advertisement
महाराष्ट्र के ठाणे में बीएसपी नेता सुनील खंबे ने ईवीएम मशीन के विरोध में पोलिंग बूथ में ही हंगमा करना शुरू कर दिया. बीएसपी नेता ने ईवीएम पर स्याही फेंकी और ‘ईवीएम मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए. पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीएसपी नेता को तुरंत हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उस व्यक्ति ने ‘ईवीएम मुदार्बाद’ और 'ईवीएम जलाओ' जैसे नारे भी लगाए.
सुनील खंबे ने जैसे ही शुरू की आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने उसे मतदान केंद्र से बाहर कर दिया.. सुनील को जब पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया तो उसने कहा, ‘‘ईवीएम लोकतंत्र को खत्म कर रही हैं. इनसे छेड़छाड़ की जा रही है. हमें ईवीएम नहीं चाहिए. लोगों को एहसास होना चाहिए कि क्या चल रहा है. ईवीएम को जला दिया जाना चाहिए.’’
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी मतदान के दौरान राज्य के कई पोलिंग बूथ में ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत की थी. कांग्रेस के महासचिव और मुंबई में पार्टी के वॉर रूम इंचार्ज अविनाश पांडे ने कहा, ‘‘हम सुबह 6 बजे से कांग्रेस वॉर रूम में बैठे हैं और कई पोलिंग बूथ से हमें ईवीएम के काम न करने की शिकायत मिल रही है. इनमें से कई शिकायतों के बाद बदली गई थी.’’
महाराष्ट्र में 60.50 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग पूरी हो जाने के बाद आए सभी सर्वे में बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाते नजर आ रहे हैं.
सोमवार 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. महाराष्ट्र के चुनावी समर में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि इन पार्टियों के अलावा बीएसपी सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वंचित बहुजन अघाड़ी और एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)