Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 3 जख्‍मी

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 3 जख्‍मी

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात चारमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद NDRF की टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया.

इस ब्‍लॉग में आप हादसे से जुड़ा अपडेट देख सकते हैं.

हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत, 3 जख्‍मी

हादसे में मरने वालों की संख्या 2 हुई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग घायल हैं.

एनडीआरएफ ने दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

देर रात मलबे से 6 लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मलबे में 7-8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

हादसे के वक्त सो रहे थे लोग

मीडिया रिपपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब इमारत में सभी लोग सोए हुए थे. अचानक इमारत के भरभराकर गिरने की आवाज ने सबको चौंका दिया. इस बीच इमारत में फंसे लोग चिल्लाने लगे. आसपास दहशत का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले की मदद

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मदद की. कुछ ही समय के अंदर बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया और फिलहाल मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है.

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात चारमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 6 गाड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई. इमारत से सटे दो-तीन अन्य मकानों को भी नुकसान हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Sep 2019,03:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT