Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलकाता पुलिस के पूर्व चीफ पर गिरफ्तारी की तलवार,CBI की घेराबंदी

कोलकाता पुलिस के पूर्व चीफ पर गिरफ्तारी की तलवार,CBI की घेराबंदी

कोलकाता के पूर्व पुलिस चीफ पर शारदा चिट फंड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोलकाता के पूर्व पुलिस चीफ पर शारदा चिट फंड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का  आरोप 
i
कोलकाता के पूर्व पुलिस चीफ पर शारदा चिट फंड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का  आरोप 
(फोटो : पीटीआई) 

advertisement

कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटते ही सीबीआई की टीमें उनके घर के पास पहुंच गई. सीबीआई की टीमें साउथ डिवीजन के डीसीपी के दफ्तर में घुस गई. इस दफ्तर से सटा हुआ उनका घर है. सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि इससे पहले राजीव कुमार को पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने का नोटिस दिया गया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शारदा चिटफंड केस में उनकी गिरफ्तारी पर लगा स्टे हटा दिया है. इसी वजह से उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.

राजीव कुमार के पास अब गिरफ्तारी के खिलाफ कोई सुरक्षा नहीं है. सीबीआई के पास अब उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है. हाईकोर्ट ने राजीव कुमार का यह दलील खारिज कर दी कि उन्हें जान बूझ कर निशाना बनाया जा रहा है.

राजीव कुमार पर सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप

राजीव कुमार पर शारदा चिट फंड घोटाले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. दरअसल वह घोटाले की जांच कर रही टीम के चीफ थे. इस पोंजी स्कैम में ममता बनर्जी समेत कई तृणमूल नेताओं पर आरोप लगते रहे हैं. सीबीआई का आरोप है कि राजीव कुमार ने कुछ आरोपियों के कॉल डिटेल रिकार्ड सीबीआई को नहीं सौंपे. बाद में जो रिकार्ड सौंपे गए उनसे छेड़छाड़ की गई. सीबीआई का दावा है कि राजीव कुमार की छेड़छाड़ उसने पकड़ ली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीआई का कहना है कि शारदा चिट फंड घोटाले में निवेशकों को करोड़ों का नुकसान होने के बाद राजीव कुमार ने रोज वैली जैसा दूसरा बड़ा पोंजी स्कैम होने दिया. राजीव कुमार पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह इस मामले में फंसे तृणमूल के बड़े नेताओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में भी सीबीआई ने इन्हीं आरोपों को पेश किया. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे किसी ऐसी जगह पूछताछ करने को कहा जहां कोई दबाव न डाला जा सके. जबकि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. सीबीआई की एक टीम जब राजीव कुमार के घर पर समन लेकर गई थी तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT