advertisement
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले पर सभी अहम अपडेट्स के लिए इस लाइव से जुड़े रहिए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 13 जनवरी को दिल्ली में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और वामपंथी पश्चिम बंगाल में गंदी राजनीति कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना के पथप्रतिमा में एक रैली में एक बार फिर NRC को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “अगर कोई आकर आपसे आपका विवरण मांगे तो न दें. सीएए, एनपीआर, एनआरसी को यहां लागू नहीं किया जाएगा. अगर कोई आपका अधिकार छीनना आता है, तो उन्हें मेरे शव को पार करके जाना होगा.”
सीएए के खिलाफ मार्च कर रही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. ममता ने कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बातें पाकिस्तान की करते हैं क्यों?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व किया
शाहीन बाग में प्रदर्शन के आयोजकों ने विरोध-प्रदर्शन कम से कम आज के लिए वापस ले लिया है. आयोजकों की तरफ से शेयर किए गए मेसेज के मुताबिक, प्रदर्शन का राजनीतिकरण रोकने के लिए ऐसा किया गया है.
सीएए के खिलाफ केरल विधानसभा ने एक प्रस्ताव पास किया था. जिसकी अब केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि इस प्रस्ताव की कोई कानूनी या संवैधानिक वैधता नहीं है.
बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन देने और देशभर में हो रहे विरोध को देखते हुए बड़ा प्लान बनाया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा वडोदरा में आज से जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.
जे पी नड्डा वडोदरा के स्वामी नारायण मंदिर ग्राउंड में जन जागरण अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बीजेपी का मेगा अभियान 20 दिनों तक चलेगा.
केरल विधानसभा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस लेने की मांग के साथ एक रिजॉल्यूशन पास किया है
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन करने की मांग की है. यह मांग CAA और NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बीच हिंसा में PFI की कथित संलिप्तता के लिए की गई है.
NCP चीफ शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखकर CAA और NRC के खिलाफ मुहिम में उनका समर्थन किया.
नागरिकता कानून के विरोध में सीमापुरी में हुई हिंसा मामले में कोर्ट ने कथित नाबालिग आरोपी को बालिग पाया है. कोर्ट ने आरोपी का बोन ओसिफिकेशन टेस्ट कराया था जिसमें उसकी उम्र 18 से ज्यादा पाई गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA और NRC के खिलाफ रैली में कहा, ''मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगी कि यह सुनिश्चित करो कि वोटर में लिस्ट में आपका नाम बिना किसी गलती के हो. बस इतना ही करो. हम एक भी आदमी को निकलने नहीं देंगे, ये हमारा वादा है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में ट्विटर अभियान शुरू किया है
दिल्ली: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज CAA पर पार्टी के अभियान सहित कई मुद्दों पर पार्टी महासचिवों के साथ बैठक करेंगे.
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में 20 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए सुलेमान नाम के एक शख्स के परिवार ने पुलिस के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है.
दिल्ली की एक अदालत दरियागंज हिंसा मामले में 15 आरोपियों की जमानत याचिका पर आज दोपहर 3 बजे फैसला सुनाएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के 10,000 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि क्विंट से हुई बातचीत में AMU प्रशासन ने बताया है कि उसके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
दिल्ली: जामा मस्जिद के बाहर नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में कांग्रेस नेता अलका लांबा भी पहुंचीं
CAA के खिलाफ जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू. शुक्रवार की नमाज और कुछ संगठनों द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का आह्वान करने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी जिले के कुछ क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, कुछ स्थानों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
काग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम परिवार के घर में तोड़फोड़ पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, आधे से ज्यादा पुलिस तो हमारी भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाएं. मैं कह रहा हूं बहुत से पुलिस वाले ना कि सब भ्रष्ट हैं. राजनेता लोगों के के प्रति जवाबदेह हैं, उसी तरह सार्वजनिक सेवाएं भी जवाबदेह हैं. जब पुलिस न्यूट्रल कार्य नहीं करती है, तो लोगों को लगता है कि पुलिस संविधान के अनुसार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है.”
प्रकाश सूर्या, डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने बताया कि शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां कई इलाको में तैनात की गई हैं. “हम सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.”
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 3500 जवान और PAC के 12,000 जवान शांति बरकरार रखने के लिए तैनात किए गए हैं.
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने 27 दिसंबर को कहा, ''कानून व्यवस्था पूरी तरह काबू में है. हम रणनीतिक तौर पर फोर्सेज की तैनाती जारी रखेंगे. मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दलों का गठन किया गया है. हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की हैं. स्थिति की मांग के हिसाब से इनको बहाल कर दिया जाएगा.''
जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि ‘अभी तो NRC की कोई चर्चा ही नहीं हुई है’ का दावा एक विराम है, पूर्ण विराम नहीं. उन्होंने कहा, ‘’सरकार CAA पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक इंतजार कर सकती है. पक्ष में फैसला आया तो पूरी प्रक्रिया की वापसी हो जाएगी.''
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, ''नेता वो नहीं होते, जो अनुचित दिशा में लोगों का नेतृत्व करते हैं. जैसा कि हम बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी और कॉलेज में देख रहे हैं, छात्र जिस तरह से आगजनी और हिंसा करने के लिए भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं, यह नेतृत्व नहीं होता है.''
दरियागंज हिंसा मामले में 9 आरोपियों की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत आज शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर लखनऊ जा सकती हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इस दौरान वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) पर शांतिपूर्वक आंदोलन करने वालों की हौसला-अफजाई कर सकती हैं.
दिल्ली: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 'जन जागरण अभियान' के लिए बनी कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई है.
आगरा जिला प्रशासन ने बताया, ''मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और ब्रॉडबैंड सेवाएं आज सुबह 8 बजे से कल शाम 6 बजे तक सस्पेंड रहेंगी.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी, उत्तर प्रदेश को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें चार सप्ताह के भीतर यूपी में राज्य प्राधिकरणों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा आज सवाल यह नहीं है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री क्या कह रहे हैं. वे अलग-अलग बातें कह रहे हैं. सवाल यह नहीं है कि कानून में क्या शामिल है, सवाल उसपर है जो इसमें शामिल नहीं है. सवाल इसके उपयोग का नहीं बल्कि इसके दुरुपयोग के बारे में है.
रामपुर के डीएम औंजनेय सिंह ने कहा है कि जो लोग 21 दिसंबर को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल थे, उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई है. उनके नाम पुलिस को भेज दिए गए हैं. नुकसान का आकलन किया गया है. 28 चिन्हित अभियुक्तों को नोटिस जारी किया गया है.
दिल्ली के मुखर्जी नगर को नहीं कराया जा रहा है, फैलाया जा रहा है फेक न्यूज- दिल्ली पुलिस
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर दिल्ली के मुखर्जी नगर को खाली करने का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस मैसेज का खंडन किया है. पुलिस का दावा है कि वायरल हो रहे सभी वीडियो और लेटर फर्जी हैं.
दरअसल, मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी छात्रों से मुखर्जी नगर को खाली करने के लिए कह रहा है. इसके साथ ही पुलिस के नाम से एक नोटिस भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीजी मालिकों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद कराने का आदेश दिया गया है.
अब इस वीडियो और पीजी मालिकों को नोटिस को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ वेस्ट विजयंता आर्य ने कहा, “मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर बंद करने वाले मैसेज को देखते हुए हमने मामला दर्द कर लिया है. ये बिल्कुल गलत है. फर्जी है.”
मंडी हाउस में सीएए के खिलाफ बुलाए गए प्रदर्शन अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं. पुलिस का कहना है कि मंडी हाउस पर प्रोटेस्ट के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई है. वहीं पूरे मंडी हाउस में धारा 144 लगा दी गई है. भारी संख्या मे पुलिसबल तैनात है. लेकिन प्रदर्शन करने वाले लोग किसी तरह यहां पहुंचकर इसका हिस्सा बन रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत एडवोकेट प्रदीप गुप्ता ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 'भड़काऊ' भाषण देने के आरोप में कराई है. इस शिकायत में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और पत्रकार रवीश कुमार का नाम भी शामिल है. कोर्ट ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है, इस मामले पर 24 जनवरी को सुनवाई होगी.
तमिलनाडु: पुलिस की अनुमति के बिना CAA के खिलाफ चेन्नई में रैली करने के लिए DMK चीफ एमके स्टालिन सहित 8 हजार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ के बाहर पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''हमने पुलिसवालों से आदेश दिखाने को कहा. उन्होंने हमें कोई आदेश नहीं दिखाया, लेकिन उन्होंने हमें वापस जाने के लिए कहा.''
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ''पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ से बाहर रोक दिया.'' CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी मेरठ जा रहे थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी ने कोलकाता में BJP, CAA और NRC के खिलाफ नारे लगाए.
15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हुई हिंसा को लेकर बोले SSP अलीगढ़, ''सीसीटीवी फुटेज सच्चाई बयां करते हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को दी गई रिपोर्ट्स में हमने लिखा है कि AMU छात्र आक्रामक थे और उन्होंने जानबूझकर अशांति पैदा की थी. पुलिस ने आत्मरक्षा में गैर घातक हथियारों का इस्तेमाल किया था.''
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए संसद मार्ग को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है.
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ जाधवपुर विश्वविद्यालय से चले गए. प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए और राज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए और उन्हें बाहर रोक लिया गया.
CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी मेरठ रवाना हो चुके हैं.
दिल्ली: CAA के खिलाफ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मंडी हाउस इलाके में लागू की गई धारा 144, पुलिस बल की हुई तैनाती
बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''बीएसपी की मांग है कि केंद्र सरकार CAA/NRC को लेकर, खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे और उनको पूरे तौर से संतुष्ट भी करना चाहिए तो यह बेहतर होगा.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ''मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें. कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनीतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं.''
बीजेपी सांसद रेवती कुमार ने दावा किया है कि संसद में नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में वोट करने के लिए उन्हें नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) से धमकियां मिल रही हैं.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सवाल उठाए हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट कर कहा है, ''अगर CAA 2019 किसी भी धर्म से संबंधित नहीं है तो हम क्यों कह रहे हैं- केवल हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी और जैन! मुस्लिमों को भी क्यों शामिल नहीं किया गया?''
जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है, ''CAA और NRC के खिलाफ नागरिकों के आंदोलन में शामिल होने के लिए शुक्रिया राहुल गांधी. मगर जैसा कि आपको पता है कि जनता के प्रदर्शन से आगे जाकर हमें जरूरत है कि राज्य NRC को रोकने के लिए 'ना' कहें.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ''कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा है, मुझे यह सूचना देने की कोशिश करने के बजाए कृपया कांग्रेस अध्यक्ष का आधिकारिक बयान जारी करें, जिसमें ऐलान किया जाए कि कांग्रेस शासित राज्यों में NRC नहीं होगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)