advertisement
दो महीन पहले यूपी के बुलंदशहर में रहने वाली 15 साल की लतिका बंसल ने एक ऐसा मंजर देखा जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगी. बीती 14 जून को लतिका और उसकी 11 साल की मासूम बहन तान्या के सामने ही उनकी मां अनु बंसल को जिंदा जलाकर मार दिया गया. दोनों बहनों का कहना है कि उनकी मां की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने बेटे के बजाय दो लड़कियों को जन्म दिया था.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मासूम बहनों ने अपनी मां को न्याय दिलाने की खातिर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खून से चिट्ठी लिखी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त लतिका की मां को जलाया जा रहा था, उस वक्त उसने मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल भी किया था लेकिन उसके कॉल पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने एंबुलेंस को भी कॉल किया लेकिन एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची.
इसके बाद लतिका ने अपने मामा को कॉल किया, तब जाकर उसकी मां को अस्पताल ले जाया गया.
करीब 95 फीसदी तक चल चुकी लतिका की मां अनु बंसल आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. इस बीच पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया कि यह मामला आत्महत्या का था. मां की मौत को दो महीने बीत जाने के बाद लतिका ने न्याय के लिए अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गुहार लगाई है. लतिका ने खून से चिट्ठी इसलिए लिखी है ताकि सीएम अखिलेश इस पर तत्काल कार्रवाई करें.
लतिका के मुताबिक, वह अपने मामा के साथ सभी रैंक के पुलिस अधिकारियों के पास न्याय मांगने जा चुकी है लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.
मासूम बहनों की खून से लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने ट्विटर पर जवाब में लिखा है कि इस मामले में कार्रवाई हो चुकी है.
बुलंदशहर के एएसपी राममोहन सिंह ने कहा है कि पीड़िता के पति मनोज बसंल को शिकायत के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि धारा 302 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी और बंसल के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)