Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar Board 12th Result: साइंस, कॉमर्स-आर्ट्स में लड़कियां टॉपर, देखें पूरी List

Bihar Board 12th Result: साइंस, कॉमर्स-आर्ट्स में लड़कियां टॉपर, देखें पूरी List

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Toppers: आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar Board 12th Result: साइंस, कॉमर्स-आर्ट्स में लड़कियां टॉपर, देखें पूरी List</p></div>
i

Bihar Board 12th Result: साइंस, कॉमर्स-आर्ट्स में लड़कियां टॉपर, देखें पूरी List

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट (Bihar board 12th result 2023) मंगलवार 21 मार्च को जारी कर दिया गया. तीनों संकाय के परिणाम बोर्ड ने जारी कर दिए हैं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय मिलाकर कुल 13 लाख 4 हजार 586 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें 10 लाख 91 हजार 941 स्टूडेंट पास हुए हैं. कुल 82.74 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही हैं. आइये आपको बताते हैं किस संकाय में किसने किया टॉप?

आर्ट्स (Arts) में पूर्णिया की मोहनिशां ने टॉप किया, साइंस (Science) में खगड़िया की आयुषी नंदन और कॉमर्स (Commerce) में औरंगाबाद की सौम्या ने टॉप किया है.

बिहार बोर्ड इंटर के तीनों संकाय के टॉप 5 छात्र कौन?

साइंस कैटेगरी

  • आयुषी नंदन - खगड़िया- 94.8

  • हिमांशू कुमार- नालंदा- 94.4

  • शुभभ चौरसिया -औरंगाबाद- 94.4

  • अदिति कुमारी -सारण - 94.2

  • रामा भारती-अररिया- 93.8

आर्ट्स कैटेगरी

  • मोहादेशा - पूर्णिया- 95

  • कुमारी प्रज्ञा - पूर्णिया- 94

  • सौरभ कुमार- नालंदा - 93.8

  • लक्ष्मी कुमारी - बक्सर-93.2

  • मोहम्मद शारीक- गोपालगंज - 93

कॉमर्स कैटेगरी

  • सौम्या शर्मा - औरंगाबाद - 95

  • रजनीश कुमार पाठक- औरंगाबाद- 95

  • भूमि कुमारी -- सीतामढ़ी -- 94.8

  • तनुजा सिंह-- औरंगाबाद -- 94.8

  • कोमल कुमारी -- गया-- 94.8

फर्स्ट डिवीजन में पास होने वाली की संख्या सबसे ज्यादा

  • फर्स्ट डिवीजन - 5 लाख 13 हजार 222

  • सेकंड डिवीजन- 4 लाख 87 हजार 223

  • थर्ड डिवीजन- 91 हजार 503

टॉपर्स को कितने नंबर मिले?

साइंस में खगड़िया की आयुषी नंदन टॉपर हैं. उन्हें 474 नंबर मिले हैं. वाणिज्य की सौम्या को 475 नंबर मिले और कला मोहनिशा ने 475 अंकों के साथ टॉप किया.

बिहार इंटरमीडियट का 83.7% रिजल्ट

  • कॉमर्स में 93.95%

  • आर्ट्स में 82.74%

  • विज्ञान में 83.93%

टॉपर्स को मिलेगा कैश, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने तीनों टॉपर्स को ₹1 लाख कैश, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर देने की घोषणा की. वहीं, तीनों संकाय में दूसरे स्थान पाने छात्रों को 75 हजार कैश, लैपटॉप, किंडल ई-बुक रीडर, तीसरा स्थान पाने वाले को 50 हजार कैश, लैपटॉप, किंडल ई-बुक रीडर और चौथा, पांचवां और छठवां स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये और लैपटॉप देने की घोषणा की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT