Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर: बढ़ रहे जीका वायरस के केस,संक्रमण वाले इलाकों का CM योगी ने किया दौरा

कानपुर: बढ़ रहे जीका वायरस के केस,संक्रमण वाले इलाकों का CM योगी ने किया दौरा

Zika virus के केस कानपुर में 100 करोड़ के पार पहुंच गए हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कानपुर में जीका वायरस </p></div>
i

कानपुर में जीका वायरस

(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस (Zika Virus) के 16 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही यह आंकड़ा 100 के पार चला गया है. जीका के ताजा मामलों में 9 पुरुष और 7 महिलाएं हैं, वहीं कन्नौज जिले से शनिवार को पॉजिटिव का एक मामला सामने आया था. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस पर कानपुर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री ने संक्रमण वाले इलाकों का जायजा लिया और प्रभावित परिवार के सदस्यों से बात की, उन्होंने कहा, "हमारी टीम लक्षण ग्रस्त लोगों को सर्च कर रही है और उनको अस्पताल में भर्ती कर मेडिसन किट उपलब्ध करा रही है"

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ नेपाल सिंह ने कहा कि 16 नए मरीज चकेरी क्षेत्र के हरजिंदर नगर, पोखरपुर, तिवारीपुर बगिया और काजी खेरा इलाके के रहने वाले हैं.


एमओ ने कहा, केजीएमयू लखनऊ से मंगलवार को मिली रिपोर्ट में सात महिलाएं जिनमें दो गर्भवती हैं और 9 पुरुषों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, संक्रमित व्यक्तियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं.

सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. शहर में लगभग 100 स्रोत में कमी के लिए टीमों को तैनात किया गया है और 15 टीमें घर से नमूने इकट्ठा करने के लिए तैनात की गई हैं. साथ ही, जीका वायरस के प्रसार की जांच के लिए अतिरिक्त 15 रैपिड रिस्पॉन्स टीमों (आरआरटी) को लगाया गया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नमूने इक्ठ्ठे करने का अभियान चलाया जा रहा है.

कई लोग जीका वायरस से संक्रमित, लेकिन लोगों में लक्षण नहीं 

अधिकांश लोग जीका से संक्रमित हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं. डोर-टू-डोर सर्वेक्षण और लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं. विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रेडियोलॉजी केंद्रों को सतर्क कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2021,12:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT