Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2018:इनकम टैक्स में बदलाव नहीं, 40,000 रुपए की अतिरिक्त छूट

Budget 2018:इनकम टैक्स में बदलाव नहीं, 40,000 रुपए की अतिरिक्त छूट

बजट की खास बातों का हर अपडेट यहां जानिए

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
Budget 2018 Live in Hindi: खास बातों यहां जानिए
i
Budget 2018 Live in Hindi: खास बातों यहां जानिए
(फोटो: ANI)

advertisement

बजट पेश होने से पहले बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख नजर आया और बाजार हरे निशान में खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.97 अंकों की बढ़त के साथ 36048.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,044.55 पर खुला.

अरुण जेटली का 5वां बजट

वित्त मंत्री अरुण जेटली का ये पांचवा बजट है. उनके बजट भाषणों की बात करें तो ज्यादातर ये 30-45 मिनट के बीच होता आया है. पहली बार जब जेटली ने 2014 में बजट पेश किया था तो वो भाषण करीब 2.5 घंटे तक चले, ये जेटली का अबतक का सबसे लंबा भाषण रहा है.

Budget 2018: अब से कुछ देर बाद पेश होगा बजट

अब से कुछ देर बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश करेंगे. खास बात ये है कि इस बार ज्यादातर बजट भाषण हिंदी में हो सकता है. बजट के इतिहास की बात करें तो अबतक सारे बजट भाषण में अंग्रेजी में होते आए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद पहुंच चुके हैं. ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा.

Budget 2018 भाषण शुरू, वित्त मंत्री के भाषण की खास बातें

  • देश में निवेश बढ़ा है , गरीबी दूर करने की कोशिश की गई है
  • दुनिया में भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था, 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
  • पहले 3 सालों में विकास दर 7.5 फीसदी, IMF ने भी की है हमारी तारीफ
  • 2017-18 में एक्सपोर्ट 15 फीसदी बढ़ा है
  • जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है
  • अब एक दिन में कंपनी का रजिस्ट्रेशन होता है, 2 दिन में पासपोर्ट दिलाने की सुविधा भी दी गई है
  • गुड गर्वनेंस का आधार है कि देश के आम आदमी की जिंदगी में बेहतरी आई है
  • सरकार का जोर किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने पर है
  • आम लोगों की जिंदगी को सरकार ने आसान बनाने की कोशिश की है
  • गैर जरूरी कानून खत्म किए गए

Budget 2018: किसानों के लिए सरकार की उपलब्धियों पर क्या बोले जेटली

  • सरकार का जोर किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने पर है
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया
  • सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य से फायदे नहीं होगा, ये सुनिश्चित किया गया कि किसानों को फसलों का उचित दाम मिले
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन से 1.5 गुना करने का फैसला लिया गया है
  • लागत से 50 परसेंट ज्यादा दाम मिले किसानों को इसकी कोशिश चल रही है
  • ज्यादातर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इसके मुताबिक है
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी
  • देश में 275 मिलियन टन उत्पाद हुआ है, कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
  • सब्जियों और फलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है
  • आलू-प्याज के उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा
  • सिंचाई के लिए 2600 करोड़ का फंड

किसानों पर वित्त मंत्री का जोर, भाषण की खास बातें

बजट 2018 भाषण में फिलहाल वित्त मंत्री जेटली का जोर किसानों पर है. उनका कहना है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. वित्त मंत्री ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया है कि किसानों की जिंदगी बेहतर हो सके. किसानों पर वित्त मंत्री के भाषण की खास बातें

  • बांस की खेती को बढ़ावा देगी सरकार
  • आलू-प्याज के उत्पादन पर होगा जोर
  • 1400 करोड़ रुपये कृषि संपदा योजना में देंगे
  • जो उत्पादन हो रहा है उसके निर्यात के लिए सरकार कदम उठा रही है
  • 22 मेगा फूड पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव
  • किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा पशुपालकों और मछलीपालन में लगे लोगों को भी मिलेगा
  • 1200 करोड़ बांस सेक्टर के लिए दिए जाएंगे
  • सोलर वॉटर और सोलर बिजली के लिए किसानों को मदद दी जाएगी
  • लॉन्ग टर्म इरीगेशन फंड
  • माइक्रो इरीगेशन फंड
  • फिशरीज और एक्वाकल्चर और पशुपालन के लिए फंड 10,000 करोड़ रुपए का फंड
  • फसल लोन के लिए 11 लाख करोड़ रु दिए जाएंगे

‘किसान संसद’ में योगेंद्र यादव ने क्या कहा, यहां जानिए

गरीबी और गरीबों पर क्या बोले वित्त मंत्री

  • गरीबों के लिए मुफ्त डायलिसिस योजना
  • उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन
  • देश के 4 करोड़ घरों को बिना किसी फीस से बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है
  • 2022 तक देश के हर गरीब के पास अपना घर होगा
  • शहरी क्षेत्र में भी 37 लाख नए घरों का निर्माण होगा
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत अगले फाइनेंशियल ईयर में 2 करोड़ नए शौचालयों का निर्माण होगा
  • स्वच्छ मिशन से 6 करोड़ शौचालय बने हैं, इसका फायदा मिला है
  • अगले वित्तीय साल में 2 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य
  • गरीब को मकान के लिए 2022 तक हर गरीब को खुद का घर देने की योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2017-18 और 18-19 में दो करोड़ घर बनाए जा रहे हैं
  • महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए 75 हजार करोड़ रुपए
  • ग्राउंड वॉटर स्कीम- हर खेत को पानी के तहत 2600 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
  • ग्रामीण इलाकों में कृषि और दूसरे सेक्टर के लिए 14.34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
  • 321 करोड़ दिनों का रोजगार, सड़क, टॉयलेट, बिजली जैसा इंफ्रा तैयार होगा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए

Budget 2018 भाषण में शिक्षा पर क्या बोले अरुण जेटली

  • टीचर्स की क्वालिटी सुधारने के लिए खास ट्रेनिंग योजना
  • डिजिटल इंटेसिटी से ब्लैक बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड की तरफ चलेंगे
  • 2022 तक आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे
  • रिसर्च के लिए अगले 4 साल के लिए एक लाख करोड़ रुपए का आवंटन
  • पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में खास इंस्टीट्यूट
  • 18 नए आर्किटेक्चर स्कूल खोले जाएंगे
  • वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
  • सोशल सिक्योरिटी के लिए करीब 10 हजार करोड़ दिए जाएंगे
  • प्री नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई की एक नीति

हेल्थ सर्विसेज पर ये बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली

  • दो बड़े कदम आयुष्मान भारत के तहत
  • प्राइमरी, सेकेंडरी और टर्शियरी
  • हेल्थ और वेलनेस सिस्टम 1.5 लाख खोले जाएंगे
  • ये सेंटर मुफ्त दवाओं मिलेंगी इसके लिए 12 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे
  • पब्लिक प्राइवेट मॉडल पर तैयार किए जाएंगे ये सेंटर
  • 24 ने मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
  • आयुष्मान भारत प्रोग्राम भारत को स्वस्थ बनाने के लिए बड़ा कदम होंगे
  • सरकार यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की तरफ बढ़ रही है, आगे इसे और बढ़ाया जाएगा
  • 600 करोड़, टीबी मरीजों के लिए दिए जाएंगे
  • मेडिकल एजुकेशन - 27 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, कई डिस्ट्रिक हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना
  • गोवर्धन योजना से ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बनाने की योजना

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

  • अभी करीब 33 हजार रुपए का ही बीमा मिलता है
  • नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम जिसमें 10 करोड़ परिवारों को मदद
  • 5 लाख रुपए प्रति परिवार प्रति साल हेल्थ बीमा मिलेगा
  • दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर प्रोग्राम होगा
  • 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा
  • 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का मेडिकल बीमा

वित्त मंत्री का Budget 2018 भाषण लाइव:

