Home News India जामिया में फिर एंटी CAA प्रदर्शन, आजाद समेत 26 लोगों को भेजा जेल
जामिया में फिर एंटी CAA प्रदर्शन, आजाद समेत 26 लोगों को भेजा जेल
CAA पर 21 दिसंबर को राजधानी में क्या-क्या हुआ
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
जामिया में फिर एंटी CAA प्रदर्शन, आजाद समेत 26 लोगों को भेजा जेल
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
नागरिकता कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर शनिवार को छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोगों ने CAA पर अपना विरोध दर्ज कराया.
CAA पर 21 दिसंबर को राजधानी में क्या-क्या हुआ
दिल्ली पुलिस ने आगजनी, तोड़फोड़ और पब्लिक प्रॉपर्टी नुकसान पहुंचाने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद समेत 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने चंद्रशेखर की जमानत याचिका खारिज कर दी. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं दरियागंज हिंसा मामले में 15 आरोपियों को भी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से जमानत नहीं मिली. कोर्ट ने आरोपियों के वकील को मुख्य मेट्रोपोल मजिस्ट्रेट के सामने जमानत याचिका दायर करने को कहा.
सीमापुरी हिंसा मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सभी 11 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल आज सीमापुर इलाका शांत है, यहां कोई भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
CAA के मुद्दे पर सैकड़ों महिलाएं शनिवार को जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सड़क पर विरोध करती नजर आईं, जो आमतौर पर घर में रहकर अपने परिवार की देखरेख करती हैं. दिल्ली के कई कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी यहां धरना दिया.
जामिया में शनिवार को दिन भर नारे गूंजते रहे. बुर्के में आई सैकड़ों महिलाओं ने 'तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी', 'एनआरसी वापस लो', 'सीएए वापस लो', 'हमें चाहिए आजादी' के नारे लगाए.
CAA के मुद्दे पर महिलाओं ने जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सड़क पर किया विरोध(फोटो: PTI)
दिल्ली की अलग-अलग अदालतों के करीब 300 वकील भी जामिया कैंपस पहुंचे. अलग-अलग अदालतों से आए ये वकील नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे जामिया के छात्रों के समर्थन में यहां आए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिल्ली की अलग-अलग अदालतों के करीब 300 वकील भी जामिया कैंपस पहुंचे. (फोटो: PTI)
AAP विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने देशभर में CAA और NRC पर विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुआवजे का भुगतान दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से किया जाएगा.
नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस रविवार को राजघाट पर धरना करेगी. इस धरने में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.