advertisement
संसद का बजट सत्र (Budget 2022) सोमवार, 31 जनवरी से शुरू होगा जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करने जा रहे हैं.
आम जनता के साथ-साथ उद्योग जगत अपनी-अपनी उम्मीदों के साथ केंद्रीय बजट के जारी होने का इन्तजार करता है. ऐसे में 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं:
सोमवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में होगा. इसके आधे घंटे बाद, लोकसभा में कार्यवाही शुरू होगी.
बजट सत्र दो भागों में होगा जिसमें सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा, 8 अप्रैल को बजट सत्र समाप्त होने वाला है.
बजट सत्र के पहले भाग के बाद 12 फरवरी से 13 मार्च तक छुट्टी रहेगी, जिसके दौरान विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए स्थायी समितियां उनके बजट आवंटन की जांच करेंगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी.
गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले दो दिनों - यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी- के दौरान संसद के दोनों सदनों में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा.
बजट सत्र के पहले भाग (31 जनवरी से 11 फरवरी) के दौरान सदन में दो प्रमुख कार्य होंगे- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार द्वारा लाये धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और बजट पर सामान्य चर्चा होगी.
जारी शेड्यूल के मुताबिक धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार ने चार दिन निर्धारित किए हैं- 2, 3, 4 और 7 फरवरी.
जारी शेड्यूल के अनुसार, COVID-19 के कारण, लोकसभा 2 फरवरी से 11 फरवरी तक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बैठेगी जबकि राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है.
संसद के पटल पर रखे जाने से पहले, केंद्रीय बजट 2022-23 को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक मंगलवार को सुबह 10:10 बजे होगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण जबकि मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)