Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इलाहाबाद: LLB छात्र की हत्या से नाराज लोगों ने सिटी बस में लगाई आग

इलाहाबाद: LLB छात्र की हत्या से नाराज लोगों ने सिटी बस में लगाई आग

एलएलबी के छात्र की बेरहमी से की गई थी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इलाहाबाद में उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बस
i
इलाहाबाद में उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बस
(फोटोः ANI)

advertisement

इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र की हत्या को लेकर सैकड़ों छात्रों ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया है. शहर के कर्नलगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों ने एक सिटी बस को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक, एलएलबी छात्र की हत्या से गुस्साए छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की भी खबर है.

बता दें कि इलाहाबाद में शुक्रवार रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कालिका रेस्टोरेंट में मामूली कहासुनी को लेकर एलएलबी में पढ़ने वाले छात्र दिलीप सरोज (24) की बेरहमी से पिटाई की गई थी. दिलीप सरोज की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित

बेरहमी से की गई पिटाई के चलते दिलीप की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया. इस मामले में कटरा चौकी प्रभारी दयाराम और दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, दिलीप को लोहे की रॉड से पीटा गया. जब दिलीप घायल होकर जमीन पर गिर गया तो उस पर ईंट पत्थर से प्रहार किए गए.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुन्ना सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है. मुन्ना सिंह रेस्टोरेंट का वेटर है. कहा जा रहा है कि उसने दिलीप के सिर पर रॉड मारी थी. दिलीप को सड़क पर खींचकर पीटने वाले शख्स की पहचान वीडियो फुटेज से हुई है. एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक, दिलीप के भाई की तहरीर पर रविवार सुबह तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज और इस घटना के वायरल हुए वीडियो के आधार पर मुख्य अभियुक्त के तौर पर विजय शंकर सिंह की पहचान की गई है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT