Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनावः जींद में 70 फीसदी और रामगढ़ में 78.9% हुआ मतदान

उपचुनावः जींद में 70 फीसदी और रामगढ़ में 78.9% हुआ मतदान

पढ़िए- हरियाणा और राजस्थान उपचुनाव की हर अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

हरियाणा की जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. जींद उपचुनाव में 70 फीसदी तो रामगढ़ उपचुनाव में 78. 9 फीसदी मतदान हुआ है. हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर मुकाबले में चार बड़े दावेदार हैं, वहीं राजस्थान की रामगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनती दिख रही है. अब सभी को 31 जनवरी को आने वाले नतीजों का इंतजार है.

हरियाणाः जींद विधानसभा सीट पर एक नजर

  • जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,113 मतदाता हैं. इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं.
  • जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये है
  • जींद उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
  • सुरक्षा के लिए लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है
  • जींद विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखने के लिए छह पुलिस उपाधीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है
  • इस उपचुनाव की मतगणना 31 जनवरी को की जायेगी
  • यह उपचुनाव जींद से इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा के निधन के कारण हो रहे हैं

हरियाणाः जींद विधानसभा सीट के चार बड़े दावेदार

जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

  • बीजेपी - डॉ. कृष्णलाल मिढ़ा
  • कांग्रेस - रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • इनेलो - उम्मेद सिंह
  • जननायक जनता पार्टी - दिग्विजय सिंह चौटाला

राजस्थानः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को होने वाले चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. बता दें, सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिये कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी सहित 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

राजस्थानः रामगढ़ उपचुनाव में ये हैं तीन बड़े दावेदार

  • बीएसपी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है
  • सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान को उम्मीदवार बनाया है
  • बीजेपी ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को टिकट दिया है

राजस्थानः रामगढ़ विधानसभा सीट पर एक नजर

  • रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2.35 लाख मतदाता हैं जिनमें से 1.10 लाख महिला मतदाता है
  • सोमवार को होने वाले चुनाव के लिये 278 मतदान केंद्र बनाये गये हैं
  • चुनाव परिणाम 31 जनवरी को घोषित किये जायेंगे

राज्य में सात दिसम्बर को हुए 199 विधानसभा सीटों के चुनाव में 99 सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी आरएलडी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 73 सीटों पर बीएसपी ने छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन, सीपीआई और बीटीपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. 13 सीटें निर्दलीयों को मिलीं.

जींद उपचुनावः जींद विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी

जींद उपचुनावः आशीर्वाद लेने सोमनाथ मंदिर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार सुरजेवाला

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जींद उपचुनावः 92 साल की धन्नू देवी ने पोते के साथ जाकर किया मतदान

Jind By Poll | जननायक पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला बोले- 'जीत का पूरा भरोसा'

जननायक पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है, उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है. लोग राजनीति में सकारात्मक बदलाव देखेंगे. धर्म, जाति और पंथ से ऊपर उठने वाली राजनीति देखेंगे.’

जींद उपचुनाव: शुरूआती घंटों में 25 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुरुआती कुछ घंटों में करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ. इस उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

शुरुआती दो घंटों में 15 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह साढ़े 10 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. क्षेत्र में 2.35 लाख पंजीकृत मतदाता हैं.

निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे मतदान शांति पूर्ण तरीके से शुरू हुआ. मॉक पोल के दौरान पांच बूथों से वीवीपेट मशीन को बदला गया, जबकि तीन मशीनें मतदान शुरू होने के बाद बदली गईं.

रामगढ़ विधानसभा में 3 बजे तक 68.75% वोटिंग

अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक 68.75 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक 51.39 फीसदी तक वोट डाले गए. इसके बाद तेजी आई और 3 बजे तक 68.75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

जींद में दोपहर 3 बजे तक 60% वोटिंग

जींद विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी वोट डाले गए. चुनाव पूरी तरह से चौतरफा है, जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस के साख के लड़ाई है, वहीं आईएनएलडी और जेजेपी के बीच अस्तित्व की लड़ाई है.

रामगढ़ में शाम 5 बजे तक 78.45% वोटिंग

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार शाम 5 बजे तक 78.45 फीसदी वोटिंग हुई है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2.35 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 1.10 लाख महिला मतदाता हैं. उपचुनाव के नतीजे 31 जनवरी को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Jan 2019,07:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT