advertisement
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पजेशन ना मिलने से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के बाद बिल्डर्स को अगले तीन महिने में 50 हजार निवेशकों को फ्लैट का पजेशन दिए जाने का निर्देश दिए है
दरअसल चर्चा में ये बात सामने आई कि कई फ्लैट्स पूरे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन पर बिल्डर्स का बकाया होने के चलते उन्हें कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं. इसके बाद योगी ने पजेशन दिलवाने के लिए अधिकारियों को हर सभव प्रयास करने का आदेश दिया.
सोर्स: एनबीटी
लंबे समय बाद प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर से वाराणसी के दो दिन के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे 17 योजनाओं का लोकार्पण और 6 का शिलान्यास करेंगे. 22 सितंबर को ही पीएम बड़ा लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घघाटन करेंगे.
इसके अलावा 22 को सितंबर को वे गंगा नदी पर बने घाट पुल, रमना एसटीपी और अमृत योजना और पेयजल कनेक्शन संबंधी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
सोर्स: दैनिक जागरण
उत्तरप्रदेश में लोकल बॉडीज के चुनाव इस साल नवंबर में होंगे. इसके लिए 24 या 25 अक्टूबर को अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. इस बार प्रत्याशियों का नामांन ऑनलाइन होगा.
कुल मिलाकर 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 439 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल के मुताबिक सरकार ने परिसीमन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है.
सोर्स: अमर उजाला
आरटीओ के बाबुओं के खिलाफ खबर लिखना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया. खबर लिखने के अगले दिन जब एक अखबार के पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी आरटीओ ऑफिस पहुंचे तो गुस्साए बाबुओं ने उनकी पिटाई कर दी.
आरोप है कि बाबुओं ने उनकी सोने की अंगूठियां भी निकाल लीं. हमले में उनका सिर भी फूट गया. पुलिस ने पत्रकार को सरोजनी नगर सीएचसी में भर्ती कराया है. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.
सोर्स : हिंदुस्तान
पिछले कई दिनों से शिक्षामित्रों के लगातार तेज होते आंदोलन को अब पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का भी समर्थन मिल गया है. उन्होंने शिक्षामित्रों का समर्थन करते हुए सही पॉलिसी बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने सरकार के रवैये को नकारात्मक करार देते हुए उसकी आलोचना की.
शिक्षामित्र समान कार्य समान वेतन और समायोजन की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं. इनका आंदोलन कई जगह हिंसक रूप भी ले चुका है. सोमवार को शिक्षामित्रों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया.
सोर्स: दैनिक जागरण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)