advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. आज गांधीनगर में 'ग्लोबल ट्रेड शो' का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी.
सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह सर्वे केस की सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष ने कमिश्नर सर्वे पर आपत्ति जताई है. पिछली सुनवाई में अदालत ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार किया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, गलन से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा. भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुंबई में खेला जाएगा तीसरा टी 20 मुकाबला.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह सर्वे केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम तीसरा T20 खेला जाएगा
दिल्ली में कोहरा देखने को मिल रहा है
मथुरा में शीतलहर और घना कोहरा जारी है
मैनपुरी में शीत लहर के बीच पुलिस ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे
मेरठ में भी कई जगहों पर घना कोहरा और शीतलहर देखी गई
जयपुर में ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा
गुरुग्राम में कोहरा और शीतलहर जारी
भोपाल में कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर बैठे
पटना में कोहरा औऱ शीतलहर जारी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के सिस्सू में तापमान -15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के बाद झील जम गई.
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ( MATI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ उप मंत्रियों द्वारा भारत के प्रधान मंत्री, महामहिम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों और संतों से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को अयोध्या में होंगे. वे 22 जनवरी को मंदिर में स्थापित की जाने वाली मूर्ति के प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
जिला प्रशासन के अनुसार, आदित्यनाथ अमानी गंज में वाटरवर्क्स, एक पुलिस नियंत्रण कक्ष और अयोध्या नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे. दोपहर में वे सर्किट हाउस में वन एवं शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे.
DMK के नेतृत्व वाली सरकार के साथ सोमवार (8 जनवरी) को वार्ता विफल होने के बाद परिवहन कर्मचारियों की यूनियनों ने हड़ताल की घोषणा की, जिसके बाद मंगलवार (9 जनवरी) से राज्य में चलने वाली बसें सड़क से नहीं दिखेंगी. PTI के मुताबिक, सोमवार शाम से ही राज्य के कुछ हिस्सों में हड़ताल शुरू होने की खबरें थीं.
यूनियनों के पास छह सूत्री मांगों का चार्टर है, जिसमें बढ़ी हुई मजदूरी (15वां वेतन संशोधन समझौता) के लिए बातचीत शुरू करना, रिक्त पदों को भरना और वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए लंबित महंगाई भत्ता जारी करना शामिल है.
तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है, उसकी ट्रेड विंग अन्ना थोझिरसंगा पेरावई सहित यूनियनों ने इस कदम का समर्थन किया है. AIADMK चीफ और विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने "बिना किसी मानवीय विचार के" सरकार चलाने के लिए डीएमके की आलोचना की है क्योंकि यह यूनियनों की एक भी मांग को पूरा करने के लिए आगे नहीं आई है.
परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर ने कहा है कि राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर मांगें पूरी की जाएंगी. उन्होंने हड़ताल के आह्वान के पीछे "राजनीतिक मकसद" का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे जनता को परेशानी होगी.
मंत्री ने जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. यदि गतिरोध का समाधान नहीं हुआ, तो 15 जनवरी को पोंगल त्योहार से पहले डीएमके सरकार को राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस की बधाई दी. उन्होंने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "प्रवासी भारतीय दिवस पर शुभकामनाएं. यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों के योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है. हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है. वे दुनिया भर में एकता और विविधता की भावना को बढ़ावा देने वाली भारत की भावना का प्रतीक हैं."
पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा, "हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन से दुखी हूं. अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे कविता संग्रहों और अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ, वे हमेशा हमारे जीवन में उपस्थित रहेंगे. उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है."
उत्तराखंड: देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, NDRF, SDRF और फायर टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर सुरक्षित निस्तारण की कार्रवाई कर रहे हैं.
गुवाहाटी: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का कहना है, 'बीजेपी में यह डर था कि राहुल गांधी की दूसरी यात्रा (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) के बाद लोगों को एक नई उम्मीद मिलेगी कि बीजेपी द्वारा पैदा किए गए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों का समाधान कांग्रेस पार्टी करेगी.'”
कांग्रेस आज दिल्ली में अपने महाराष्ट्र के सहयोगियों से मुलाकात करेगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी द्वारा महाराष्ट्र में 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की पृष्ठभूमि में होगी. फिलहाल महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (MVA) का हिस्सा हैं.
कांग्रेस और AAP, तृणमूल और DMK सहित अन्य क्षेत्रीय दलों ने इस साल के चुनावों में एकजुट होकर लड़ने के लिए पिछले जुलाई में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का गठन किया था.
लेकिन सीट-बंटवारा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है क्योंकि वे आम चुनावी स्थानों में एक-दूसरे को समायोजित करने की कोशिश करते हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कांग्रेस से 23 सीटों की मांग लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए की है.
टेक्सास के फोर्ट वर्थ शहर के एक होटल में सोमवार (8 जनवरी) दोपहर संभवतः गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 21 लोग घायल हो गए. यह जानकारी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से दी है.
एबीसी न्यूज ने फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा कि सैंडमैन सिग्नेचर होटल में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुए विस्फोट के बाद एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गैस रिसाव घटना का हिस्सा था, लेकिन वे यह निर्धारित नहीं कर सके कि क्या यह विस्फोट का कारण बना.
फोर्थ वर्थ अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता क्रेग ट्रोजसेक ने संवाददाताओं से कहा, "हम जानते हैं कि रेस्तरां के नीचे कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. हम 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हैं कि यह वास्तव में वहीं से शुरू हुआ है."
यह पता नहीं चल पाया है कि घायलों में कितने होटल के मेहमान या अन्य थे. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि चौदह लोगों को क्षेत्रीय अस्पतालों में पहुंचाया गया.
अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति जिसका शुरू में पता नहीं चल पाया था, अग्निशामकों की तलाशी के दौरान मिला.
ट्रोजासेक ने कहा कि अग्निशामकों ने होटल के बेसमेंट के अंदर मौजूद लोगों को बचाया.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद, अग्निशामकों को खिड़की के टुकड़ों और बाहरी हिस्सों सहित पूरी सड़क पर फैले मलबे से गुजरते देखा गया.
फोर्ट वर्थ कन्वेंशन सेंटर के पास स्थित यह होटल, फोर्ट वर्थ की ऐतिहासिक इमारत, वैगनर बिल्डिंग के व्यापक पुनर्निर्माण के बाद पिछले मई में खोला गया था.
होटल की वेबसाइट के अनुसार, इमारत मूल रूप से 1920 में बनाई गई थी, और रूपांतरण के दौरान "कई मूल विशेषताओं" को बरकरार रखा गया था.
गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक बयान में कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
(इनपुट-IANS)
गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 23 हजार से अधिक हो गई है. गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने सोमवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 249 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 510 अन्य को घायल कर दिया.
इसमें कहा गया है कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 23,084 और घायलों की संख्या 58,926 हो गई है.
(इनपुट-IANS)
वाशिंगटन, डीसी: 8 जनवरी को एक वाहन व्हाइट हाउस परिसर के एक गेट से टकरा गया. यूएस सीक्रेट सर्विस के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के 'कारण और तरीके' की जांच की जा रही है, एक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
जापान के इशिकावा में पिछले हफ्ते केंद्रीय प्रान्त और उसके आसपास आए 7.6 तीव्रता के भूकंपों की श्रृंखला के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है. भारी बर्फबारी और बारिश ने बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न की है.
दोपहर 2 बजे तक सर्वाधिक प्रभावित प्रान्त में अज्ञात लोगों की संख्या बढ़कर 323 हो गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सोमवार (8 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार भूकंप के कारण कम से कम 565 लोग घायल हो गए.
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने सोमवार को बताया कि इशिकावा प्रान्त में नोटो प्रायद्वीप में नए साल के दिन आए शक्तिशाली भूकंप के बाद वाले सप्ताह में देश के सात-स्तरीय भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर कम से कम 1 रेटिंग वाले 1,218 झटके दर्ज किए गए हैं.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सोमवार को चेतावनी दी कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले महीने में जापानी पैमाने पर ऊपरी पांच या उससे अधिक तीव्रता के शक्तिशाली झटके आने की संभावना है.
जेएमए अधिकारी शिन्या त्सुकादा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1 जनवरी को आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप की संभावना कम है, लेकिन भूकंपीय गतिविधि जारी है.
त्सुकाडा ने इमारतों के ढहने और भूस्खलन के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी.
(इनपुट-IANS)
मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्युसी 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए अहमदाबाद पहुंचे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया.
बेंगलुरु की एक 39 वर्षीय स्टार्ट-अप संस्थापक ने कथित तौर पर गोवा में अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और पकड़े जाने से पहले उसके शव को लेकर कर्नाटक चली गई.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब्स की सह-संस्थापक सुचना सेठ को सोमवार (8 जनवरी) को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बैग में उनके बेटे के शव के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने कथित तौर पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक अपार्टमेंट में अपने छोटे बेटे की हत्या कर दी. हालांकि, हत्या का मकसद क्या था, ये अभी पता नहीं चला है.
NDTV के अनुसार, सेठ ने शनिवार (6 जनवरी) को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में सोल बनयान ग्रांडे में जांच की. सोमवार को, वह अकेले कमरे से बाहर निकली और होटल के कर्मचारियों से बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा. स्टाफ ने बताया कि फ्लाइट लेने की सलाह दिए जाने के बावजूद उसने टैक्सी लेने पर जोर दिया.
स्टाफ ने देखा कि उसका बेटा गायब है और प्रबंधन को सूचित किया.
उनके जाने के बाद स्टाफ ने उनके अपार्टमेंट में खून के धब्बे भी देखे. उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसने टैक्सी ड्राइवर को बुलाया और सेठ से बात करने के लिए कहा. जब उनसे उनके बेटे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दावा किया कि वह एक दोस्त के साथ था और एक पता दिया, जो फर्जी निकला.
इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को दोबारा बुलाया. कोंकणी में बोलते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कि सेठ कुछ समझ न सकें, पुलिस ने ड्राइवर से कैब को चित्रदुर्ग के निकटतम पुलिस स्टेशन की ओर मोड़ने के लिए कहा.
पुलिस ने सेठ को स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया और उनके बेटे का शव उस बैग के अंदर पाया गया जिसके साथ वह यात्रा कर रही थीं.
माइंडफुल एआई लैब्स के लिंक्डइन पेज के अनुसार, सुश्री सेठ 2021 के लिए एआई एथिक्स में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक थीं. उनके खुद के लिंक्डइन अकाउंट में कहा गया है कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो थीं और एक डेटा साइंटिस्ट थीं, जिनके पास डेटा साइंस टीमों को सलाह देने और स्टार्ट-अप और उद्योग अनुसंधान प्रयोगशालाओं में मशीन लर्निंग समाधानों को स्केल करने का 12 वर्षों से अधिक का अनुभव था.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजभवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की
अहमदाबाद: विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन पर कहा, "... PM मोदी के नेतृत्व में देश का आर्थिक विकास हो रहा है और गुजरात इसमें अग्रणि भूमिका निभा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के विकास और गरीब कल्याण में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता रहेगी."
बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को बक्सर नगर में भ्रमण कर अक्षत के साथ लोगों को रामलला के अयोध्या में विराजमान होने का निमंत्रण पत्र देकर सभी से अपने घरों में 22 जनवरी को श्री राम ज्योति दीप जलाने का आग्रह किया.
दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अर्जुन पुरस्कार मिला.
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि 13 भारतीय मछुआरों को आज सुबह श्रीलंका से चेन्नई वापस लाया गया.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है. दो फर्मों पर भी आरोप लगाया गया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आज ही चार्जशीट और दस्तावेजों की ई-कॉपी भी दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत ने मामले को 16 जनवरी, 2024 को संज्ञान के लिए सूचीबद्ध किया है.
तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चेन्नई में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, "अगर भारत का विकास करना है तो भारत के हर राज्य का विकास करना होगा. विकसित तमिलनाडु ही विकसित भारत बनाएगा. PM मोदी भारत के सभी हिस्सों के लोगों को नजदीक लाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए हम तमिल काशी संगमम करते हैं."
दिल्ली: पैरा-तीरंदाज शीतल देवी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अर्जुन पुरस्कार मिला
झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में हिंडालको कंपनी की बॉक्साइट माइन्स में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने हमला बोलकर भारी उत्पात मचाया. उन्होंने माइन्स के काम में लगी आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर कर दिया है.
माना जा रहा है कि लेवी (रंगदारी वसूली) की मांग लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात सोमवार देर रात की है. बताया गया कि दो बाइक पर सवार होकर आए छह नक्सलियों ने सेरेनदागी स्थित माइन्स के साइट पर पहले बमबारी की. इससे वहां काम कर रहे मजूदरों में भगदड़ मच गई. इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट स्थल पर मौजूद पांच हाइवा, एक ट्रक, एक पिकअप वैन और पानी के एक टैंकर में एक-एक कर आग लगा दी.
नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है. इसमें माइनिंग करने वाली कंपनी और ठेकेदारों को धमकी दी गई है. पर्चे में जंगल-पहाड़ में उत्खनन बंद करो, मशीनों से काम करना बंद करो जैसे नारे भी लिखे गए हैं. कहा गया है कि इस इलाके में पार्टी (भाकपा माओवादी संगठन) से संपर्क किए बगैर कोई काम नहीं किया जा सकता है.
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बता दें कि इसके पहले बीते शुक्रवार (5 जनवरी) को भी भाकपा माओवादी नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती इलाके में अमानत नदी पर निर्माणाधीन पुल की साइट पर हमला बोलकर एक पोकलेन मशीन, एक जेसीबी और एक टैंकर को आग के हवाले कर दिया था.
(इनपुट-IANS)
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "अयोध्या से निमंत्रण की जरूरत नहीं है. वहां हमारे प्रभु राम हैं, हर काम की शुरुआत उनके नाम से ही होती है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब भी मौका मिलेगा और जब भगवान राम बुलाएंगे तब हम जाएंगे."
पटना: LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "क्या वे (नीतीश कुमार) CM बनने के लायक थे? बिहार की जनता ने तो उन्हें CM के लिए भी नकार दिया था, उस वक्त बीजेपी की कृपा पर और अब RJD की कृपा पर ये मुख्यमंत्री बने हुए हैं. जिन्हें बिहार की जनता मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं समझती, देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लायक क्यों समझेगी."
कालाबुरागी, कर्नाटक | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के सांसद की पोस्ट को लेकर विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखने चाहिए. हमें समय के अनुसार कार्य करना चाहिए. हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते."
पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "पिछली बार RJD का खाता नहीं खुला था, इस बार INDI गठबंधन का बिहार में खाता नहीं खुलेगा. कितना भी मिलकर चुनाव लड़ लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा."
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के साथ राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' की तैयारी का निरीक्षण किया।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का परिणाम ऐसा होगा जिसमें बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा. बीजेपी लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि विकसित भारत बनेगा. क्या विकसित भारत किसानों की आय बिना बढ़े बन जाएगा? देश की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर होगी जब किसान और गरीब खुशहाल होगा. नौजवान बड़े पैमाने पर बेरोजगार हुआ है."
कर्नाटक के उडुपी सीट से बीजेपी विधायक हरीश पूंजा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि अगर हिंदू सिर्फ एक या दो बच्चे पैदा करते हैं तो यह पर्याप्त नहीं होगा और भारत में मुस्लिम आबादी हिंदुओं से अधिक हो जाएगी.
उन्होंने 7 जनवरी को बेलथांगडी तालुक के पेराडी में आयोजित अयप्पा दीपोत्सव धर्मिका सभा में यह बयान दिया था.
पूंजा ने अपील की, “एक बार जब मुस्लिम आबादी 80 करोड़ तक पहुंच जाती है और हिंदुओं की संख्या कम हो जाती है, तो क्या आप देश में हिंदुओं की दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं? आपको घर बैठकर सोचना चाहिए कि अगर इस देश में मुस्लिम बहुसंख्यक हो गए तो हिंदुओं की क्या दुर्दशा होगी.''
2001 में आगरा शिखर सम्मेलन पर, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त, अजय बिसारिया ने कहा, "यह 2004 में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इस्लामाबाद यात्रा का हिस्सा था जब उन्होंने एक वास्तविक शांति दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे, एक दस्तावेज जो गारंटी देता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक का इस्तेमाल नहीं करेगा बल्कि उस स्थान तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करेगा, उन्हें तानाशाह के मन को समझने की जरूरत थी."
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे. आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले गिमिक कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है. मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदु-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी."
पणजी: गोवा पुलिस ने 4 साल के बच्चे की हत्या की आरोपी महिला को मापुसा कोर्ट में पेश किया. उत्तरी गोवा के SP निधिन वलसन ने कहा, "एक महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने को कहा. चेकआउट के बाद जब होटल स्टाफ कमरे की सफाई करने गया तो उन्हें लाल रंग के धब्बे दिखे, जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह खून है. स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के जरिए महिला से संपर्क करने की कोशिश की. पुलिस ने महिला से उसके बेटे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चा अपने एक दोस्त के यहां रह रहा है. महिला द्वारा दिया गया घर का पता फर्जी निकला. ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया. महिला के सामान की जांच करने पर पुलिस को बच्चे का शव मिला. FIR दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "वे INDIA ब्लॉक से डर रहे हैं इसीलिए इसके बारे में बात कर रहे हैं ताकि वे लोगों को इसके बारे में भ्रमित कर सकें. अगर गठबंधन किसी काम का ही नहीं है तो फिर आलोचना करने की क्या जरूरत है?"
बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने INDIA ब्लॉक पर कहा, "यह आपसी गठबंधन नहीं है, यह स्वार्थों का गठबंधन है. यह आपसी स्वार्थों की फूट है. कांग्रेस को इस फूट का नुकसान होगा. बंगाल, बिहार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, सारे राज्यों की सीटें जोड़ें और फिर देखें कांग्रेस को कितनी सीटें मिलती है. कांग्रेस को खत्म करने की साजिश तो INDI गठबंधन ही कर रहा है."
राजस्थान के दौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेंगे...इस यात्रा से सबको प्रोत्साहन मिलेगा...बीजेपी घबराई हुई है कि अगर विपक्ष के लोग एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे तो चुनौती खड़ी होगी और मुझे विश्वास है INDIA गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा...जल्द ही सीटों का बंटवारा होगा..."
बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ में दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण किया गया. दोनों में से एक की मौत हो चुकी है और दूसरी घायल अवस्था में मिली है जिसका इलाज पटना एम्स में जारी है.
संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है. शास्त्रीय संगीत के अलावा उनका फिल्म जब वी मेट का गाना 'आओगे जब तुम' काफी पसंद किया गया था.
राष्ट्रपति मैक्रॉन ने गेब्रियल अटल को फ्रांस का सबसे युवा और पहला खुले तौर पर समलैंगिक प्रधानमंत्री नामित किया. ये जानकारी एएफपी ने दी है.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दिन यूपी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई घोषणाएं की हैं:
श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह - 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा.
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.
22 जनवरी को सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा करानी होगी, आतिशबाजी का भी प्रबंध करना होगा
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत हो गई है. पिछले ही महीने बिट्टू के भाई पर हमला हो गया था. पिछले 27 दिनों से अस्पताल में वह भर्ती था. बिट्टू के भाई की मौत के बाद फरीदाबाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा
सीट शेयरिंग पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "हम सब एक साथ हैं और एक साथ चुनाव लड़ेंगे और महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य बनेगा जहां पर ज्यादा से ज्यादा सीटें INDIA गठबंधन को जाएंगी. सीट शेयरिंग में हमारे में कोई मतभेद नहीं है सभी सीटों पर बात हो गई है और हम सबकी उस पर सहमति हो गई है. आंकड़े बाद में बताया जाएगा... वंचित अघाड़ी से बातचीत चल रही है, वंचित अघाड़ी INDIA गठबंधन और महा विकास अघाड़ी के सदस्य रहेंगे."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लंदन में ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों मंत्रियों ने रक्षा, सुरक्षा और सहयोग के विभिन्न मामलों पर चर्चा की, जिसमें रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि, "अज्ञात हैकरों ने आज शाम मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करने का प्रयास किया. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि हैकर पाकिस्तान से काम कर रहा होगा. अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है."
दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. यूएपीए प्रावधानों की वैधता को चुनौती देने वाली उनकी याचिका भी इसी तरह की याचिकाओं के साथ कल सूचीबद्ध होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)