India Today EXIT POLL: MP-UP उपचुनाव में बीजेपी के लिए अच्छी खबर

उपचुनाव के एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
उपचुनाव के एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं
i
उपचुनाव के एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं
(फोटो: Quint)

advertisement

देश के कई राज्यों में 3 नवंबर को एक साथ उपचुनाव हुए थे. 12 राज्यों की कुल 54 सीटों पर ये उपचुनाव कराए गए. जिनमें से सबसे ज्यादा 28 सीटें मध्य प्रदेश से हैं. मध्य प्रदेश में वोटिंग टर्नआउट काफी बेहतर रहा था. यहां करीब 66 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. वहीं अन्य राज्यों का मतदान प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा था. अब उपचुनाव के एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं.

आजतक- माई एक्सिस ने उपचुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश

आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान की सरकार सुरक्षित रह सकती है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 16-18 सीटें मिलने की संभावना दिखाई गई है. वहीं, कांग्रेस को 10 -12 सीटें ही मिलने के आसार हैं.

वोट प्रतिशत के हिसाब से कांग्रेस को 43% वोट मिलने की संभावना है और BJP का वोट प्रतिशत 46% रह सकता है.

उत्तर प्रदेश

आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 5-6 सीटें मिलने की संभावना है. समाजवादी पार्टी को 1-2 सीट मिलने के आसार हैं. कांग्रेस और बीएसपी को इस एग्जिट पोल में कोई भी सीट नहीं मिलने की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. वहीं, यूपी में 7 सीटों पर उपचुनाव हुए.

गुजरात में 8 सीटों पर चुनाव हुए थे. मणिपुर को छोड़कर बाकी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को हुए थे. वहीं मणिपुर की 2 सीटों और बिहार की लोकसभा सीट के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए. काउंटिंग 10 नवंबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT