Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वतन लौटकर साक्षी मलिक ने कहा- टोक्यो ओलंपिक में गोल्‍ड जीतूंगी

वतन लौटकर साक्षी मलिक ने कहा- टोक्यो ओलंपिक में गोल्‍ड जीतूंगी

सिंधु, दीपा के बाद साक्षी मलिक का भी भारत की धरती पर पहुंचकर जोरदार स्वागत हुआ

द क्विंट
भारत
Published:
साक्षी मलिक (फोटो: Reuters)
i
साक्षी मलिक (फोटो: Reuters)
null

advertisement

रियो ओलम्पिक में कुश्ती का कांस्य जीतने वाली भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक बुधवार को स्वदेश लौट आईं. आत्मविश्वास से भरी साक्षी ने कहा कि अगले ओलम्पिक में स्वर्ण पदक लाने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी.

साक्षी दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 3.50 बजे उतरीं. बाहर आने पर परिजनों, दोस्तों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों ने साक्षी का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.

साक्षी ने इस दौरान देश के हर एक व्यक्ति का उनका समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

मैं काफी रोमांचित थी. मैं अपने दोस्तों और परिजनों से मिलने के लिए बेचैन थी. मेरी यह सफलता उनकी देन है और मैं इसे अपने परिजनों, दोस्तों और देश के नाम करती हूं.
साक्षी मलिक, कांस्य पदक विजेता पहलवान

गांव के रास्‍ते में भी भव्‍य स्‍वागत

साक्षी ने इसके बाद हरियाणा के अपने गांव मोखरा खास का रुख किया. इस बीच वह रोहतक जिले के कई गावों में रुकीं. स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

साक्षी ने फ्रीस्टाइल कुश्ती के 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य जीतकर रियो में भारत का खाता खोला था. इसके बाद पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में रजत पदक जीता.

हरियाणा सरकार ने साक्षी को 2.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. साथ ही दिल्ली सरकार ने साक्षी को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार और दिल्ली परिवहन निगम में कार्यरत उनके पिता सुखबीर मलिक को प्रमोशन देने का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT