Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट 2021: कोरोना का असर, पेपरलेस बजट से सीटिंग प्लान तक क्या बदला

बजट 2021: कोरोना का असर, पेपरलेस बजट से सीटिंग प्लान तक क्या बदला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहीखाते में बजट को ले जाती दिखी हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बहीखाता के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
i
बहीखाता के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
(फोटो: PTI)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2021 पेश करेंगी. कोरोना वायरस की मार झेलने के बाद पूरे देश को बजट से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, इस बार कोरोना का असर बजट पर देखने को मिला है. इस बार बजट में कई पुरानी प्रथाएं टूटेंगी.

पेपरलेस होगा पूरा बजट

कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्रालय ने बजट दस्तावेजों को न छापने का फैसला किया है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि बजट पत्रों को प्रिंट नहीं किया गया.

प्रिंटिंग की प्रक्रिया में कई लोगों को कोरोना वायरस आशंकाओं के बीच कई दिनों तक प्रेस में रहने की जरूरत पड़ती है, जिससे बचने के लिए ये फैसला लिया गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहीखाते में बजट को ले जाती दिखी हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. बजट 2021 पूरी तरह से पेपरलेस होगा और सभी की सॉफ्ट कॉपी मौजूद होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजट भाषण के दौरान भरी नहीं होगी लोकसभा

कोरोना के कारण लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान लोकसभा पहले जैसी भरी नहीं रहेगी. सांसद, गैलरी और लोकसभा और राज्यसभा के चैंबर्स में बजट भाषण सुनेंगें.

आमतौर पर बजट भाषण के दौरान लोकसभा पूरी भरी हुई रहती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस बार ऐसा नहीं दिखेगा.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बजट सत्र के लिए सीटिंग अरेंजमेंट सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

बजट प्रेजेंटेशन वित्त मंत्री के भाषण के साथ सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले सुबह 10:15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी.

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ 29 जनवरी को बजट सत्र का आगाज हुआ था. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद इकनॉमिक सर्वे 2020-21 सदन में प्रस्तुत किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT