Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति पर खत्म हुई सेलेक्शन कमिटी की बैठक

नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति पर खत्म हुई सेलेक्शन कमिटी की बैठक

सीबीआई निदेशक को चुनने के लिए 24 जनवरी को भी सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, जल्द हो सीबीआई चीफ पर फैसला
i
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, जल्द हो सीबीआई चीफ पर फैसला
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक को चुनने के लिए शुक्रवार को सेलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि बैठक में क्या फैसला लिया गया.

सीबीआई निदेशक पद के लिए 33 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों में से मध्य प्रदेश के डीजीपी आरके शुक्ला को सीबीआई निदेशक पद का अहम दावेदार बताया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट की फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, सीबीआई चीफ का पद काफी सेंसिटिव है. सरकार को अब नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति कर देनी चाहिए. कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को कहा कि एजेंसी में किसी अंंतरिम डायरेक्टर को ज्यादा समय तक रखना उचित नहीं है.

सीबीआई निदेशक पद के लिए ये भी हैं बड़े दावेदार

उम्मीदवारों की लिस्ट में शुक्ला के अलावा सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर, सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अरविंद कुमार के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि 10 जनवरी को आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद सीबीआई बिना नियमित निदेशक के काम कर रही है. तब से एम नागेश्वर राव इस एजेंसी के कार्यकारी निदेशक हैं.

सीबीआई निदेशक को चुनने के लिए 24 जनवरी को भी सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी. उस दौरान उम्मीदवारों की लिस्ट में 82 नाम शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीआई में नहीं थम रहा घमासान का दौर

सीबीआई में घमासान का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एजेंसी में अब भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बंद नहीं हो रहा. हाल ही में सीबीआई के अंतरिम चीफ नागेश्वर राव पर एसपी राजा बालाजी ने बदले की भावना से टांसफर का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि नागेश्वर राव के खिलाफ उन्होंने मार्च 2017 में एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बदले में अब राव ने उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया.

दिल्ली में एंटी करप्शन ब्रांच में तैनात राजा बालाजी का ट्रांसफर गाजियाबाद सीबीआई अकादमी में कर दिया गया था. इसके ठीक बाद उन्होंने नागेश्वर राव को एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनका ट्रांसफर आलोक वर्मा ने इसलिए किया था, क्योंकि उनकी सास को कैंसर था. जिनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इसके लिए उन्हें एम्स के ठीक सामने किदवई नगर में फ्लैट भी दिया गया था.

CBI की कहानी को बॉलीवुड के एक राइटर ने ऐसे बेचा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2019,09:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT