advertisement
हैकर्स ने वेबसाइट में बैक डोर से सेंध लगाकर CAT 2015 के नतीजे लीक कर दिए हैं. पिछले साल नवंबर के आखिर में हुई इस परीक्षा के नतीजों को कथित तौर पर परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को भेज दिया गया है.
Pagalguy.com जैसे पोर्टल्स पर आने वाली खबरों के बाद यह घटना खुलकर सामने आई. किसी आधिकारिक घोषणा से पहले ही नतीजे सामने आ जाने पर परक्षार्थियों में आक्रोश था. कयास लगाए जा रहे हैं कि विद्यार्थियों में से ही किसी ने IIM की CAT वैबसाइट को हैक कर नतीजों से छेड़छाड़ की है. नतीजे लीक होने की खबरें वाइरल होने से पहले IIM ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की थी.
बाद में उसे IIM की तरफ से दूसरा एसएमएस मिला जिसमें दिया गया स्कोर उसकी उम्मीद के मुताबिक था. जाहिर है कि IIM की तरफ से आधिकारिक नतीजों की घोषणा के बाद स्थिति थोड़ी शांत हो गई है.
जब IIM जैसे संस्थान की वेबसाइट हैक होती है तो यह आसानी से समझा जा सकता है कि ये बड़े संस्थान भी अब तक आउटडेटेड तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पहले भी CAT के प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं.
2013 में CAT के प्रश्नपत्र लीक हुए थे, और इसमें कई लोगों को शामिल पाया गया था. इस तरह की घटनाएं एक विद्यार्थी के भविष्य को बनाने और बिगाड़ने में एक अनचाही भूमिका निभा सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)