Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद: विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र, MP बोले-जज की भूमिका में पुलिस

संसद: विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र, MP बोले-जज की भूमिका में पुलिस

बीएसपी सांसद ने कहा- जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभा रही पुलिस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बीएसपी सांसद ने कहा- जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभा रही पुलिस
i
बीएसपी सांसद ने कहा- जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभा रही पुलिस
(फोटो:क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस पर पिछले दिनों कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठे थे. लेकिन अब ये मामला संसद में भी उठाया गया है. बीएसपी के सांसद रितेश पांडे ने लोकसभा में कहा कि हाल ही में देशभर में पुलिस हिरासत में न्यायिक हत्याओं के कई मामले सामने आए हैं. सांसद ने कहा कि ऐसी हत्याएं समाज के लिए एक खतरा हैं.

कमजोर लोग हो रहे पुलिस की कार्रवाई का शिकार

उन्होंने कहा कि ऐसी हत्याओं से लोगों में पुलिस का विश्वास लगातार कम हो रहा है. साथ ही इनसे हिंसा और उपद्रोह के वास्तविक अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं. जो पकड़े जाते हैं उनमें खासकर दलित, शोषित, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के लोग होते हैं. सांसद ने कहा कि इसमें ठेले वाले और कमजोर समाज के लोग ज्यादा हैं.

बीएसपी सांसद ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा,

साल 2010 तक कई सालों से गिरने के बाद अब देश में न्यायिक हत्याएं फिर से बढ़ रही हैं. 2014 में पुलिस हिरासत में 40 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद 2017 में ये आंकड़ा बढ़कर 772 तक पहुंच गया. हाल ही में विकास दुबे जैसे अपराधी को भी न्यायिक प्रक्रिया से कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी, जिससे देश में कानून के शासन पर लोगों का विश्वास कमजोर न होता.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जज और जल्लाद का रोल अदा करना बंद कर पुलिस

सांसद रितेश पांडे ने गृहमंत्री अमित शाह और कानून मंत्री से अपील करते हुए कहा कि वो इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेकर देश की अपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार लाने का प्रयास करें, ताकि लोकतंत्र के मूल का अनुपालन हो और पुलिस जूरी, जज और जल्लाद का रोल अदा करना बंद करे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश में बिकरू गांव पहुंची पुलिस पर हमला किया गया था. जिसमें कुल 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग एनकाउंटर में विकास दुबे समेत उसके 6 और साथियों को मार गिराया था. हर बार पुलिस ने तर्क दिया कि अपराधी ने भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पर हमला भी किया, इसीलिए पुलिस को उसे गोली मारनी पड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT