advertisement
हरियाणा की जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. जींद उपचुनाव में 70 फीसदी तो रामगढ़ उपचुनाव में 78. 9 फीसदी मतदान हुआ है. हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर मुकाबले में चार बड़े दावेदार हैं, वहीं राजस्थान की रामगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनती दिख रही है. अब सभी को 31 जनवरी को आने वाले नतीजों का इंतजार है.
जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को होने वाले चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. बता दें, सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिये कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी सहित 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
राज्य में सात दिसम्बर को हुए 199 विधानसभा सीटों के चुनाव में 99 सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी आरएलडी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 73 सीटों पर बीएसपी ने छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन, सीपीआई और बीटीपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. 13 सीटें निर्दलीयों को मिलीं.
जननायक पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है, उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है. लोग राजनीति में सकारात्मक बदलाव देखेंगे. धर्म, जाति और पंथ से ऊपर उठने वाली राजनीति देखेंगे.’
हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुरुआती कुछ घंटों में करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ. इस उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.
शुरुआती दो घंटों में 15 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह साढ़े 10 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ.
राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. क्षेत्र में 2.35 लाख पंजीकृत मतदाता हैं.
निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे मतदान शांति पूर्ण तरीके से शुरू हुआ. मॉक पोल के दौरान पांच बूथों से वीवीपेट मशीन को बदला गया, जबकि तीन मशीनें मतदान शुरू होने के बाद बदली गईं.
अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक 68.75 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक 51.39 फीसदी तक वोट डाले गए. इसके बाद तेजी आई और 3 बजे तक 68.75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
जींद विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी वोट डाले गए. चुनाव पूरी तरह से चौतरफा है, जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस के साख के लड़ाई है, वहीं आईएनएलडी और जेजेपी के बीच अस्तित्व की लड़ाई है.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार शाम 5 बजे तक 78.45 फीसदी वोटिंग हुई है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2.35 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 1.10 लाख महिला मतदाता हैं. उपचुनाव के नतीजे 31 जनवरी को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)