Home News India उपचुनाव: 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
उपचुनाव: 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहा है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव
(फोटो: रॉयटर्स)
✕
advertisement
देश के 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहा है. इन सीटों में उत्तर प्रदेश की 11, गुजरात की 6, बिहार और केरल की 5-5, असम और पंजाब की 4-4 और सिक्किम की 3 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान की 2-2, अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की 1-1 विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहा है.
लोकसभा की जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर सीट शामिल हैं.
बता दें कि 21 अक्टूबर को ही महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए भी वोटिंग हो रही है. इन चुनावों के नतीजों के साथ-साथ उपचुनाव के नतीजे भी 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.
ये भी देखें- हरियाणा चुनाव 2019: कितने वोटर, कितने उम्मीदवार, पूरी जानकारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)