छोटी इंडस्ट्री और EPF पर Budget speech में वित्त मंत्री की अहम बातें

  • छोटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन लोन फेसिलिटी देने का प्रस्ताव
  • छोटी इंडस्ट्री को कैश फ्लो की दिक्कत खत्म करने के लिए योजना
  • मुद्रा योजना में 4.6 लाख करोड़ के 10.3 लाख लोगों को लोन मिले
  • वेंचर कैपिटल फंड और एंजेल इन्वेस्टर के लिए सहूलियत
  • सरकार नए कर्मचारियों के लिए  12 परसेंट योगदान ईपीएफ में देगी, ये सुविधा अगले 3 सालों के लिए
  • 300 से ज्यादा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र बनाए जाएंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंफ्रास्ट्रक्टर पर वित्त मंत्री ने अपने बजट 2018 भाषण में क्या कहा

  • देश को 50 लाख करोड़ रुपए की जरूरत
  • रेल और रोड के लिए सबसे ज्यादा आवंटन
  • 9.4 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं
  • शेरा पास में टनल कंस्ट्रक्शन का प्रस्ताव
  • स्मार्ट सिटी मिशन से 100 स्मार्ट सिटी बनेंगे जिसमें 99 शहर चुने गए हैं
  • स्मार्ट सिटी के लिए 2 लाख करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव
  • नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट बनाया गया है
  • 10 टूरिस्ट साइट आइकॉनिक टूरिस्ट आदर्श साइट
  • 110 साइट को अपग्रेड किया जाएगा
  • अमृत पेयजल योजना 500 शहरों में लागू की जा रही है

रेलवे के लिए Budget speech में क्या रहा खास, सेफ्टी पर जोर

  • 1.48 लाख करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर
  • 18000 किलोमीटर की डबलिंग लाइन
  • 4000 किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन
  • 700 लोको बनाने का प्रस्ताव
    सेफ्टी फर्स्ट
  • ट्रैक इंफ्रा पर फोकस
  • 4000 से ज्यादा मानव रहित क्रॉसिंग खत्म होंगी
  • 2000 से ज्यादा स्मार्ट स्टेशन बनाने की स्पीड बढ़ेगी
  • स्मार्ट स्टेशन में एस्केलेटर, वाई-फाई मिलेगा
  • मुंबई सबअर्बन रेलवे में 150 किलोमीटर का ट्रैक बनेगा 50 हजार करोड़ का खर्च
  • मुंबई-अहमदबाद बुलेट ट्रेन का काम रफ्तार पकड़ेगा
  • रेलवे यूनिवर्सिटी वडोडरा में बनेगी

उड़ान योजना

  • 56 नए हवाई अड्डों में उड़ान
  • हवाई चप्पल पहनने वाले अब हवाई यात्रा कर सकेंगे
  • 600 नए हवाई अड्डों बनेगा

बिटकॉइन पर रोक का ऐलान

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पर रोक का ऐलान किया है. उन्होंने इस क्रिप्टोकरेंसी को गैरकानूनी बताते हुए इसपर बैन लगाने की बात कही है.

डिजिटल इकनॉमी पर क्या बोले वित्त मंत्री

  • नीति आयोग- आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस पर योजना तैयार करेगा
  • रिसर्च और ट्रेनिंग- डिजिटल इंडिया में आवंटन दोगुना
  • 5 लाख हाई-फाई हॉट स्पॉट बनेंगे गांवों के लिए
  • 5G टेक्नोलॉजी के लिए काम शुरु किया जाएगा
  • क्रिप्टोकरेंसी को वैधता नहीं देती सरकार, इसे रोकने के तरीके पर काम किया जाएगा
  • टोल पेमेंट इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा
  • टोल सिस्टम के लिए नई स्कीम लाई जाएगी

डिफेंस, आधार पर जेटली की अहम बातें

सेना

  • डिफेंस प्रोडक्शन में प्राइवेट सेक्टर को शामिल किया गया

आधार

  • सरकार सभी इंडस्ट्री को यूनीक आईडी देने के लिए योजना शुरू करेगी
  • 372 बिजनेस रिफॉर्म एक्शन की पहचान की गई है, सभी राज्यों इसके तहत काम करेंगे

Budget 2018: शेयर बाजार पर क्या बोले वित्त मंत्री, शेयर बाजार धड़ाम

  • शेयर बाजार
    24 सरकारी कंपनियों का स्ट्रैटेजिक विनिवेश होगा
  • एयर इंडिया का विनिवेश भी इसमें शामिल है
  • सभी इंश्योरेंस कंपनियों को मिलाकर एक इंश्योरेंस कंपनी बनेगी जिसे शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा
  • 1 लाख करोड़ से ज्यादा विनिवेश से प्राप्त हुआ है.
  • 80 हजार करोड़ रुपए 2018-19 के लिए विनिवेश का लक्ष्य है
  • 5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त का कर्ज दे पाएंगे सरकारी बैंक
  • बजट भाषण के दौरान शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का माहौैल
  • व्यापक गोल्ड पॉलिसी बनाई जाएगी
  • गोल्ड जमा योजना में जरूरी बदलाव किए जाएंगे
  • बजट भाषण के दौरान शेयर मार्केट धड़ाम

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की सैलरी पर क्या बोले जेटली

  • राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की सैलरी

5 लाख-राष्ट्रपति

4 लाख-उपराष्ठ्रपति

3.5 लाख-रुपए गवर्नर

  • सांसदों की सैलरी और दूसरे भत्तों के ऑटोमैटिक बढ़ोतरी के लिए कानून
  • सांसदों की सैलरी हर 5 साल में खुद बदल जाएगी.

बजट भाषण में फिस्कल डेफिसिट पर वित्त मंत्री ने क्या कहा

2017-18 के लिए...

  • जीएसटी 12 महीने के लिए 11 महीनों का ही मिल रहा है
  • कुल खर्च 21.57 लाख करोड़ रुपए
  • फिस्कल डेफिसिट रिवाइज 3.5 परसेंट  (5.95 लाख करोड़ रुपए)
  • 2018-19 के लिए फिस्कल डेफिसिट अनुमान 3.3 परसेंट (जीडीपी का)

Budget 2018: इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं

नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट में बड़ा फैसला लिया गया है. इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं दी गई है. मतलब है कि इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव नहीं है. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन की फिर से शुरुआत की गई है. स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार रुपये तक मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपॉजिट में टैक्स से राहत दी गई है.

बजट भाषण के दौरान फिलहाल बाजर में तेज गिरावट देखने को मिल रही है

टैक्स से जुड़ी खास बातें:

  • 40 हजार रुपए स्ट्रैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा (सैलरी पाने वालों को)
  • पेंशनर्स को भी स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा
  • माता-पिता की सेवा करने वालों को छूट मिलेगी
  • हेल्थ इंश्योरेंस में इनकम छूट 30 हजार रुपए से 50 हजार रुपए
  • सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस छूट 1 लाख रुपए होगी
  • बैंक डिपॉजिट ब्याज पर छूट  10 हजार रुपए से 50 हजार रुपए
  • 2016-17 में 1.89 करोड़ सैलरी रिटर्न दिए गए 1.44 लाख करोड़ रुपए दिया
  • 2016-17 में 1.88 करोड़ बिजनेस टैक्स पेयर्स ने करीब 45 करोड़ रुपए टैक्स दिया
  • कॉरपोरेट टैक्स
  • 250 करोड़ रुपए टर्नओवर वाली कंपनियों को भी 25 परसेंट की दर से कॉरपोरेट टैक्स
  • इससे 7000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा

बजट के बाद पीएम मोदी का भाषण

बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट देश के सवा सौ करोड़ लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने वाला बजट. पीएम के संबोधन की खास बातें-

  • विकास को समर्पित है ये बजट, 1.25 करोड़ लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने वाला बजट
  • बजट में किसानों का खास ध्यान, उनकी आमदानी बढ़ेगी
  • मत्स्यपालन और पशु पालन में आवंटन का भविष्य में बड़ा फायदा होगा
  • मध्यम वर्ग को सेविंग के ज्यादा मौके मिलेंगे, बचत की आदत को बढ़ावा मिलेगा
  • अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के मौके मिलेंगे
  • आयुष्मान भारत देश को स्वस्थ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2018,10:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT