Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न केस में आरोप तय, कोर्ट में क्या कहा?

बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न केस में आरोप तय, कोर्ट में क्या कहा?

बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली के राउज एवेन्यू अदालत में पेश हुए और जज के सामने खुद को निर्दोष बताया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय कुश्ती महासंघ के पुर्व अध्यक्ष&nbsp; बृज भूषण के महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में आज कोर्ट में पेश हुए.</p></div>
i

भारतीय कुश्ती महासंघ के पुर्व अध्यक्ष  बृज भूषण के महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में आज कोर्ट में पेश हुए.

फोटो-पीटीआई

advertisement

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार, 21 मई को बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में आरोप तय किए. उन पर भारतीय दंड संहिता के तहत यौन उत्पीड़न, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल का प्रयोग करने और आपराधिक धमकी देने का आरोप है.

बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली के राउज एवेन्यू अदालत में पेश हुए. उन्होंने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत के सामने खुद को निर्दोष ठहराया और मुकदमे का सामना करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा, "जब मैंने कोई गलती ही नहीं की तो मैं आरोपों को स्वीकार क्यों करूंगा?"

इसके बाद अदालत ने बृजभूषण सिंह पर औपचारिक रूप से आरोप तय किये और बृजभूषण शरण सिंह से जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए हैं.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों से इनकार किया है और ट्रायल चलाए जाने की मांग की.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आरोप तय हो गए हैं, अब दिल्ली पुलिस को उन्हें साबित करना है. मेरे पास अपनी बेगुनाही का सबूत है. ये झूठे मामले हैं. यह एक कानूनी प्रक्रिया है, हमें उसका पालन करना होगा."

बृजभूषण सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या इन आरोपों के कारण उनका टिकट काट लिया गया है? उन्होंने जवाब दिया, "मेरे बेटे को टिकट मिल गया है."

उत्तर प्रदेश से छह बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. बृजभूषण की जगह, उनके सबसे छोटे बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन टिकट देने का ऐलान किया था. कैसरगंज लोकसभा सीट से बृज भूषण तीन बार सांसद बने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT