज हल्की बारिश हो रही है. दक्षिण पश्चिम मानसून कल, 8 जून को केरल में दस्तक दे चुका है.

Manipur Violence: हिंसा प्रभावित इलाकों से 35 हथियार, जंगी सामान बरामद

जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान कम से कम 35 हथियार, जंगी सामान बरामद: अधिकारी

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी के नए ऑफिस का भूमि पूजन और शिलान्यास किया

दिल्ली में चाकूबाजी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में गुरुवार को एक शख्स ने चाकू से वार कर दूसरे शख्स को घायल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल शख्स को एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते थे. एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

दिल्ली: वैशाली कॉलोनी में बच्चों के अस्पताल में आग लगी, 20 नवजात का रेस्क्यू

दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई. मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं. सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया है.

Share Market: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 82.47 पर पहुंच गया

Mumbai Live-In Partner Murder: मुंबई लिव-इन हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी ने बताया- सरस्वती वैद्य ने 3 जून को कर ली थी खुदकुशी

आरोपी मनोज साने द्वारा कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी (मनोज साने) ने पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी. वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया. उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने उसके बाद अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया था और उसे इसका कोई पछतावा नहीं है.

पंजाब में BSF ने जब्त की 5.260 किलोग्राम हेरोइन

पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के राय गांव के पास से 5.260 किलोग्राम हेरोइन का एक बड़ा पैकेट बरामद किया गया है. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हेरोइन भारतीय सीमा में गिराई गई थी.

जिंदगी की जंग हार गया पुल में फंसा बच्चा

नासरीगंज पुल के बीच फंसा 12 साल का बच्चा रंजीत कुमार जिंदगी की जंग हार गया, करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने जब बच्चे को बाहर निकाला तो वह पूरी तरह बेहोश पड़ा हुआ था, जिसे सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोपनीय दस्तावेज मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर 7 आरोप लगाए गए- रिपोर्ट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपनीय दस्तावेजों (Classified Documents) को रखने के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. ट्रंप के खिलाफ 7 आरोप लगाए गए हैं.

Manipur: विधायक सोरईसम केबी के आवास पर IED विस्फोट, कोई हताहत नहीं

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, 8 जून को पश्चिम इंफाल में निंगथेमचा करोंग में नौरिया पखांगलाक्पा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोरईसम केबी के आवास के गेट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कम तीव्रता का आईईडी बम फेंका और विस्फोट किया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Mumbai Fire: मुंबई के झावेरी बाजार इलाके की एक 5 मंजिला इमारत में लगी आग

मुंबई के झावेरी बाजार इलाके की एक 5 मंजिला इमारत में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपनीय दस्तावेजों (Classified Documents) को रखने के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर ATR दायर की, जिसमें पहलवानों पर 'अभद्र भाषा' का आरोप लगाया गया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है. भारत ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ऑलआउट होने तक 469 रन बनाए थे.

  • डोनाल्ड ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज मामले में बनाया गया आरोपी

  • पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने की ATR दायर

  • WTC Final: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 151/5

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jun 2023,07:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT