Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: निगरानी में रहेंगे एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स

कोरोनावायरस: निगरानी में रहेंगे एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स को निगरानी में अलग रखने का फैसला किया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स को निगरानी में अलग रखने का फैसला किया गया है
i
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स को निगरानी में अलग रखने का फैसला किया गया है
( फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स को निगरानी में अलग रखने का फैसला किया गया है. ये फैसला तब लिया गया जब 25 फरवरी को वियना से दिल्ली आए एयर इंडिया के एआई 154 विमान में एक यात्री का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि

25 फरवरी को वियना से दिल्ली आ रही फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को 14 दिन तक अपने घर में रहना होगा. अगर इस दौरान उनमें कोरोनावायरस से संक्रमण के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना होगा.

ताजा मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के निवासी एक शख्स ने इटली की यात्रा की थी जबकि कोरोनावायरस से संक्रमित दूसरा शख्स तेलंगाना का रहने वाला है और उसने हाल ही में दुबई की यात्रा की थी.

इससे पहले भारत में केरल के तीन व्यक्ति करोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन स्वस्थ होने के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. बीमारी को नियंत्रित करने के लिए भारत में 21 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर दो हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है.

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2943 हुई

चीन में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,943 पहुंच गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 हो गई है. न्यज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोनोवायरस संक्रमण के 125 नए कन्फर्म मामलों और 31 मौतें होने की बात कही है.

कोरोनावायरस के लक्षण

COVID-19 के सामान्य लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी है. कुछ मरीजों में दर्द, नाक बंद होना, नाक बहना, गला खराब और डायरिया भी देखा जा सकता है. ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं. कुछ लोग इससे संक्रमित होते हैं और लक्षण नहीं दिखते है और बीमार भी महसूस नहीं करते.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला केस,हेल्पलाइन नंबर,लक्षण,सावधानियां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2020,10:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT