advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2021 पेश करेंगी. कोरोना वायरस की मार झेलने के बाद पूरे देश को बजट से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, इस बार कोरोना का असर बजट पर देखने को मिला है. इस बार बजट में कई पुरानी प्रथाएं टूटेंगी.
कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्रालय ने बजट दस्तावेजों को न छापने का फैसला किया है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि बजट पत्रों को प्रिंट नहीं किया गया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहीखाते में बजट को ले जाती दिखी हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. बजट 2021 पूरी तरह से पेपरलेस होगा और सभी की सॉफ्ट कॉपी मौजूद होगी.
कोरोना के कारण लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान लोकसभा पहले जैसी भरी नहीं रहेगी. सांसद, गैलरी और लोकसभा और राज्यसभा के चैंबर्स में बजट भाषण सुनेंगें.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बजट सत्र के लिए सीटिंग अरेंजमेंट सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
बजट प्रेजेंटेशन वित्त मंत्री के भाषण के साथ सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले सुबह 10:15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी.
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ 29 जनवरी को बजट सत्र का आगाज हुआ था. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद इकनॉमिक सर्वे 2020-21 सदन में प्रस्तुत किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)