advertisement
विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के गहराने का मुद्दा सोमवार को राज्यसभा में उठा और एक सदस्य ने सुझाव दिया कि स्थिति को देखते हुए संसद का मौजूदा सत्र जल्दी स्थगित कर दिया जाना चाहिए.
राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा, "ऐसे लोगों की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है. इसमें छिपाने की बात ही नहीं है. इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे. कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं. सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है."
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा. तो मैंने प्रधानमंत्री की सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे हैं पर कोई जबाव नहीं मिल रहा है."
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 'डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने' के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
CPI नेता बिनॉय विस्वम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत 'वैश्विक तेल की घटती कीमतों के बावजूद ईंधन के उत्पाद शुल्क में वृद्धि' के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया
कांग्रेस के मुख्य व्हिप कोडिकुनिल सुरेश ने 'देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत' को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि फेस आइडेंटिफिकेशन में सिर्फ वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा इस्तेमाल किया गया है. आधार का डाटा इसमें शामिल नहीं किया गया है. मीडिया के कुछ तबकों ने इसे गलत रिपोर्ट किया है. आगे अमित शाह ने कहा-
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस के 7 लोकसभा सांसदों के निलंबन को रद्द किया.
सदन के सुचारू संचालन को लेकर संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हो रही है.
लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में 'दिल्ली में दंगा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने और एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने' की जरूरत पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 5.30 बजे लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा का जवाब देंगे.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने 'यस बैंक संकट' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
संसद में 11 मार्च को दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी. गृहमंत्री अमित शाह जवाब देंगे.
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 11 मार्च को सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.
लोकसभा में एक कमेटी का गठन किया गया है जो सदन में 2 मार्च से 5 मार्च के बीच हुई घटनाओं के बारे में पता लगाएगी और अपनी रिपोर्ट संसद में सौंपेगी. इस कमेटी के हेड लोकसभा स्पीकर होंगे.
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 11 मार्च को सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में दिल्ली हिंसा और बाकी मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे स्थगित कर दी गई है.
दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग के साथ राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी लोकसभा में आज एयरक्राफ्ट (अमेंडमेंट) बिल, 2020 पेश करेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में इन्सॉवेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (सेकेंड अमेंडमेंट) बिल पेश करेंगी.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के 7 सांसदों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया है. ये सांसद हैं-गौरव गोगोई, पीएन प्रथापन, डीन कुरियाकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बैनी बेंथम, गुरुजीत सिंह औजला.
इन सांसदों पर कार्रवाई के समय स्पीकर की कुर्सी पर मीनाक्षी लेखी मौजूद थीं. सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सांसदों पर ये कार्रवाई अनुशासनहीनता के आधार पर की गई है.
दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ जब राज्यसभा में विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे थे, तब चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने कहा, ''कोई भी नारा ना लगाया जाए क्योंकि यह संसद है, बाजार नहीं.''
दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई है.
दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
दिल्ली हिंसा के मामले पर समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
'दिल्ली में हिंसा पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया कराने की जरूरत और एक इंडिपेंडेंट इन्क्वायरी कमिशन के गठन' को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर हुए भारी हंगामे के बीच डायरेक्ट टैक्स का 'विवाद से विश्वास' बिल बास हो गया.
दिल्ली हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में जमकर बवाल जारी है. इस हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं लोकसभा में भी हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे शुरू होगी.
लोकसभा में विपक्षी दलों ने दिल्ली हिंसा पर खूब हंगामा किया और इस पर चर्चा की मांग की. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में प्रदर्शन जारी है. विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं. आज भी विपक्षी दलों के नेताओं ने गांधीजी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया और अमित शाह का इस्तीफा मांगा.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली हिंसा को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. अब आज भी इस मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.
दिल्ली हिंसा मामले पर हंगामे के चलते अब लोकसभा सीधे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर होली के बाद चर्चा करने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्षी सांसद दिल्ली हिंसा पर तुरंत चर्चा की मां करते रहे.
लोकसभा अध्यक्ष ने आज कहा कि विपक्षी पार्टियों को साफ करना चाहिए कि प्लेकार्ड्स को सदन में लाना चाहिए या नहीं. जो भी सांसद वेल एरिया में आएगा किसी भी पार्टी का हो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. ऐसे सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.
दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर आज फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामे देखने को मिल रहे हैं. विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को वेल में न आने की चेतावनी दी है.
आम आदमी पार्टी ने संसद भवन में गांधी जी की मूर्ती के पास दिल्ली हिंसा को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक चल रही है, इसके लिए बीजेपी नेता पहुंचे हुए हैं.
दिल्ली में भड़की हिंसा पर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मनिका टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद की शुचारू कार्रवाई के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. कल सदन में विपक्ष का काफी हंगामा देखने को मिला था.
राज्यसभा और लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा का मुद्दा छाया रहा. विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगातार इस मुद्दों को लेकर हमला किया. अमित शाह का इस्तीफा मांगा गया. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई. लेकिन फिर से शुरू होने के बाद दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठा और हंगामा हुआ. जिसके चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि "जिन्होंने 1984 में 3 हजार लोगों की हत्या के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया, वो लोग आज यहां हंगामा कर रहे हैं. मैं इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूं."
दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में तख्तियां लहराकर मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में अपनी पार्टी के प्रदर्शन के बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''काली पट्टी आंखों पर बांधकर हमने दर्शाया कि ये सरकार अंधी है. पहले तीन दिन पुलिस ने सिर्फ खड़े होकर तमाशा देखा. उंगली मुंह पर रखकर हमने बताया कि जब जरूरत होती है ये तब नहीं बोलती है.''
दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने किया प्रदर्शन
28 फरवरी को बिहार के वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के शोक संदेश के बाद लोकसभा आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''कुछ लोग सड़क पर दंगा करवा के संसद में पंगा लेना चाहते हैं. आपने किस प्रावधान, नियम के तहत नोटिस दिया है. चेयरमैन साहब, स्पीकर तय करेंगे कि उस पर किस तरह से बहस या चर्चा होगी."
कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली हिंसा मामले को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कजगम ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी को शुरू हुआ था. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया था. 11 फरवरी को खत्म हुए बजट सत्र के पहले हिस्से में फाइनेंस बिल 2020 के अलावा जो बिल पेश हुए उनमें एयरक्राफ्ट (अमेंडमेंट) बिल और डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास बिल शामिल रहे.
विपक्षी दल दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाकर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने की कोशिश कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने की बात कही है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 1 मार्च को कहा कि उनकी पार्टी अमित शाह के इस्तीफे की मांग जारी रखेगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,
संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा. बजट सत्र में सरकार के विधायी एजेंडे में करीब 45 बिल और 7 फाइनेंशियल आइटम्स शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)