Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छह साल में 2838 पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली नागरिकता : निर्मला

छह साल में 2838 पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली नागरिकता : निर्मला

निर्मला सीतारमण ने कहा, जो शरणार्थी आज से 50-60 साल पहले आए थे वो आज भी कैंपों में रह रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
वित्त मंत्री ने कहा कि CAA मुस्लिम विरोधी नहीं, अदनान और तस्लीमा को भी मिली नागरिकता
i
वित्त मंत्री ने कहा कि CAA मुस्लिम विरोधी नहीं, अदनान और तस्लीमा को भी मिली नागरिकता
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) एनआरसी के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में आए शरणार्थियों को पिछले छह महीने के दौरान दी गई नागरिकता के ब्योरे दिए.

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल (2019) 2838 पाकिस्तानी शरणार्थियों, 948 अफगानी शरणार्थियों और 172 बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता दी गई. 1964 से 2008 तक देश में 4,00,000 से अधिक तमिलों (श्रीलंका से) को भारतीय नागरिकता दी गई है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 566 मुसलमानों को 2014 तक भारतीय नागरिकता दी गई थी. मोदी शासन में 2016 से 2018 तक 391 अफगानी मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता दी गई थी.

‘आरोप गलत,अदनान सामी को नागरिकता मिलना इसका सबूत’

उन्होंने कहा कि 2016 में अदनान सामी को भारतीय नागरिकता दी गई. यह बताता है कि मुसलमानों को भी नागरिकता दी गई.सीतारमण ने कहा कि जो लोग पूर्वी पाकिस्तान से भारत आए थे और उन्हें देश के विभिन्न शिविरों में रखा गया था. निर्मला ने कहा

वे आज भी उन्हीं कैंपों में हैं. 50-60 साल से वे वहीं हैं. अगर आप इन कैंपों का दौरा करेंगे तो दिल रो उठेगा. श्रीलंका से आए शरणार्थियों का भी यही हाल है. वे अब भी कैंपों में रह रहे हैं. उन्हें बेसिक सुविधाएं भी हासिल नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाना है. सरकार किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीन नहीं रही है बल्कि नागरिकता देने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने गायक अदनान सामी और बांग्लादेश से आईं लेखिका तस्लीमा नसरीन का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि 2016 से 18 के बीच 391 अफगान मुस्लिम और 1595 पाकिस्तानी प्रवासियों को नागरिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि इससे हमारे ऊपर लगे सभी आरोप गलत साबित होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT