advertisement
पंजाब नेशनल घोटाले का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में वैभव खुरानिया ने याचिका दायर की है कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाए. वैभव खुरानिया गीतांजलि जेम्स में निवेशक भी हैं.
याचिका में कहा गया है कि कंपनी ने 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी उनके साथ की है. वैभव खुरानिया के मुताबिक उन्होंने मेहुल चोकसी से मुलाकात करके गीताजंलि जेम्स में निवेश किया था और स्टोर खोला था. एक दो महीने में ही पता लग गया कि कंपनी की हालत खस्ता है और तीन चार महीनों में ही स्टोर बंद हो गया.
खुरानिया के मुताबिक पुलिस में शिकायत का कोई फायदा नहीं हुआ और हाईकोर्ट में जाने के बाद पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज की.
बाबा रामदेव ने पीएनबी घोटाले पर नीरव मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “ललित मोदी हो या नीरव मोदी, जो भी ऐसी शर्मनाक काम करता है, वो देश को शर्मसार करने वाली बात होगी. लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं. मोदी सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी. उसके पापों का फल उसको मिलेगा.”
पंजाब नेशनल बैंक के कई अधिकारी नई दिल्ली स्थित केंद्रीय सतर्कता आयोग दफ्तर पहुंच कर मामले में आगे की कार्रवाई पर बात कर रहे हैं.
2 जी घोटाला मामले में कई आरोपियों की पैरवी कर चुके वकील विजय अग्रवाल पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी की पैरवी करेंगे.
पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा परिसर को सील कर दिया है. बैंक की यह शाखा अरबपति जौहरी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संलिप्तता वाले भारी बैंक धोखाधड़ी के केंद्र में रही है.
प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाले की जांच के लिए पटना के सेंट्रल मॉल में छापे मारे.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में बीजेपी सरकार का शीर्ष नेतृत्व शामिल है. उन्होंने कहा कि अरबपति नीरव मोदी के देश से भागने का कारण शायद यही हो. केजरीवाल ने पूछा कि कि केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए कि मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्या को कब गिरफ्तार किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान रविवार को शुरू हुई थी, जो पूरी रात चलती रही. तलाशी अभियान सोमवार तक जारी रहने की संभावना है. सीबीआई अधिकारियों ने नीरव मोदी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विपुल अंबानी से पूछताछ की.
बैंक के महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों समेत कुल 11 लोगों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बैंक अधिकारियों- रिटायर्ड गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज खाराट और नीरव मोदी की कंपनियों के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों से जांच एजेंसी की पूछताछ जारी है.
पीएनबी घोटाले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा परिसर को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया. बैंक की यह शाखा अरबपति जौहरी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संलिप्तता वाले भारी बैंक धोखाधड़ी के केंद्र में रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)