Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत ने लद्दाख में बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, बोलिविया का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत ने लद्दाख में बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, बोलिविया का रिकॉर्ड तोड़ा

बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने ईस्टर्न लद्दाख में तैयार की ये सड़क

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>BRO ने ईस्टर्न लद्दाख में तैयार की ये सड़क</p></div>
i

BRO ने ईस्टर्न लद्दाख में तैयार की ये सड़क

(फोटो- Twitter/PIB)

advertisement

लद्दाख में भारत ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण किया है. बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने ईस्टर्न लद्दाख में इस पूरी सड़क को बनाकर तैयार किया है. इस सड़क की समुद्र तल से कुल ऊंचाई 19,300 फीट है. जो दुनिया की किसी भी ऊंची सड़क से कहीं ज्यादा है. ये सड़क चीन और भारत के बॉर्डर के नजदीक बनाई गई है.

भारत ने तोड़ा बोलिविया का रिकॉर्ड

इससे पहले सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बोलिविया के नाम था. लेकिन बीआरओ ने अब ये रिकॉर्ड भारत के नाम कर दिया है. बोलिविया में 18953 फीट ऊंची सड़क बनाई गई है.

लद्दाख में तैयार हुई इस सड़क की ऊंचाई एवरेस्ट के सभी बेस कैंपों से भी ज्यादा है. नेपाल में स्थित एवरेस्ट के साउथ बेस कैंप की कुल ऊंचाई 17598 फीट है. जबकि तिब्बत में नॉर्थ बेस कैंप की कुल ऊंचाई 16900 फीट की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ईस्टर्न लद्दाख के कई इलाकों को जोड़ती सड़क

सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस नई सड़क का निर्माण रणनीतिक और पर्यटन के क्षेत्र के लिए काफी अहम होगा. इसके बाद अब उमलिंगा पास और ब्लैक टॉप रोड आपस में कनेक्ट हो गए हैं. इसके अलावा इससे ईस्टर्न लद्दाख के कई कस्बे भी जुड़ गए हैं. बताया गया है कि बीआरओ ने काफी कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस सड़क का निर्माण किया है. जब यहां पूरे इलाके में तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक था और ऑक्सीजन की भारी कमी थी, तब भी काम को नहीं रोका गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT