Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फैज़ के बोल और इस ब्रिटिश सिंगर की आवाज, यह सुनकर दंग रह जाएंगे आप

फैज़ के बोल और इस ब्रिटिश सिंगर की आवाज, यह सुनकर दंग रह जाएंगे आप

ब्रिटिश सिंगर तान्या वेल्स ने फैज़ अहमद फैज़ की लिखी गजलों में बेहद खुबसूरती से पिरोए हैं सुर

द क्विंट
भारत
Updated:
ब्रिटिश सिंगर तान्या वेल्स साफ जुबान से हिंदी, उर्दू और कई अन्य भारतीय भाषाओं में गा लेती हैं. (फोटो: tanyawells.com)
i
ब्रिटिश सिंगर तान्या वेल्स साफ जुबान से हिंदी, उर्दू और कई अन्य भारतीय भाषाओं में गा लेती हैं. (फोटो: tanyawells.com)
null

advertisement

“गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौबहार चले...

...चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले”

शहंशाह-ए-गजल मेहंदी हसन साहब जब इस गज़ल को गाते थे, तो यकीन मानिए फिजां में खुशबू बिखर जाती थी. उसी खुशबू के बेहद नजदीक ले जाती है ब्रिटिश सिंगर तान्या वेल्स की गायकी.

भारतीय शास्त्रीय संगीत में खासी दिलचस्पी रखने वाली तान्या वेल्स मूल रूप से ब्रिटिश हैं. 3 साल भारत में गुजार चुकी हैं. सिर्फ भारतीय संगीत और शायरी सीखने के लिए.

तान्या ने इस दौरान हिमालय में जाकर भी भारतीय संगीत की बारीकियां सीखीं. क्लासिकल संगीत सीखा. और सीखी ठुमरी, भजन और शायरी भी.

हाल में तान्या ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर सुर्खियां बटोरी हैं. इस वीडियो में तान्या फैज़ अहमद फैज़ की सदाबहार गजल ‘गुलों में रंग भरे’ को मेहदी हसन के संगीत के साथ गाते दिख रही हैं. इस वीडियो को अब तक सवा 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप भी देखें.

इस गज़ल को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म ‘हैदर’ में भी जगह दी थी. अरिजीत सिंह की आवाज में इस गज़ल को तैयार किया गया था.

ज्यादातर गज़लों की तरह ‘गुलों में रंग भरे ’ भी अपने आशिक़ को वापस आने की गुजारिश पर आधारित है. सुनिए इस गजल को खुद गजल सम्राट मेहदी हसन की आवाज में.

तान्या के अनुसार, उन्होंने मेहदी हसन को सुन-सनकर उर्दू सीखी. वो उन्हें ही अपना प्रेरणास्रोत भी मानती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय सांस्कृतिक संगीत पर अपनी रुचि के बारे में पूछे जाने पर वेल्स ने कहा:

मैंने अपना काफी वक्त भारत में एक अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल में गुजारा, करीब तीन साल. वो जगह बेहद खूबसूरत थी, क्योंकि ये हिमालय के पास की जमीन पर बसा था. हम हिन्दी, मराठी, संस्कृत और उर्दू जैसी भाषाओं में भजन गाते थे. इसी तरह से मुझ में अलग-अलग भाषाओं में गाने की रुचि प्राप्त हुई.
<b>तान्या वेल्स</b>

वेल्स के फेसबुक पेज को देखने से गजलों में उनकी रुचि का अंदाजा लगता है. तान्या ने हाल ही में ‘मन कुंतो मौला ’ भी गाया, जो कि सूफी शायर आमिर खुसरो ने अली इब्ने अबी तालिब की शान में लिखा था. इसे नुसरत फतेह अली खान ने आवाज दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2016,05:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT