Home News India सोलन हादसा: सेना के 13 जवान समेत 14 की मौत, बचाव कार्य खत्म
सोलन हादसा: सेना के 13 जवान समेत 14 की मौत, बचाव कार्य खत्म
हिमाचल प्रदेश के सोलन में भारी बारिश से एक बिल्डिंग ढह गई है. बिल्डिंग के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
हिमाचल प्रदेश के सोलन में गिरी बिल्डिंग
(फोटो: ANI, PTI)
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में इमारत ढहने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो चुका है. इनमें 13 सेना के जवान और एक नागरिक शामिल हैं. हादसे में 42 लोग मलबे में फंस गए थे, जिनमें 30 सैन्यकर्मी और 12 नागरिक थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. रविवार को भारी बारिश से ये बिल्डिंग ढह गई थी. सोलन में कुमारहट्टी में जो बिल्डिंग ढही है, वो एक ढाबा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बहुमंजिला ढाबे में नीचे गेस्ट हाउस और ऊपर रेस्टोरेंट था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इससे पहले एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विवेक चंदेल ने एक बयान में हादसे की जानकारी दी थी.
‘‘अभी तक कुल 7 मौतें हुई हैं. इसमें सेना के 6 जवान और 1 आम नागरिक शामिल है. 7 और लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.’’
विवेक चंदेल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट
सोलन में कुमारहट्टी में बिल्डिंग ढही(फोटो: PTI)
इस हादसे में 30 आर्मी के जवानों समेत 37 लोग ढाबे पर मौजूद थे. 17 जवान समेत 28 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में सेना के 13 जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है.
सीएम जयराम ठाकुर इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और राहत बचाव का कार्य देख रहे हैं.
बहुमंजिला इमारत में नीचे गेस्ट हाउस और ऊपर रेस्टोरेंट था(फोटो: PTI)
‘सोलन के समीप कुमारहट्टी में एक निजी होटल ढहने की अति दुःखद सूचना मिली है. इसमें 40 के करीब लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत कार्य में NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन जुटा हैं. अभी तक 19 लोग सुरक्षित निकाल लिए हैं. लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.’
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया है कि इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नजर बनाए हुए हैं.
‘हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बिल्डिंग ढह गई, जिसमें सेना के कई जवान भी फंस गए हैं. मैंने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बातकी, राहत बचाव का कार्य जारी है. वो इस हादसे पर खुद नजर बनाए हुए हैं.’
जेपी नड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)