advertisement
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि बीजेपी दलितों का वोट बांटने के लिए भीम आर्मी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भीम आर्मी को 'षडयंत्र' के तहत बनवाया गया है. बता दें कि हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
इस मामले पर मायावती ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ''दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चंद्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है. यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है.''
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने हाल ही में क्विंट हिंदी के साथ बातचीत में कहा था, ''आज के समय में नरेंद्र मोदी वो शख्सियत हैं जिनके राज में बहुजनों के बड़े तबके का उत्पीड़न हुआ है. क्योंकि राजा की कुर्सी उनके पास है तो उनके जरिए उत्पीड़न हुआ. ऐसे व्यक्ति को दोबारा संसद में बिठाना या प्रधानमंत्री की कुर्सी के आसपास भी भेजना मेरे हिसाब से देश के लिए बड़ा हानिकारक होगा. इस देश को बचाने के लिए मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा.''
ये भी देखें- देश को बचाने के लिए मोदी के खिलाफ लड़ूंगा: भीम आर्मी चीफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)