advertisement
देश के अलग अलग राज्यों में हुए उपचुनावों (By elections) के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. बंगाल के बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचहां और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर- चार विधानसभा क्षेत्र हैं जहां मतदान हुआ है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है.
बंगाल की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस ने बालीगंज विधानसभा सीट पर 20,228 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. विजयी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कुल मतों का 49.69 प्रतिशत हासिल किया, जबकि सीपीआई (M) की सायरा शाह हलीम ने 30.06 प्रतिशत मतों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की. इस निर्वाचन क्षेत्र में TMC की यह पहली चुनावी जीत है. यहां बीजेपी पिछले दो बार से दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत रही थी.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बोचहां विधानसभा सीट जीती है. यह बिहार में उपचुनाव के लिए एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र था. आरजेडी उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने 35,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार बेबी कुमारी दूसरे स्थान पर रही हैं. जीत के तुरंत बाद आरजेडी ने ट्वीट कर इसे नरेंद्र मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ जीत बताया.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस ने 20,000 से अधिक वोटों से बाजी मारी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक और पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के पिछले साल नवंबर में निधन के बाद यह उपचुनाव जरुरी हो गया था.
बीजेपी को इन उपचुनावों में चारों ओर से हार का सामना करना पड़ा है. वह इन उपचुनावों में किसी भी राज्य में जीत हासिल करने में नाकाम रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)