advertisement
केंद्र सरकार जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में संसद का बजट सत्र बुलाने का विचार कर रही है. ये बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है.
बताया जा रहा है कि संसदीय मामले की कैबिनेट समिति बजट सत्र के लिए तारीखों की अनुशंसा करेगी, जिसके बाद सरकार सत्र से जुड़ी तारीखों को अधिसूचित करेगी. मंत्रालयों को इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.
एक अधिकारी ने कहा, "इस महीने के अंतिम हफ्ते से संसद का सत्र शुरू हो सकता है. मंत्रालय के विभिन्न वर्गो को एक एडवाइजरी दी गई है."
सिविल एविएशन मंत्रालय की ओर से जारी एक परिपत्र में अधिकारियों से कहा गया है कि उन विवादों और सवालों को तैयार करें, जिसे सांसद उठा सकते हैं.
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन के साथ होगी और उसी दिन आर्थिक समीक्षा पेश होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो बजट सत्र अप्रैल तक चल सकता है. बजट सत्र के दौरान सामान्य तौर पर एक महीने का विराम भी होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)