Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: शाहीन बाग में न्यू ईयर पर CAA के खिलाफ ‘विरोध की पार्टी’

दिल्ली: शाहीन बाग में न्यू ईयर पर CAA के खिलाफ ‘विरोध की पार्टी’

कड़कड़ाती ठंड में रात के 12 बजे नागरिकता संशोधन कानून और NRC के ‘विरोध की पार्टी’ मनाई जा रही थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पिछले दो हफ्तों से, दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध की आवाज को उठाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. जब नए साल को वेलकम करने के लिए देशभर में लोग केक काटकर, डांस, मस्ती कर पार्टियां मना रहे थे, तब शाहीन बाग में हजारों लोग अलग तरह का न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रहे थे. कड़कड़ाती ठंड में रात के 12 बजे नागरिकता संशोधन कानून और NRC के ‘विरोध की पार्टी’ मनाई जा रही थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों पर हुई हिंसा के बाद शुरू हुए इस आंदोलन में कई महिलाएं लगातार 24 घंटे शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोग पोस्टर, झंडे, मोमबत्ती के साथ पहुंचे. इस मौके पर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव और कार्यकर्ता हर्ष मंदर भी मौजूद हुए.

ये भी पढ़ें- CAA के तहत नागरिकता देने में राज्यों की भूमिका खत्म करेगा केंद्र

शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में से एक आबिद शेख ने क्विंट से बात करते हुए कहा, "हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. जब जमीन नहीं रहेगी, काम लेकर क्या करेंगे.”

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. पिछले 15 दिनों से जारी इस ‘शाहीन बाग रिजिस्ट’ में रोज सैकड़ों महिलाएं परिवार और घरेलू कामकाज में सामंजस्य बैठाते हुए इसमें भागीदारी कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jan 2020,09:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT