advertisement
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो रिहायशी इमारतें गिर गईं. इन इमारतों के मलबे में करीब 20 लोग दब गए. हादसा मंगलवार रात के वक्त हुआ. एनडीआरएफ की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं. अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
थाना बिसरख के शाहबेरी में दो बिल्डिंगें धाराशाई हो गईं. इनमें एक बिल्डिंग निर्माणाधीन थी. हादसा निर्माणाधीन बिल्डिंग दूसरी तैयार बनी बिल्डिंग पर गिर जाने से हुआ. तैयार बनी बिल्डिंग में कुछ लोग रह रहे थे, जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ मजदूर थे.
हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस बल, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे को हटाकर अंदर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है.
बिल्डिंग गिरने की सूचना के तुरंत बाद बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है. मौके पर एनडीआरएफ की चार टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. हमारी संवेदनाए उन परिवारों के साथ हैं, जिनके अपनों की इस हादसे में मौत हुई है.’
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें जमीन मालिक और बिल्डर शामिल हैं. बिल्डर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात गिरीं दो रिहायशी इमारत के मलबे से अब तक तीन लोगों की बॉडी मिली है. जिसमें से दो की पहचान हो गई है. एनडीआरएफ टीम का बचाव अभियान जारी है.
शाहबेरी गांव में गिरी दो रिहायशी इमारत के मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
एनडीआरएफ की टीम अभी तक पांच लोगों की बॉडी मलबे से निकाल चुकी है.
शाहबेरी गांव में गिरी दो रिहायशी इमारत के मलबे से 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. एनडीआरएफ की टीम का बचाव अभियान अभी भी जारी है.
योगी सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
शाहबेरी गांव में गिरी दो रिहायशी इमारत के मलबे से एक और बॉडी निकाली गई. अभी तक कुल 8 लोगों के मौत की खबर. NDRF टीम का बचाव अभियान अभी भी जारी.
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में हुए हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)