advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के खिलाफ एक्टर प्रकाश राज पर लखनऊ में केस दर्ज कराया गया है. लखनऊ कोर्ट में ये केस बुधवार को एक वकील ने दायर किया है, जिसकी सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी.
बता दें कि 3 अक्टूबर को बेंगुलुरु में एक समारोह के दौरान, प्रकाश राज ने कहा था, ''गौरी लंकेश के हत्यारे अबतक नहीं पकड़े गए, लेकिन ये ज्यादा निराशाजनक है कि उनकी हत्या का सोशल मीडिया पर जश्न मनाया जा रहा है. हत्या का जश्न मनाने वाले ऐसे ही कुछ लोगों को हमारे प्रधानमंत्री ट्विटर पर फॉलो करते हैं.''
प्रकाश राज ने गौरी लंकेश मर्डर केस में पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि वो (प्रकाश) एक एक्टर हैं ऐसे में एक्टिंग को अच्छी तरह पहचान सकते हैं. इस समारोह को संबोधित करते दौरान प्रकाश राज के निशाने पर पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.
हालांकि, इसके एक ही दिन बाद प्रकाश राज ने एक वीडियो में साफ किया था कि नेशनल अवॉर्ड लौटाने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इतनी मेहनत से हासिल किए ये अवॉर्ड वो लौटा देंगे तो ये उनकी मूर्खता होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)